Top 30 sports GK question answers in Hindi for IBPS exam 2018
By Vikash Suyal | General knowledge | May 15, 2018
Sports GK in Hindi
- 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में डेविड डिक्सन पुरस्कार किस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की प्रदान किया गया?
Answer: ट्रेसिया स्मिथ को
- 2. किस शहर में सबसे अधिक बार एशियाई खेलों का आयोजन हुआ है?
Answer: बैंकाक में
- किस वर्ष में राष्ट्रमंडल खेलों का प्रतीक (लोगो) का शुभारम्भ हुआ था?
Answer: 1966 ई. में
- लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन कहाँ पर स्थित है?
Answer: ग्वालियर में
- बुला चौधरी और आरती साहा का नाम किस खेल स्पर्धा से संबंधित है ?
Answer: तैराकी से
- सुपर ग्रांड मास्टर पद प्राप्त करने वाली भारत की कौन-सी शतरंज खिलाड़ी,विश्व की दूसरी महिला बनी?
Answer: तानिया सचदेव
- घास के मैदान में खेली जाने वाली कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता है?
Answer: विम्बलडन
- किस भारतीय कम्पनी द्वारा टेनिस को बढ़ावा देने के लिए मिशन 2018 प्रारंभ किया गया है?
Answer: अपोलो टायर्स द्वारा
- “रोजर फेडरर” किस देश के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं?
Answer: स्विट्जरलैंड
- “कार्लोस मोया” किस देश के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं?
Answer: स्पेन के
- वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में पुरुषों में किसने सर्वाधिक पदक जीते ?
Answer: गगन नारांग ने
- वह कौन-सा खेल है, जिसमें प्रथम न आने पर भी खिलाड़ी सर्वप्रथम हो सकता है?
Answer: डिकेथलॉन
- 'कोरोना पार्क' यू.एस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन स्थल , किस शहर में स्थित है?
Answer: न्यूयॉर्क में
- महिला टेनिस में सबसे कम उम्र में नम्बर एक पर पहुँचने का कीर्तिमान किस महिला ने बनाया? Answer: मार्टिना हिंगिस ने
- 16. हिटिंग बिलो द बेल्ट' वाक्यांश किस खेल से प्रयुक्त होता है?
Answer: बॉक्सिंग में
- विश्व की प्रथम महिला कौन थी जिन्होंने ओलम्पिक फुटबॉल में रेफरी का दायित्व निभाया था ? Answer: सोनिया डेनानकोर्ड
- सर्वप्रथम किस भारतीय पहलवान ने कुश्ती में ओलम्पिक पदक जीता?
Answer: के. डी. जाधव ने
- साइना नेहवाल बीजिंग ओलम्पिक में किस खेल के क्वार्टर फाइनल में पहुँची?
Answer: बैडमिंटन के
- किस खेलकूद व्यक्तित्व को 'पायली एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता है?
Answer: पी. टी. उषा
- 'शारजाह' क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल किस देश में है?
Answer: संयुक्त अरब अमीरात में
- रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की 'ड्रीम टीम' का विवरण दिया गया है?
Answer: ब्रैडमैन्स बेस्ट में
- किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?
Answer: वीरेन्द्र सहवाग ने?
- कौन-सा क्रिकेट खिलाड़ी 'पाकिस्तान : ए पर्सनल हिस्ट्री' का लेखक है?
Answer: इमरान खान
- सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ी जो राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं? Answer: सचिन तेंदुलकर
- टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड किसने बनाया है?
Answer: ब्रायन लारा
- हॉकी खेल प्रारंभ होने के समय हॉकी बॉल को मारना क्या कहलाता है?
Answer: बुली
- कोलकाता में स्तिथ सुप्रसिद्ध रॉयल गोल्फ क्लब, की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
Answer: 1829 ई.
- फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनल दि फुटबॉल एसोसिएसन) की स्थापना कब हुई?
Answer: 21 मई, 1904 ई. में
- प्रसिद्ध 'गोल्डन बॉल पुरस्कार' किस खेल में प्रदान किया जाता है?
Answer: फुटबॉल से
- अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन की स्थापना किस वर्ष की गई?
Answer: 1912 ई. में