Rajasthan G.k :राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम
By Pooja | General knowledge | Jun 22, 2020
राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम (Prominent people of Rajasthan and their surnames)
आज educationmasters आपके लिए लाया है राजस्थान राज्य राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम के विषय मे जानकारी । राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनामो के विषय मे अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं मे पूछ लिया जाता है । आशा है कि इस लेख के माध्यम से आप अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं मे इससे सम्बंधित पूछे जाने पर वाले प्रश्नो का जवाब दे पाएंगे।
राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम (Prominent people of Rajasthan and their surnames)
- राजस्थान की राधा किसे कहा जाता है ? मीराबाई (Meerabai)
- राजस्थान की जलपरी किसे कहा जाता है ? रीमा दत्ता (Reema Dutta)
- भारत की मोनालिसा किसे कहा जाता है ? बनी ठनी(Bunny Thunny)
- डिंगल का हैरॉस किसे कहा जाता है ? पृथ्वीराज राठौड़ (PrithviRaj Rathore)
- राजस्थान का कबीर किसे कहा जाता है ? दादूदयाल (DaduDayal)
- पत्रकारिता का भीष्म पितामह किसे कहा जाता है ? पं. झाब्बरमल शर्मा(Pt.Jabbarmal Sharma)
- हल्दीघाटी का शेर किसे कहा जाता है ? महाराणा प्रताप (Maharana Pratap)
- राजपूताने का अबुल फजल किसे कहा जाता है ? मुहणौत नैणसी (Muhnout Nainsi)
- मेवाड़ का उद्धारक किसे कहा जाता है ? राणा हम्मीर( Rana Hammir)
- वागड़ का गांधी किसे कहा जाता है ? भोगीलाल पंड्या (Bhogilal Pandaya)
- आधुनिक राजस्थान का निर्माता किसे कहा जाता है ? मोहन लाल सुखाड़िया(Mohan Lal Sukhadiya)
- मेवाड़ का भीष्म पितामह किसे कहा जाता है ? राणा चूड़ा(Rana Chuda)
- राजस्थान का लौहपुरुष किसे कहा जाता है ? दामोदर व्यास (Damodar Vyas)
- कलीयुग का कर्ण किसे कहा जाता है ? राव लूणकरण (Rao Loonkaran)
- गाँधीजी का पाँचवाँ पुत्र किसे कहा जाता है ? जमना लाल बजाज (Jamnalaal Bajaj)
- मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है ? राव चंद्रसेन (Rao Chandrasen)
- गरीब नवाज किसे कहा जाता है ? ख्वाजा मोइनुद्धीन चिश्ती (Kwaja Moinuddin Chishti)
- दा साहब किसे कहा जाता है ? हरिभाऊ उपाध्याय (Haribhau Upadhyay)
- मरू कोकिला किसे कहा जाता है ? गवरी देवी (Gawri Devi)
- राजस्थान का आदिवासियों का मसीहा किसे कहा जाता है ? मोतीलाल तेजावत (Motilal Tejawat)
- राजस्थान का नृसिंह किसे कहा जाता है ? संत दुर्लभ जी(Sant Durlabh Ji)
- आधुनिक भारत का भागीरथ किसे कहा जाता है ? महाराजा गंगा सिंह (Maharaja Ganga Singh)
- राजस्थान में किसान आंदोलन के जनक किसे कहा जाता है ? विजय सिंह पथिक (Vijay Singh Pathik)
- राजस्थान का गाँधी किसे कहा जाता है ? गोकुल भाई भट्ट (Gokul Bhai Bhatt)
- राजस्थान का लोक नायक किसे कहा जाता है ? जयनारायण व्यास (Jai Narayan Vyas)
- शेर-ए-राजस्थान किसे कहा जाता है ? जयनारायण व्यास (Jai Narayan Vyas)