Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
By Vikash Suyal | General knowledge | Aug 14, 2016
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 13 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( पीएमकेवीवाई ) को मंजूरी दी I इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2020 तक एक करोड़ से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करना है I
पीएमकेवीवाई के मुख्य बिंदु
- पीएमकेवीवाई के अंतर्गत 60 लाख युवाओ को नए रूप से कौशल प्रदान किया जायेगा I
- पूर्व शिक्षा की पहचान ( आरपीएल ) के अधीन अर्जित 40 लाख लोगो के अनऔपचारिक कौशल का प्रमाणन
- योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण और मूल्यांकन लागत को प्रशिक्षण प्रदाता और मूल्यांकन निकायों को सामान्य मापदंड के अनुरूप प्रत्यक्ष हस्तांतरण
- प्रशिक्षुओं को वित्तीय सहायता के रूप में यात्रा भत्ता , आवास और भोजन की व्यवस्था
- प्रशिक्षुओं / लाभार्थिओं को नियोजन सहायता प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ( डीबीटी ) के मध्यम से उपलब्ध कराना
- योजना में पारदर्शिता और लक्ष्य निर्धारण के लिए प्रशिक्षण भागीदारो को प्रशिक्षण लागत संवितरण को आधार कार्ड और बायोमैट्रिक्स से जोड़ा जाना
- पीएमकेवीवाई के अधीन प्रदत्त कौशल प्रशिक्षण का आधार राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे ( एनएसक्यूऍफ़ ) के अनुरूप
पीएमकेवीवाई और राज्य
विभिन्न राज्यों की विशिष्ट कौशल आवश्यकताओ के समाधान की जरुरत के सम्बन्ध में मुख्यमंत्रियों के उप-समूह की सिफारिशे अलग-अलग राज्यों में इस योजना के क्रियान्वयन का आधार बनाया गया है I इन सिफ़ारिशो के अनुरूप ही राज्य सरकारों को पीएमकेवीवाई के अंतर्गत परियोजना आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से सम्मिलित किया जायेगा I इसके तहत वित्तीय और वस्तुगत दोनों तरह के कुल प्रशिक्षण का 25% लक्ष्य का आवंटन किया जाना है I इस योजना के अगले चरण के कुल प्रशिक्षण लक्ष्यों का 25% लक्ष्य हासिल करने के लिए राज्य सरकारों को प्रत्यक्षत: वित्तीय राशि उपलब्ध कराई जाएगी I
योजना के लाभ और महत्त्व
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराना है I प्रशिक्षण के पशचात नियोजन का कार्य रोजगार मेलो और कौशल शिविरों के माध्यम के उपलब्ध कराया जाएगा I इसके माध्यम से प्रशिक्षुओ के नियोजन पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि रोजगार को सुनिश्चित कर आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके I प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में न केवल घरेलू आवश्यकताओ को दृष्टिगत रखा गया है , बल्कि इसमें खाड़ी के देशों यूरोप व अन्य विदेशी स्थलों में रोजगार के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप कौशल विकास पर ध्यान दिया जाएगा I इसके अतिरिक्त परम्परागत नौकरियो / कार्यो के लिए अनौपचारिक प्रशिक्षण एक परियोजना आधारित दृष्टिकोण का भी प्रस्ताव है I
कैसे जुड़े प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से ?
- सरकार ने इस पहल को आगे बढाने व भारत के हर एक व्यक्ति तक पहुचने के लिए कई दूरसंचार कंपनी को अपने साथ जोड़ा है I
- ये सभी दूरसंचार कंपनी SMS के माध्यम से इस योजना को लोगो तक प्रेषित करेगी I
- SMS के साथ एक ट्रोल फ्री ( बिना शुल्क ) का नम्बर दिया होगा जिस पर आपको मिस कॉल देनी होगी I
- इसके तुरंत बाद आपको एक नंबर से कॉल आएगा जिसके बाद आपको निर्देशानुसार अपनी जानकारी देनी होगी और यह जानकारी सेव कर ली जाएगी आगे की प्रोसेस के लिए I
- अग्रिम प्रोसेस में आप को आपके सबसे नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर से जोड़ा जाएगा जहाँ से आपको इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त होगी I
इस योजना से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें :-
Official website - www.pmkvyofficial.org
Call Centre No. - 088000-55555
Other important Pradhan Mantri Yojna
- { PMMY } pradhan mantri mudra bank yojna gk in hindi