Paheliyan in Hindi : सभी उम्र की दिमागी कसरत के लिए बूझो तो जानें

Learning की कोई उम्र नहीं होती है किसी भी नई चीज को सीखने व उसे जानने के लिए हर उम्र के व्यक्ति चाहे वह बच्चे हो , बुजुर्ग हो या फिर फिर जवान काफी curious होते हैं। Paheliyan in Hindi पहेलियाँ दिमागी कसरत(Brain Exercises) के लिए एक बहुत ही अच्छा उपाय है। इससे बच्चों का मानसिक विकास और उनके सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ सकती है।पहेलियां सुलझना मजेदार भी है और इनसे बच्चे नई चीजें भी सीख सकते हैं। बस, तो फिर बच्चों को और होशियार बनाने के लिए रोजाना उनसे कुछ पहेलियां जरूर पूछें। तो चलिए मिलकर दिमाग दौड़ाते हैं और पहेलियाँ बुझाते हैं।
1. शुरुआत में वो हरा रहता है,
बाद में वो पिला हो जाए,
बच्चे हो या बूढ़े सभी उसे मजे से खाएं।
2. उसे दिन भर उठाते व रखते हैं।
बिना उसके कहीं जा नहीं सकते हैं।
3-मैं जून में रहती हूं, मगर दिसंबर में नहीं।
जल्दी बताओ क्या है जवाब सही।
4-काली है, लेकिन कोयला नहीं।
लंबी है मगर डंडी नहीं,
बांधी जाती है, पर डोर नहीं,
बताओं यह क्या है?
5-एक मां के दो बेटे, दोनों है महान।
एक ठंडा दूसरा गर्म, बताओं क्या है नाम।
6-वो क्या है जिसे बनाने में काफी समय लगता है,
पर पल भर में टूट जाता है।
7-दिन में आता है रात में गुम हो जाता है,
बताओं वो क्या कहलाता है।
8-हरे-हरे वो दिखते है चाहे पके हो या कच्चे,
अंदर है लाल मलाई जैसे ठंडे-मीठे लच्छे।
9-न किसी से प्यार न किसी से बैर,
फिर भी नहीं मेरी खैर।
मुझसे गानों की रोनक बढ़ती,
फिर भी मुझे थप्पड़ हैं पड़ते।
10 -बताओं ऐसी कौन-सी चीज है,
जिसे बांटने पर वह बढ़ती है।
11-पेड़ की डाली पर बैठी वह गीत गाती है,
तुम्हें वो अपने बोली में संदेश सुनाती है।
12 -उस फूल का न कोई रंग है और न है कोई खुशबू,
बताओ कौन-सा फूल है वो?
13-उसे जब लगाते हैं, तब वह हरी होती है
और जब निकालते हैं तब लाल।
14- बिना तेल का जलता है,
बिना पैर का चलता है,
अंधेरे को चीरकर
हर तरफ उजाला करता है।
15 -वो कौन-सा दिन है,
जो कभी नहीं आता है।
उत्तर:
Paheliyan in Hindi:
1. शुरुआत में वो हरा रहता है,
बाद में वो पिला हो जाए,
बच्चे हो या बूढ़े सभी उसे मजे से खाएं।
2. उसे दिन भर उठाते व रखते हैं।
बिना उसके कहीं जा नहीं सकते हैं।
3-मैं जून में रहती हूं, मगर दिसंबर में नहीं।
जल्दी बताओ क्या है जवाब सही।
4-काली है, लेकिन कोयला नहीं।
लंबी है मगर डंडी नहीं,
बांधी जाती है, पर डोर नहीं,
बताओं यह क्या है?
5-एक मां के दो बेटे, दोनों है महान।
एक ठंडा दूसरा गर्म, बताओं क्या है नाम।
6-वो क्या है जिसे बनाने में काफी समय लगता है,
पर पल भर में टूट जाता है।
7-दिन में आता है रात में गुम हो जाता है,
बताओं वो क्या कहलाता है।
8-हरे-हरे वो दिखते है चाहे पके हो या कच्चे,
अंदर है लाल मलाई जैसे ठंडे-मीठे लच्छे।
9-न किसी से प्यार न किसी से बैर,
फिर भी नहीं मेरी खैर।
मुझसे गानों की रोनक बढ़ती,
फिर भी मुझे थप्पड़ हैं पड़ते।
10 -बताओं ऐसी कौन-सी चीज है,
जिसे बांटने पर वह बढ़ती है।
11-पेड़ की डाली पर बैठी वह गीत गाती है,
तुम्हें वो अपने बोली में संदेश सुनाती है।
12 -उस फूल का न कोई रंग है और न है कोई खुशबू,
बताओ कौन-सा फूल है वो?
13-उसे जब लगाते हैं, तब वह हरी होती है
और जब निकालते हैं तब लाल।
14- बिना तेल का जलता है,
बिना पैर का चलता है,
अंधेरे को चीरकर
हर तरफ उजाला करता है।
15 -वो कौन-सा दिन है,
जो कभी नहीं आता है।
उत्तर:
- आम
- पैर
- गर्मी
- चोटी
- चंद्रमा और सूरज
- भरोसा
- सूरज
- तरबूज
- ढोलक
- ज्ञान
- चिड़िया
- अप्रैल फूल
- मेंहदी
- सूरज
- कल
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
FSSAI Recruitment 2025: Assistant Manager & Othe ...
Apr 10, 2025
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना ...
Sep 28, 2023