supreme court of India related question with answer in hindi ask in exams
By Vikash Suyal | General knowledge | Jul 16, 2015
● संविधान का संरक्षक व व्याख्याकार कौन है— सर्वोच्च न्यायालय
● संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है— भाग-V
● किस अधिनियम के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
● क्या सेवानिवृत्ति के पश्चात् सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किसी जगह वकालत कर सकते हैं— नहीं
● किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय को परामर्शदाती बनाया गया है— अनुच्छेद-143
● न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है— स्वतंत्र
● सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है— संचित निधि से
● सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है— महाभियोग द्वारा
● भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन थे— हरिलाल जे. कानिया
● संविधान में मूल रूप से मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीशों की व्यवस्था सर्वोच्च न्यायालय में की गई थी— 7
● उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने का अधिकार किसको है— संसद को
● वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या कितनी है— 31
● सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
● उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है— 65 वर्ष की आयु तक
● सर्वोच्च न्यायालय का गठन एवं उसकी शक्तियाँ व न्यायाधीशों को हटाने की विधि किस देश के संविधान से ली गई है— अमेरिका
● किस अनुच्छेद के अंतर्गत् संविधान सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है— अनुच्छेद-129
● सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत संरचना की घोषणा किस मामले में की थी— केशवानंद भारतीवाद में
● जनहित याचिका कहाँ दायर की जा सकती है— सर्वोच्च न्यायालय में
● यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अनुपस्थित हों तो भारत के राष्ट्रपति पद को कौन संभालता है— वाई. वी. चंद्रचूड़
● सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कौन हो सकता है— जिसने कम से कम 10 वर्ष उच्च न्यायालय में वकालत की हो या वह 5 वर्ष किसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहा हो
● मौलिक अधिकारों की रक्षा कौन करता है— सर्वोच्च न्यायालय