banner ad

Science Important Objective GK Question for UKPCS Exam

By Vyas IAS Academy | Science | Jul 14, 2017
Science Important Objective GK Questions with Answers posted by Hope IAS Dehradun


  1. मानव का कौन सा अंग यूरिया (Urea) को शरीर (Body) से अलग करते हैं – गुर्दे (Liver)

  2. मानव त्वचा का रंग किस कारण बनता है – मेनालिन के कारण

  3. किस पदार्थ (matter) को कच्चे फलों को पकाने में स्तेमाल किया जाता है - एसिटिलीन

  4. शरीर के लिए विटामिन डी (Vitamin D) का निर्माण कौन करती है - हमारी त्वचा

  5. " सूरज के प्रकाश " में कौन सा विटामिन (Vitamin) पाया जाता है - D,K

  6. समुद्र की गहराई नापने में किस तरह का यंत्र प्रयोग किया जाता हैं - अल्टी मीटर द्वारा

  7. किस वैज्ञानिक ने डी.एन. ए. (DNA) संरचना का माडल दिया था - वाटशन व क्रिक ने

  8. प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व (Element) कौन सा है - यूरिया

  9. संसार का सबसे बडा पुष्प कौन सा है - रेफ्लेसीया

  10. किस विटामिन (Vitamin) में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है - B12

  11. किस विटामिन (Vitamin) से " एनिमिया "( Anemia) ठीक हो जाता है - B12

  12. किस विटामिन(Vitamin) के कमी से " रतौधी रोग " (Chronic Diseases) होता है - विटामिनA

  13. कौन सा रोग " विटामिन B " (Vitamin) की कमी से  होता है - बेरी बेरी

  14. शरीर का कौन सा अंग " टायफायड " (Typhoid) से प्रभावित होता है -आंत

  15. किसने " रेबिज के टीके " (Rabies vaccine) की खोज की  - लुई पाश्चर ने

  16. " हैजा व टीबी " (Cholera and tuberculosis) के जीवाणुओं(Bacteria) की खोज की थी - राबर्ट कोच(1982)

  17. कौन सा तत्व " रक्त " (Blood) में पाया जाता है - लौह तत्व

  18. " एक्स किरणे "(X radiation) किस तरह की किरणे हैं - विधुत चुम्बकीय किरणें

  19. सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण - प्रकाश का अपवर्तन

  20. " इन्द्रधनुष "(Rainbow) बनने का क्या कारण है  - अपवर्तन

  21. ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है - बढ़ जाती है

  22. यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा - काला

  23. किस कारण से “ कृत्रिम वर्षा ” (Artificial Rain) होती है -  सिल्वर आयोडायड के कारण

  24. किस रोग में " साल्क टीका " (Salt vaccine) लगाया जाता है - पोलियो

  25. पीलिया रोग (Jaundice Disease) से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है - यकृत

  26. किस यंत्र से “ वायुमडलीय दाब ” (Atmospheric Pressure) को नपा जाता हैं  - बैरो मी से

  27. मनुष्य के शरीर में “ पियुष ग्रन्थि “ कहाँ होती है - मस्तिष्क के आधार में

  28. किस योगिक पदार्थ के उपस्थिति से पत्तियों का रंग हरा होता हैं - क्लोरोफिल के कारण

  29. किस पदार्थ के उपस्थिति से आतिसबाजी (Fireworks) में हरा रंग होता है - बेरियम के कारण

  30. “ क्लोरोफ्लोरो कार्बन “ (Chlorofluorocarbons) अधिकतर कहाँ प्रयोग किया जाता है - रेफ्रिजरेटर

  31. प्राकृतिक “ रेडियोएक्टिवता “ (Radioactivity) की खोज किसके द्धारा की गई थी - हेनरी बेकुरल

  32. “ हीलियम परमाणु “ (Helium Atom) में इलेक्ट्रॉनों के निर्गमन से वह किस आयन में बदल जाता है - धनात्मक हीलियम

  33. प्रकाश के “ पूर्ण आन्तरिक परावर्तन” (Full internal reflection) की परिघटना किस अवस्था में नहीं होती - प्रकाश के पानी से काँच में जाने के समय

  34. “ न्यूक्लियर रियक्टरों “ (Nuclear reactors) में “ न्यूट्रॉन ” (Neutron) की की गति को मन्द करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है - विमन्दक

  35. किस वैज्ञानिक ने “ मरकरी थर्मामीटर “ (Mercury thermometer) का आविष्कार किया था – फारेनहाइट

  36. किस “ एल्युमिनियम लवण “ (Aluminum salts) का प्रयोग आमतौर पर रक्तस्राव को रोकने के लिए किया जाता है - पोटाश एलम

  37. " प्रतिरक्षण तकनीक " (Immunization technique) का विकास किसने किया था - लुईस पाश्चर

  38. श्वसन (Respiration) का “ नियन्त्रण मस्तिष्क ”  के किस भाग से होता है - मेडुला ऑब्लांगेंटा

  39. हरे कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है - एथिलीन

  40. कैंसर के उपचार में किस “ चिकित्सा पद्धति “ (Medical Practice) का प्रयोग किया जाता है - कीमोथेरेपी

  41. वायु में “ नाइट्रोजन गैस “ (Nitrogen gas) के लिए प्रतिस्थापित “ निष्क्रिय गैस “ कौन सी है ,जिसका प्रयोग गहरे समुद्र में गोताखोरों द्धारा किया जाता है - हीलियम

  42. “ साबुनीकरण ” (Saponification) प्रक्रिया से प्राप्त एल्कोहॉल कौन सा होता है - ग्लिसरॉल     

  43. प्रथम “ एन्टीबायोटिक “ (Antibiotic) की खोज किसने की थी - अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग

  44. “ सिरका व अचार “ मे किस तरह का अम्ल (Acid) होता है - एसिटिक अम्ल

  45. “ निबू एवं नारंगी “ में किस तरह का अम्ल (Acid) होता है - साइट्रिक अम्ल

  46. किस कारण से दूध खट्टा होता है - उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण

  47. चुनावों में मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही कौन सी होती है - सिल्वर नाइट्रेट

  48. पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर कहाँ को घूमती है - पश्चिम से पूर्व की ओर

  49. “ प्याज व लहसुन “ में किस तरह की गंध होती है - उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण

  50. किस वैज्ञानिक (Scientist) ने x-किरणों की खोज की थी -रोन्ट्जन ने

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!