SSC CHSL Recruitment 2020-2021
कर्मचारी चयन आयोग (10+2) परीक्षा का नोटिफिकेशन (SSC CHSL Notification) विभिन्न लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डाक सहायक पदों के लिए प्रकाशित हुआ है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की SSC CHSL Exam के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
Educational Qualification
इच्छुक अभ्यर्थी इंटरमीडियट पास होना चाहिए। कृपया सटीक जानकारी हेतु इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (Common Higher Secondary Level Exam 2020Notification) जरूर देखें।
पदों का नाम (Name of Posts)
पदों की संख्या – विभिन्न पद
1. लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक
2. डाक सहायक (पीए) / छंटनी सहायक (एसए)
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
4. डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड-A
Important Dates For SSC Exam
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15-12-2020
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (टियर- I): 12-04-2021 से 27-04-2021 तक
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
उम्मीदवार (Candidate) की अधिकतम आयु 01-01-2021 को 18 से 27 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
सिलेक्शन (Selection Process)
इस Govt Job में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर- I), वर्णनात्मक पेपर (टियर- II) और कौशल परीक्षा/ टाइपिंग टेस्ट (टियर- III) में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Staff Selection Commission Official Notification जरूर चेक करें।
सैलरी कितनी मिलेगी (Salary in SSC CHSL)
वेतनमान 19,900 – 92,300/- INR रहेगा, कृपया सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस Govt Job का Official Notification जरूर चेक करें
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल SSC CHSL Notification जरूर चेक करें।
आवेदन फीस (Application Fees)
Gen/OBC/EWS: 100/- & SC/ST/PWD/Women: Nil अधिक जानकारी के लिए Official Notification जरूर चेक करें।
Note – SSC CHSL Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप Published Notofication देख सकते है
Links of SSC CHSL Recruitment
# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें
# आवेदन यहाँ करें (Apply Now)
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)