Science Important Objective GK Question for UKPCS Exam
By Vyas IAS Academy | Science | Jul 14, 2017
Science Important Objective GK Questions with Answers posted by Hope IAS Dehradun
- मानव का कौन सा अंग यूरिया (Urea) को शरीर (Body) से अलग करते हैं – गुर्दे (Liver)
- मानव त्वचा का रंग किस कारण बनता है – मेनालिन के कारण
- किस पदार्थ (matter) को कच्चे फलों को पकाने में स्तेमाल किया जाता है - एसिटिलीन
- शरीर के लिए विटामिन डी (Vitamin D) का निर्माण कौन करती है - हमारी त्वचा
- " सूरज के प्रकाश " में कौन सा विटामिन (Vitamin) पाया जाता है - D,K
- समुद्र की गहराई नापने में किस तरह का यंत्र प्रयोग किया जाता हैं - अल्टी मीटर द्वारा
- किस वैज्ञानिक ने डी.एन. ए. (DNA) संरचना का माडल दिया था - वाटशन व क्रिक ने
- प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व (Element) कौन सा है - यूरिया
- संसार का सबसे बडा पुष्प कौन सा है - रेफ्लेसीया
- किस विटामिन (Vitamin) में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है - B12
- किस विटामिन (Vitamin) से " एनिमिया "( Anemia) ठीक हो जाता है - B12
- किस विटामिन(Vitamin) के कमी से " रतौधी रोग " (Chronic Diseases) होता है - विटामिनA
- कौन सा रोग " विटामिन B " (Vitamin) की कमी से होता है - बेरी बेरी
- शरीर का कौन सा अंग " टायफायड " (Typhoid) से प्रभावित होता है -आंत
- किसने " रेबिज के टीके " (Rabies vaccine) की खोज की - लुई पाश्चर ने
- " हैजा व टीबी " (Cholera and tuberculosis) के जीवाणुओं(Bacteria) की खोज की थी - राबर्ट कोच(1982)
- कौन सा तत्व " रक्त " (Blood) में पाया जाता है - लौह तत्व
- " एक्स किरणे "(X radiation) किस तरह की किरणे हैं - विधुत चुम्बकीय किरणें
- सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का कारण - प्रकाश का अपवर्तन
- " इन्द्रधनुष "(Rainbow) बनने का क्या कारण है - अपवर्तन
- ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पडता है - बढ़ जाती है
- यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा - काला
- किस कारण से “ कृत्रिम वर्षा ” (Artificial Rain) होती है - सिल्वर आयोडायड के कारण
- किस रोग में " साल्क टीका " (Salt vaccine) लगाया जाता है - पोलियो
- पीलिया रोग (Jaundice Disease) से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है - यकृत
- किस यंत्र से “ वायुमडलीय दाब ” (Atmospheric Pressure) को नपा जाता हैं - बैरो मी से
- मनुष्य के शरीर में “ पियुष ग्रन्थि “ कहाँ होती है - मस्तिष्क के आधार में
- किस योगिक पदार्थ के उपस्थिति से पत्तियों का रंग हरा होता हैं - क्लोरोफिल के कारण
- किस पदार्थ के उपस्थिति से आतिसबाजी (Fireworks) में हरा रंग होता है - बेरियम के कारण
- “ क्लोरोफ्लोरो कार्बन “ (Chlorofluorocarbons) अधिकतर कहाँ प्रयोग किया जाता है - रेफ्रिजरेटर
- प्राकृतिक “ रेडियोएक्टिवता “ (Radioactivity) की खोज किसके द्धारा की गई थी - हेनरी बेकुरल
- “ हीलियम परमाणु “ (Helium Atom) में इलेक्ट्रॉनों के निर्गमन से वह किस आयन में बदल जाता है - धनात्मक हीलियम
- प्रकाश के “ पूर्ण आन्तरिक परावर्तन” (Full internal reflection) की परिघटना किस अवस्था में नहीं होती - प्रकाश के पानी से काँच में जाने के समय
- “ न्यूक्लियर रियक्टरों “ (Nuclear reactors) में “ न्यूट्रॉन ” (Neutron) की की गति को मन्द करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है - विमन्दक
- किस वैज्ञानिक ने “ मरकरी थर्मामीटर “ (Mercury thermometer) का आविष्कार किया था – फारेनहाइट
- किस “ एल्युमिनियम लवण “ (Aluminum salts) का प्रयोग आमतौर पर रक्तस्राव को रोकने के लिए किया जाता है - पोटाश एलम
- " प्रतिरक्षण तकनीक " (Immunization technique) का विकास किसने किया था - लुईस पाश्चर
- श्वसन (Respiration) का “ नियन्त्रण मस्तिष्क ” के किस भाग से होता है - मेडुला ऑब्लांगेंटा
- हरे कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है - एथिलीन
- कैंसर के उपचार में किस “ चिकित्सा पद्धति “ (Medical Practice) का प्रयोग किया जाता है - कीमोथेरेपी
- वायु में “ नाइट्रोजन गैस “ (Nitrogen gas) के लिए प्रतिस्थापित “ निष्क्रिय गैस “ कौन सी है ,जिसका प्रयोग गहरे समुद्र में गोताखोरों द्धारा किया जाता है - हीलियम
- “ साबुनीकरण ” (Saponification) प्रक्रिया से प्राप्त एल्कोहॉल कौन सा होता है - ग्लिसरॉल
- प्रथम “ एन्टीबायोटिक “ (Antibiotic) की खोज किसने की थी - अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
- “ सिरका व अचार “ मे किस तरह का अम्ल (Acid) होता है - एसिटिक अम्ल
- “ निबू एवं नारंगी “ में किस तरह का अम्ल (Acid) होता है - साइट्रिक अम्ल
- किस कारण से दूध खट्टा होता है - उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
- चुनावों में मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही कौन सी होती है - सिल्वर नाइट्रेट
- पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर कहाँ को घूमती है - पश्चिम से पूर्व की ओर
- “ प्याज व लहसुन “ में किस तरह की गंध होती है - उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
- किस वैज्ञानिक (Scientist) ने x-किरणों की खोज की थी -रोन्ट्जन ने