Geography GK Questions Answers for All Competitive Exam-GK in Hindi
By Kamakshi Sharma | General knowledge | Dec 21, 2018
Top 50 General knowledge questions and answers-for all competitive exams-MBA entrance,Bank exams, RRB – Railway.There are some Top 50 General Knowledge questions which are frequently asked in many types of competitive exams.As all of us known that we are in the world of competition. It is a prior SSC Question Bank General Knowledge General Knowledge general gk questions and answers general gk questions general gk.
Geography GK Questions Answers for All Competitive Exam
- Country का आधे से अधिक उत्पादित चावल जिन Four state से प्राप्त होता है, वे हैं – पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश
- India में चावल की खेती उन Areas में होती है, जहां वार्षिक वर्षा – 100 सेमी. से अधिक है।
- वह राज्य जिसमें Hybrid धान की खेती के अंतर्गत most area है – उत्तर प्रदेश
- वह फसलें जो जायद में मुख्यत: Irrigated areas में उगाई जाती हैं – मू्ंग एवं उड़द
- India में Cotton का अधिकतम मात्रा में उत्पादन करने वाला area है – उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी भारत
- भारत का सबसे Cotton उत्पादक state है – गुजरात
- Madhya Pradesh का वह Distric tजो कपास की खेती के कारण 'White gold' का क्षेत्र कहा जाता है – उज्जैन-शाजापुर
- Maharashtra में वह फसल जो 'White gold’ के नाम से जानी जाती है – कपास
- सत्य कथन है – भारत कपास के पौधे का आदि निवास है। Country में India पहला देश है, जहां कपास की संकर किस्म विकसित हुई, जिसके परिणाम स्वरूप वर्धित उत्पादन होता है।
- Cotton के रेशे प्राप्त होते हैं – बीज से
- Maharashtra के काली मिट्टी के क्षेत्र में Cotton को गन्ने की फसल से Competition का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है – सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
- India का वह state जिसमें गन्ने की खेती के अंतर्गत सबसे अधिक भूमि है – उत्तर प्रदेश
- India की फसलों में से वह फसल जिसके अंतर्गत उसके Net gross area के सिंचित क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत है – गन्ना
- India में तीन गन्ना उत्पादक राज्यों का घटते हुए (Decreasing Order) क्रम में सही अनुक्रम है – उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक
- India में सर्वाधिक गन्ना पैदा करने वाला state है – उत्तरप्रदेश
- सत्य कथन है – sugar उत्पादन प्रक्रम में Shea एक उपोत्पाद है। Sugar factories में चीनी मिलों में से निकली खोई भाप बनाने के लिए बॉयलरों में ईंधन के रूप में प्रयोग की जाती है।
- गन्ना उत्पादन के एक Practical approach का, जिसे 'Sustainable Sugarcane Augmentation' के रूप में जाना जाता है, महत्व है – कृषि की
- Conventional method की तुलना में इसमें बीज की लागत बहुत कम होती है। इसमें Chyavan (drip) सिंचाई का प्रभावकारी प्रयोग हो सकता है। कृषि की Conventional method की तुलना में इसमें Chyavan (drip) की ज्यादा गुंजाइश है।
- गन्ने में Sugars की मात्रा घट जाती है, यदि – पकने की अवधि में पाला गिर जाए।
- Sugar industry से संबंधित कथन सही है – विश्व में चीनी उत्पादन में भारत का हिस्सा 15 प्रतिशत से अधिक है। भारत में चीनी उद्योग दूसरा सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग है। भारत चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
- Shakarn naga चीनी का एक Major producing centers है – आंध्रप्रदेश
- India का 'Sugar of sugar' कहलाता है – उत्तर प्रदेश
- 1903 में भारतवर्ष की First sugar mill स्थापित की गई – प्रतापपुर (देवरिया) में
- उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में Sugar industry के स्थानिक Transfer का कारण है – गन्ने का प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन, गन्ने में शर्करा का अधिक होना, पेराई का अधिक लम्बा मौसम।
- गन्ने में Reproduction का कार्य किया जा रहा है – कोयम्बटूर में
- गन्ने का seed उत्पादित किया जाता है – एम.बी.आई. कोयम्बटूर में
- गन्ने की Spice crop पकने के लिए समय लेती है – 18 माह
- Oilseed फसल है – सूर्यमुखी, तिल, अलसी, सोयाबीन, अरंडी आदि।
- dry land के लिए सर्वाधिक उचित फसल है – मूंगफली
- 'Pegging' एक लाभकारी प्रक्रिया है – मूंगफली में
- India में Soybean का अग्रणी उत्पादक state है – मध्य प्रदेश
- India में Soybean की खेती का सर्वाधिक area है – मध्य प्रदेश
- India में मूंगफली का सबसे बड़ा उज्पादक state है – गुजरात