banner ad

Top 10 Physics General Knowledge Questions and Answers || GK in Hindi

By Kamakshi Sharma | Science | Dec 26, 2018
Top 10 Physics General Knowledge Questions and Answers.Physics GK Questions - Basic Physics Questions and Answers.This is the general knowledge questions and answers section on "Physics" with download General Knowledge Physics quiz questions with answers as PDF files.K Question and Answers on General Science - GK in Hindi.GK multiple choice questions and answers on General Science.

Physics General Knowledge Questions and Answers



प्रश्न 1. गति(Speed) क्या है? Speed के विभिन्न प्रकारों पर टिप्पणी करें।

उत्तर  यदि वस्तु की स्थिति में time के साथ Change हो रहा है, तो वस्तु Motion state में कहलाती है। गति तीन प्रकार की होती है।

(i) सरल रेखीय स्थानान्तरीय गति।

(ii) वृत्तीय घूर्णन गति।

(iii) दोलनीय कंपनिक गति।

प्रश्न2. sand पर चलना Hardक्यों है?

उत्तर  रेत पर चलना Hard है क्योंकि जब पैरों से sand पर Strength लगाया जाता है, तो रेत पीछे की ओर Displacedहोता है, जिससे वह Reaction स्वरूप उतना बल प्रदान नहीं कर पाती है। यह Newton का गति विषयक तृतीय नियम है

प्रश्न3 mountain गर्मियों में भी किस कारन Cold रहते हैं?

उत्तर Mountains की सतह का Flat होना तथा अधिकतर भाग Shadow  से ढंके रहना है। दूसरा, Mountains पर सूर्य की Rays सीधी ना पड़कर तिरछी पड़ती हैं।वे अधिक Area पर फैल जाती हैं। इस प्रकार Flat की अपेक्षा पहाड़ के प्रति Unit area पर कम ऊष्मीय ऊर्जा आपतित होती है। अतः पहाड़ गर्मियों में भी ठंडे रहते हैं।

प्रश्न4. Sonar क्या है?

उत्तर यह शब्द Sound Navigation & Ranging से मिलकर बना है। सोनार ऐसी Device है, जिसमें जल में स्थित पिण्डों की दूरी, जल के अन्दर मछलियों के समुदाय, शत्रुओं की Submarineआदि का पता लगाने मको लिए पराश्रव्य तरंगों का उपयोग होता है।

प्रश्न 5. सागरीय तापीय Energy क्या है?

उत्तर सागरकी Surface के जल तथा गहराई के जल के ताप में अंतर से जो ऊर्जा उत्पन्न होती है सागरीय ताप ऊर्जा कहलाती हंै।

प्रश्न6. specific heatक्या हैं?

उत्तर किसी पदार्थ के Integer mass का ताप 10C बढ़ाने के लिए जितनी  ऊष्मा की जरुरत होती है पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा कहते हैं।

प्रश्न7. Electrical potential से क्या हैं?

उत्तर एकांक आवेश को Infinite से electric field के एक बिन्दु तक लाने में किए गए कार्य को Electrical potential कहते है। इसका Spectrum वोल्ट (V) होता है।

प्रश्न8. Electrical power क्या है?

उत्तर electric field  में एकांक समय अवधि के लिए किए गया कार्य  Electrical power कहलाता हैं। इसका SI मात्रक वाॅट (W)  है।

प्रश्न9. अर्द्ध आयु को समझाइए?

उत्तर किसी Radioactive substances की आधी मात्रा को विघटित होने में लगने वाला time पदार्थ की अर्द्ध आयु कहलाती है। जैसे- Uranium-2336 की अर्द्ध आयु 4.51×109 वर्ष होती है

प्रश्न10. Mass damage क्या होती है?

उत्तर Nucleus में Nutrons and protonans के द्रव्यमानों का योग नाभिक के वास्तविक द्रव्यमान से अधिक होता है। यह द्रव्यमान का अंतर द्रव्यमान क्षति कहलाता हैं।

प्रश्न11. Pendulum clock को मैदान से पहाड़ पर ले जाने पर धीमी हो जाती है?

उत्तर  ऊंचाई बढ़ने से gravitational acceleration के मान में कमी होती है, जिससे Pendulum clock  के Pendulum  का आवर्तकाल बढ़ता है और घड़ी धीमी हो जाती है।

प्रश्न12. Dappler effect के उपयोग है?

उत्तर (i)गतिमान पिण्डों (हवाई जहाज, पनडुब्बी आदि)

राडार, सोनार आदि की चाल ज्ञात करने में।

(ii) तारों एवं गैलेक्सी की चाल ज्ञात करने में।

(iii) सूर्य की घूर्णन चाल ज्ञात करने में।

(iv) चिकित्सा विज्ञान में-सोनोग्राफी, इकोकाॅर्डियोग्राम आदि।

 

other related links:




  1. Top 50 Science General Knowledge Questions for VDO Exam

  2. General Knowledge in Hindi – Science Questions For Railways Exam 2018

  3. General Science Questions and Answers – General Knowledge in Hindi



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!