banner ad

Paheliyan : बूझो तो जानें riddles in hindi with answer

By Pooja | Paheliyan | Feb 14, 2022

Riddles in hindi with answer


There is no age for learning, people of all ages, whether they are children, elderly or young, are very curious to learn and know any new thing. Puzzles are a very good way to exercise the brain. This can also increase the mental development of children and their ability to think and understand. So let's run brains together and solve puzzles.

Riddles जीवन मे सुकून ,दिमागी कसरत और समय व्यतीत करने का एक बहुत ही अच्छा साधन है paheliyan सुलझाने से बेहतर ब्रेन एक्टीविटी और कुछ नहीं सीखने की कोई उम्र नहीं होती है किसी भी नई चीज को सीखने व उसे जानने के लिए हर उम्र के व्यक्ति चाहे वह बच्चे हो , बुजुर्ग हो या फिर फिर जवान  काफी उत्सुक होते हैं।Riddles दिमागी कसरत के लिए एक बहुत ही अच्छा उपाय है।  इससे बच्चों का मानसिक विकास  और उनके सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ सकती है। तो चलिए मिलकर  दिमाग दौड़ाते हैं और पहेलियाँ बुझाते हैं।

1-ऊंट की बैठक ,  हिरण सी तेज चाल
  वो कौन सा जानवर ,जिसके पूंछ न बाल

2 मुझमें भार सदा ही रहता , जगह घेरना मुझको आता
  हर वस्तु से गहरा रिश्ता हर जगह मैं पाया जाता।

3- पत्ते के अंदर है बंद  स्वादिष्ट जैसे कलाकंद
   बाजार हो या मेला खाया जाता है अकेला

4-एक पैर है काली धोती ,जाड़े में वह हरदम सोती     
   गर्मी में है छाया देती  सावन में वह हरदम रोती।

5- आपस की उलझन सुलझाकर
      अगल अलग जो बांटता।   दांत नहीं वह काटता।

6 -एक लाठी की सुनो कहानी, 
       भरा इसमें मीठा पानी

7   गोल हूं पर गेंद नहीं , पूंछ है पर पशु नहीं
     पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे ,फिर भी मेरे आंसू न निकलते।

8 चार कोनों का नगर बना , चार कुंए बिन पानी
   चोर 18 उसमें बैठ लिए, एक रानी, आया एक दरोगा
    सबको पीट-पीट कर कुंए में डाला  बताओ मैं कौन?

  9  एक थाली है उल्टी पड़ी,  फिर भी है मोतियों से भरी।  फिरती है थाल चारों ओर   न मोती गिरे और न हो कोई शोर।?

10- वो क्या है, जो हमेशा साथ रहता है पर पकड़ में नहीं आता,   जहां जाओ पीछा है करता।

11- बताओ, कौन-सा जानवर है,  जो सोते समय भी जूते पहनकर रखता है।

12- नहा कर शरीर पोंछने के बाद भी वह क्या है,  जो गिला रह जाता है।

13-  उसके चार पांव है,  लेकिन वह चल नहीं सकता।

 14- वैसे वह खराब होता है। फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है, बताओ क्या है?

15 -पैर हटा दो तो ‘नग’ बन जाएगा, सिर हटा दो तो ‘गर  और कमर हटा दो तो ‘नर’ हो जाएगा।

 

उत्तर:

  1.  मेंढक

  2.    गैस

  3.    केला

  4.   छतरी

  5.    कंघी

  6.    गन्ना

  7.   गुब्बारा,

  8.  कैरम बोर्ड

  9.  असमान और तारे 

  10. परछाई 

  11.  घोड़ा 

  12.  तौलिया

  13.  मेज

  14. गुस्सा

  15.  नगर

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!