uttarakhand 50 important gk question always ask in exam
By Ravi | General knowledge | Mar 21, 2017
उत्तराखण्ड के समूह ग अक्सर पूछे गए 50 प्रश्न helpful for upcoming 2017 exam
- उत्तराखण्ड का गाँधी (uttarakhand Gandhi किसे कहा जाता है – Indramani badoni इंद्रमणि बडोनी
- उत्तराखण्ड के किस जिले में घटोकत्कच मन्दिर' स्थित हैं – चम्पावत
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में "डुण्डा और मोरी" तहसील किस जनपद की हैं -उत्तरकाशी
- उत्तराखण्ड में "भूमि मापन" की इकाई क्या है - (a) नाली (b) मुट्ठी (c) बीघा
- उत्तराखण्ड में (Rishikesh or Mana National Highway ) "ऋषिकेश-माणा "राष्ट्रीय राजमार्ग है - NH - 58
- उत्तराखण्ड में "राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रशिक्षण" अकादमी(National Administrative Training Academy) कहा स्थित है - मसूरी
- उत्तराखण्ड में तकनीकी विश्वविद्यालय (Technical University) कहाँ स्थित है - देहरादून
- उत्तराखण्ड में गोविन्द बल्लभ पन्त ने किस सभा की स्थापना काशीपुर में की थी - प्रेम सभा
- उत्तराखण्ड में ब्रदी दत्त पाण्डे को किस नाम से जाना जाता है। - कुमाऊँ केसरी
- उत्तराखण्ड में मोलाराम चित्र संग्रहालय'(Molaram Picture Museum) कहाँ स्थित है - श्रीनगर (पौड़ी)
- उत्तराखण्ड में "राजाजी राष्ट्रीय पार्क"(Rajaji National Park) कितने जिलों में फैला हुआ है। - तीन जिलों में
- उत्तराखण्ड में 'इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन संस्थान”(Indra Gandhi National forest institute) कहाँ स्थित है - देहरादून
- उत्तराखण्ड में "क्रान्तिवीर संगठन"( Revolutionary Organization) किसने तैयार किया था - कालू मेहरा
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में लिंगताल कहाँ स्थित है - चमोली
- उत्तराखण्ड में जौलजीवी मेला ( uttarakhand Jolzivi Fair) कहाँ आयोजित होता है -पिथौरागढ़
- उत्तराखण्ड में “नागराज” (uttarakhand Nagraj Fair) मेला कहाँ आयोजित होता है – उत्तरकाशी
- प्राचीन ग्रंथो में “केदारनाथ” (Kedarnath)को किस नाम से जाना जाता था - भृंगतुंग
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand))का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है - 1.69% प्रतिशत
- उत्तराखण्ड में प्रथम”स्वतंत्रता सैनानी” (uttarakhand first Freedom fighters) होने का गौरव किस व्यक्ति को प्राप्त है - कालू सिंह महरा
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक लिंगानुपात (uttarakhand Highest Sex Ratio) वाला जिला कौन सा है - अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे (North Railway ) का अंतिम स्टेशन कौन सा है - देहरादून
- उत्तराखण्ड में न्यूनतम घनत्व (Minimum Density)वाला जिला कौन सा है - उत्तरकाशी 41
- उत्तराखण्ड का सर्वाधिक साक्षरता(Highest Literacy) वाला जिला कौन सा है - देहरादून (85.24%)
- उत्तराखण्ड में मेती आंदोलन( Maiti Movement) का उद्देश्य किससे था - वृक्षारोपण को बढ़ावा देने से
- उत्तराखण्ड में टिहरी विरासत(Tehri Legacy) का विलय (Fusion)किस वर्ष हुआ - 1949
- उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कौन थी - कुणिन्द शासक
- उत्तराखण्ड का प्रथम ऐतिहासिक राजवंश(Historical Dynasty) किसे माना जाता - कार्तिकेयपुर राजवंश को
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का राजकीय खेल (State Sports) कौनसा है - फुटबाल
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand )में कुली बेगार आंदोलन कहा हुआ था - बागेश्वर
- उत्तराखण्ड में अंग्रेजो और गोरखों के मध्य संगोली की सन्धि किस वर्ष हुई हुई थी - 1816
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand)का राजकीय पुष्प (State Flower)कौनसा है - ब्राह्मकमल
- उत्तराखण्ड में अलकनन्दा और भागीरथी नदी (Alaknanda or Bhagirathi River)का संगम(Confluence) कहा होता है। - देवप्रयाग
- उत्तराखण्ड में कर्णप्रयाग (Karnprayag) किन नदियों के संगम पर स्थल पर स्थित है - पिंडर और अलकनंदा
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand)में गोरा देवी (Gora devi) का सम्बन्ध किस आंदोलन(Movement) से था - चिपको आंदोलन
- उत्तराखण्ड में “ चिपको आंदोलन ” (Chipko Movement) किसके विरोध में था - वनों के कटाव
- उत्तराखण्ड “लोक सेवा आयोग “(Uttarakhand Public Service Commission) कहा स्थित है - हरिद्धार
- उत्तराखण्ड जिम कार्बेट नेश्नल पार्क( Jim Corbett National Park ) की स्थापना किस वर्ष हुई थी - 1936
- उत्तराखण्ड में इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोर्ट सेंसिंग (Indian Institute of Remote Sensing) स्थित है। - देहरादून
- उत्तराखण्ड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day )किस दिन मनाया जाता है - 9 नवम्बर 2000
- उत्तराखण्ड की “राजकीय भाषा ” (Uttarakhand Official Language) कौन सी है - संस्कृत
- उत्तराखण्ड में आई आई एम (Indian institute management) (IIM) की स्थापना कहाँ से हुई थी - काशीपुर
- उत्तराखण्ड में पिण्डर व अलकनंदा नदी (Pinder & Alaknanda River) किस स्थान में मिलती है - कर्णप्रयाग
- चन्द्र सिंह गढ़वाली ( Chandra Singh Garhwali) का वास्तविक नाम क्या था - चन्द्र सिंह नेगी
- उत्तराखण्ड में हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड (Hindustan Machin & Tools Limited) लिमिटेड कम्पनी कहा स्थित है - रानीबाग (हल्द्धानी)
- उत्तराखण्ड में कालीमठ मंदिर (uttarakhand kalimath Temple) किस जनपद में स्थित है - रुद्रप्रयाग
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में "नानक सागर "( Nanak Sagar) कहा स्थित है - उधमसिंह नगर
- उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल (Hemkund Sahib) हेमकुण्ड साहिब जनपद में स्थित है – Chamoli चमोली
- "पहाड़ की रानी "(Queen of Mountain) किस हिल स्टेशन को कहते है – मसूरी
- उत्तराखण्ड में फूलों की घाटी (Flower valley) कहाँ स्थित है – चमोली
- उत्तराखण्ड “नाग ताल” कहाँ स्थित है - रानीखेत