banner ad

Top 50 Bihar G.K Question Answers in Hindi for Govt Exam 2019-20

By Pooja | General knowledge | Sep 21, 2019
 

Bihar general knowledge Questions and Answers in Hindi for Entrance Exam,Competitive Exam, Interviews includes history,culture,geography of Bihar in Hindi


Bihar general knowledge,questions and answers in hindi, Bihar G.K in Hindi

प्रश्न1-माफिया गिरोहों को खत्म करने के लिए बिहार(Bihar) में निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेशन(Operation) शुरू किया गया था?

उत्तर ऑपेरशन कोबरा(Operation Kobra)

प्रश्न 2-ऑपेरशन उजाला (Operation  Ujala)किस जिले में शुरू किया गया था?

उत्तर मुजफ्फरपुर (Mujaffarnagar)

प्रश्न 3-ऑपेरशन धनवंतरि (Operation Dhanvantari)बिहार में क्यों शुरू किया गया था?

उत्तर बाजार में अवैध और नकली दवाओं को रोकने के लिए

प्रश्न 4-बिहार में अपराध खत्म करने के लिए ऑपेरशन ब्लैक पैंथर(Operation Black Panther) किस जिले में शुरू किया गया था?

उत्तर पश्चिमी चंपारण

प्रश्न 5-बिहार में ऑपेरशन चाणक्य (Operation Chanakya)क्यों शुरू किया गया था?

उत्तर बाजार में दैनिक आवश्यक वस्तुओं में मिलावता समाप्त करने के लिए

प्रश्न 6-बिहार के आपरेशन टास्क फोर्स (Operation Task Force)का क्या उद्देश्य था?

उत्तर नक्सली गतिविधियों का अंत करना

प्रश्न 7-अक्टूबर 1989 भागलपुर (Bhagalpur)सांप्रदायिक संघर्षों की जांच के लिए जांच पैनल की अध्यक्षता किसने की थी?

उत्तर जस्टिस एन एन सिंह

प्रश्न 8-बिहार में जहानाबाद जेल नरसंहार(Massacre) कब हुआ?

उत्तर नवम्बर 2005(November 2005)

प्रश्न 9-बिहार का कौन सा संगठन वामपंथी है?

उत्तर माओइस्ट कम्युनिस्ट क्लब(Maoist Communist Club)

 

प्रश्न 10-बिहार में सबसे कम साक्षरता (Literacy)किस धर्म के लोगों की है?

उत्तर मुस्लिम(Muslims)

प्रश्न 11-बिहार में सर्वाधिक साक्षरता(Highest Literecy) किस धर्म की है?

उत्तर जैन(Jain)

प्रश्न 12-बिहार में सबसे कम लिंगानुपात (Low Sex Ratio)किस धर्म में है?

उत्तर बौद्ध (Baudh)

प्रश्न 13-बिहार में सर्वाधिक लिंगानुपात (High Sex Ratio)किस धर्म में है?

उत्तर ईसाई (Christians)

प्रश्न 14-2011 की जनगणना के अनुसार बिहार (Bihar)में मुस्लिमो की जनंसख्या कितने प्रतिशत है?

उत्तर 16.87%

प्रश्न 15-बिहार में सबसे कम किस धर्म(Religion) के अनुयायी हैं?

उत्तर जैन (Jain)

प्रश्न 16-बिहार में आंतरिक जलमार्ग (Internal Waterway)विकास प्राधिकरण किसने स्थापित किया?

उत्तर बिहार सरकार (Bihar Sarkaar)

प्रश्न 17-बिहार से कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग (National Waterway)गुजरता है?

उत्तर  NW-1

प्रश्न 18-बिहार(Bihar) में किस जगह पर फ्लाइंग और ग्लाइडिंग क्लब है?

उत्तर पटना (Patna)

प्रश्न 19-गया हवाई अड्डे को इंटरनेशनल स्टेटस(International Status) कब मिला?

उत्तर 2002

प्रश्न 20-बिहार(Bihar) से नेपाल जाने के लिए सर्वाधिक किस हवाई अड्डे का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर रक्सौल हवाई अड्डा

प्रश्न 21-बिहार में कितने हवाईअड्डे(Airports) हैं?

उत्तर   8 (Eight)

प्रश्न 22-अब्दुल बारी पुल(Abdulbari Pul) बिहार में कहां है?

उत्तर सोनपुर(Sonpur)

प्रश्न 23-बिहार में गाँधीसेतु (Gandhi Setu)कहां है?

उत्तर दरभंगा (Darbhanga)

प्रश्न 24-बिहार में फल विकास और अनुसंधान संस्थान कहाँ है?

