TamilNadu G.k :तमिलनाडु एक दृष्टि मे #Tamilnadu at a glance
By Pooja | General knowledge | Jul 23, 2020

Tamil Nadu :तमिलनाडु एक दृष्टि मे
आज हमeducationmasters आपके लिए लाए है तमिलनाडु का सामान्य ज्ञान एक दृष्टि मे। तमिलनाडु के विषय मे प्रतियोगी परीक्षाओं मे अधिकाँशतय पूछ लिया जाता है। आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको तमिलनाडु की प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त हो सकेगी।
तमिलनाडु एक दृष्टि मे
1 तमिलनाडु का स्थापना दिवस (Foundation Day)कब मनाया जाता है ? 26 जनवरी 1950
2 तमिलनाडु की राजधानी(Capital) का क्या नाम है ? चेन्नई
3 तमिलनाडु की राजकीय भाषा(State Language) कौन सी है ? तमिल
4 तमिलनाडु के पहले मुख्यमंत्री(First Cm) का नाम बताओ ? श्री पी.एस.कुमारस्वामी राजा जी
5 तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री (Chief Minister)कौन हैं ? श्री ई के पलानीसामी जी
6 तमिलनाडु के पहले राज्पाल (First Governor)का नाम क्या है ? श्री आक्रीबाल्ड एड्वर्ड नाइ जी
7 तमिलनाडु के वर्तमान राज्यपाल(Governor) कौन है ? श्री बनवारी लाल पुरोहित
8 तमिलनाडु का राजकीय पशु (State Animal)का नाम बताओ ? नीलगिरी तह
9 तमिलनाडु का राजकीय फूल (State Flower)का नाम क्या है ? कन्धल
10 तमिलनाडु का राजकीय पेड(State Tree) कौन सा है ? ताड
11 तमिलनाडु का राजकीय पक्षी (State Bird)कौन सा है ? पन्ना कबूतर
12 तमिलनाडु (Tamil Nadu)का क्षेत्रफल कितना है ? 130058 वर्ग किलोमीटर
13 तमिलनाडु का सबसे बडा नगर कौन सा है ? चेन्नई
14 तमिलनाडु के प्रमुख लोक नृत्य (Folked dance)कौन कौन से है ? भरतनाट्यम, कुमी, कोलट्टम, कावडी
15 तमिलनाडु की प्रमुख नदीयॉ (Rivers)कौन कौन सी है ? कावेरी, वेल्लार, अमरावती, वैगई, पालार, चिथार
16 तमिलनाडु की सीमाऐं किन सीमाओं(Borders) से जुड़ती है ? आंध्रप्रदेश, केरल, हिन्द महासागर, पुडुचेरी, बंगाल की खाडी
17 तमिलनाडु का प्रमुख कृषि (Farming)उत्पादन कौन कौन से है ?चावल, ज्वार, बजरा, मक्का, मूंगफली, गन्ना, चाय, काजू
18 तमिलनाडु के प्रमुख पर्यटक स्थल(Tourist Place) कौन कौन से हैं ? ऊटी, इलागिरी, कांचीपुरम, श्री रंगम, रामेश्वरम, कन्याकुमारी
19 तमिलनाडु के प्रमुख उद्योग(Industries) कौन कौन से हैं ? सूती कपडा, चमडा, सीमेंट, कागज, माचिस, ऑटोमोबाइल
20 तमिलनाडु में जिलों(Districts) की संख्या कितनी है ? 32
21 तमिलनाडु में लोक सभा (Lok Sabha)की सीटें कितनी है ?39
22 तमिलनाडु में राज्यसभा(Rajya Sabha) की सीटें कितनी है ? 18
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
FSSAI Recruitment 2025: Assistant Manager & Othe ...
Apr 10, 2025
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना ...
Sep 28, 2023