उत्तर सबौर (Subaru)

प्रश्न 25-बिहार में विभाजन के बाद कितने ग्रामीण बैंक(Grameen Bank) हैं?

उत्तर 16 (Sixteen)

प्रश्न 26-बिहार में किस बैंक(Bank) की सर्वाधिक शाखाएं हैं?

उत्तर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)

प्रश्न 27-रामधारी सिंह दिनकर(Ramdhari Singh Dinkar) का जन्म कहाँ हुआ था?

उत्तर सिमरिया (मुंगेर) (Simria )

प्रश्न 28-बिहार का ओदंतपुरी विश्वविद्यालय (Odantpuri University)किस विषय के लिए प्रसिद्ध था?

उत्तर तंत्र (Tantra)

प्रश्न 29-बोधगय में बुध्द मंदिर (Budh Mandir)किसने बनवाए?

उत्तर समुद्रगुप्त (Samudragupt)

प्रश्न 30-संपूर्ण क्रांति’(Sampurna Kranti) को सफल बनाने के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने ‘छत्र युवा संघ वाहिनी’ नामक गैर-राजनीतिक संगठन का गठन कब किया?

उत्तर 1 जनवरी 1975

प्रश्न 31-लोकनायक जयप्रकाश नारायण(Jai Prakash Narayan) ने संपूर्ण क्रांति का आह्वान कब किया?

उत्तर 5 जून 1973

प्रश्न 32-जयप्रकाश नारायण को अप्रैल 1974 में पटना(Patna) में क्या उपाधि दी गई?

उत्तर लोकनायक (Loknayak)

प्रश्न 33-मार्च 1974 में बिहार के किस अखबार(Newspaper) के कार्यालय में आग लगी थी?

उत्तर सर्चलाइट/प्रदीप (Searchlight)

प्रश्न 34-किस महान स्वतंत्रता सेनानी की याद में आरा जिले में सोन नदी पर कोइलवार पूल(Kolaiwar Pul) का नाम बदलकर ‘बारी पूल’ रखा गया है?

उत्तर अब्दुल बारी (Abdul Bari)

प्रश्न 35-बिहार सरकार हर साल 23 अप्रैल को ‘विजय दिवस’(Vijay Diwas) के रूप में किस महान शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाती है?

उत्तर कुंवर सिंह (Kunwar Singh)

प्रश्न -36 जगजीवन राम(Jagjivan Ram) का जन्म बिहार में कहां हुआ?

उत्तर चंद्रवा (भोजपुर)(Bhojpur)

प्रश्न 37-बिहार के किस नेता को जेपी (JP)कहा जाता है?

उत्तर लोकनायक जयप्रकाश नारायण(LokNarayan Jayprakash Narayan)

प्रश्न 38-जगजीवन राम(Jagjivan Ram) को किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर बाबू (Babu)

प्रश्न 39-बिहार में पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज कहां स्थित है?

उत्तर पटना (Patna)

प्रश्न 40-बिहार में डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट(Rajendra Prasad Memorial Institute) कहां स्थित है?

उत्तर अगमकुआं (Patna)

प्रश्न 41-बिहार का पहला(First Education Minister) शिक्षा मंत्री कौन था?

उत्तर सर गणेश दत्त (Ganesh Dutt)

प्रश्न 42-बिहार के किस प्रसिद्ध व्यक्ति को अजातशत्रु(Ajatshatru) कहा जाता है?

उत्तर डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad)

प्रश्न 43-बिहार के किस नेता को संविधान सभा के अंतरिम राष्ट्रपति(President) बनाया गया था?

उत्तर सच्चिदानंद सिन्हा (Sachidanand Sinha)

प्रश्न 44-बिहार(Bihar) का कौन सा नेता मंडल आयोग का अध्यक्ष था?

उत्तर बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (Bindeshwari Prasad)

प्रश्न 45-महिला खेल महोत्सव (Khel Mahotsav)का आयोजन बिहार में किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

प्रश्न 46-कंजस कप किससे संबंधित है?

उत्तर हॉकी (Hockey)

प्रश्न 47-बिहार में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम कहां स्थित है?

उत्तर आरा (Aara)

प्रश्न 48-बिहार में हॉकी(Hockey) मैच कब शुरू हुए?

उत्तर 1904

प्रश्न 49-बिहार के फुटबॉल खिलाड़ी कौन हैं जिन्होंने 1971 में भारतीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व किया था और उसी वर्ष अर्जुन पुरस्कार(Arjun Puraskaar) दिया गया था?

उत्तर चंद्रशेखर प्रसाद (Chandrashekhar Prasad)

प्रश्न 50-1937 में बिहार(Bihar) में कौन सा खेल संघ बनाया गया?

उत्तर बिहार(Bihar) राज्य शतरंज संघ
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!