Latest Uttarakhand Current Affairs 2017 | Uttarakhand Group C Exam 2017
By Ravi | General knowledge | Oct 29, 2017
Read Uttarakhand current affairs 2017 most important question for Rajkiya parivekshak re-examination, Uttarakhand Patwari, Uttarkhand lekhpal, Additional Private Secretary (APS), Uttarakhand Patwari Vdo Upcoming exam 2017-18 shared by Vyas IAS Academy Dehradun
Uttarakhand current affairs Important GK question 2017:
- भारत के किस राज्य को " पेरिस द्वितीय विश्व स्तरीय कौशल विकास उत्कृष्टता पुरस्कार " (Paris II World Skill Development Excellence Award) से सम्मानित किया - उत्तराखण्ड
- हाल ही उत्तराखण्ड (Uttarakhand) " खुले में शौच से मुक्त " (Open defecation state) कौन सा राज्य बना - चौथा राज्य (Fourth state)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में सुशासन (Good governance) पर " दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन " (Two day regional conference) श्रेष्ठ अभ्यासों की प्रतिकृति की शुरुआत किस शहर में हुई - नैनीताल
- उत्तराखंड (Uttarakhand) में किन स्थानों में केन्द्रीय सरकार की " खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय " (Ministry of Food Processing) ने कोल्ड स्टोरेज चेन परियोजना (Cold Storage chain project) के अन्तर्गत " पांच कोल्ड स्टोरेज चेन " (Five cold storage chains) लगायी जाएगी - उधमसिंहनगर (3 ), नैनीताल (1 ), हरिद्धार (1 )
- केंद्र सरकार की योजना " स्वदेश दर्शन " के अन्तर्गत " उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य में पर्यटन " (Tourism in Uttarakhand State) को बढ़ावा देने के लिए किन जनपदों में 5 सर्किट विकसित करेगी - पौड़ी, नैनीताल,देहरादून,चम्पावत
- उत्तराखंड (Uttarakhand) में 19 वीं " राष्ट्रमंडल वन सम्मेलन " (Common wealth One Conference) 2017 में कहाँ आयोजित किया गया – वन अनुसंधान संस्थान देहरादून (Forest Research Institute Dehradun) 13 अप्रैल 2017
- उत्तराखंड (Uttarakhand) में मई 2017 में " पंतजलि अनुसंधान संस्थान " (Patanjali Research Institute) का उद्घाटन किसके द्धारा किया गया - नरेंद्र मोदी - ( हरिद्धार में)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के देहरादून जनपद में जनवरी 2017 में " कमांडर सम्मेलन गठबंधन " (Commander Convention Coalition) का उद्घाटन में किसने किया - नरेंद्र मोदी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किस शहर में मार्च 2017 में " अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव " (Commander Convention Coalition) का आयोजन हुआ - ऋषिकेश
- उत्तराखंड (Uttarakhand) में मार्च, 2017 दो सप्ताह के लिए किस स्थान पर “ भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास “ (India - Nepal military exercises) शुरू हुआ - पिथौरागढ़ (7 मार्च 2017 )
- उत्तराखंड (Uttarakhand) में " चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना " (Chardham Highway Development Project) का प्रारम्भ किसने किया - नरेन्द्र मोदी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के डी के जोशी (K Joshi ) को किस केन्द्रीय शासित प्रदेश का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया - अण्डमान निकोबार
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की किस महिला खिलाडी ने " ग्रीस ओपन बैंडमिंटन चैंपियनशिप " (Greece Open Badminton Championships) 2017 प्रतियोगिता जीती - कुहू गर्ग
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस “ विश्वविद्यालय “ (university) को स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त (First place in cleanliness) किया - जी बी पन्त विश्वविद्यालय
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस दो फिल्मों को " नेशनल साइंस फिल्म फेयर फेस्टिवल " (National Science Film Fair Festival) के लिए पुरस्कृत किया गया - वाटर टैंपल आफ हिमालयाज और कम होती दूरियां (Water Temple of Himalayas and Short Distances)
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में " अन्तर्राष्ट्रीय क्यांक चैंपियनशिप " (International kink championship) का आयोजन हुआ - देवप्रयाग
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जनपद में प्रदेश का " प्रथम साइबर क्राइम प्रशिक्षण केन्द्र " (First cyber crime training center) खोला गया - देहरादून
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस खिलाडी ने 31 वीं " मलेशियन इंटरनेशनल ओपन मास्टर्स एथेलिटिक्स चैंपियनशिप " (Malaysian International Open Masters AthleticsThe championship) में 2 स्वर्णपदक जीते - दीपक नेगी
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किस जिले में " होटी टूरिज्म केन्द्र " (Hoti Tourism Center) स्थापित किया जाएगा - देहरादून
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का " फिल्म विकास परिषद् " (Film development council) का दूसरा उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – जय श्रीकृष्ण नौटियाल
- उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के वेद उनियाल जिनका हाल ही 2017 में निधन हुआ उनका सम्बन्ध था – राज्य आंदोलनकारी
- केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के किन गांवों को मॉडल टाउन के तोर पर विकसित करने की घोषणा की है - नौकुचियाताल , भगतनपुर ,धनोल्टी ,अठूरवाला और भानियावाला
- उत्तराखण्ड सरकार (Uttarakhand Government) ने " मेरे बुजुर्ग, मेरे तीर्थ योजना " (My elders, my pilgrimage scheme ) का नाम बदल कर क्या किया है - पंडितदीनदयाल उपाध्याय मातृ तीर्थाटन योजना (Pandit Dinayal Upadhyay Maternal Pilgrim Scheme)
- चेन्नई में संपन्न " राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडों " (National level taekwondo) प्रतियोगिता उत्तराखण्ड के किस खिलाडी ने जीती - आस्था जोशी
- उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय (Uttarakhand High Court) ने वर्ष 2017 में किस नदी को “ जीवित इकाई “ ( Living Entity) के रूप में मान्यता दी - गंगा नदी
other important uttarakhand gk links:
- Uttarakhand GK Questions Answers for Group C Exam 2017-18
- Uttarakhand Forest Guard objective GK question answer in Hindi
- Hope Ias – Uttarakhand Important GK Objective Questions
- Ethics, Aptitude and Integrity for Uttarakhand PCS Mains exam
- uttarakhand gk-general knowledge in hindi
- gk in hindi Uttarakhand patwari and lekhpal exam 2016
- Uttarakhand Cabinet Minister (Mantri) 2017 General Knowledge
- Uttarakhand PCS (UKPCS) mains exam and interview question
- geography gk questions in hindi for uttarakhand exam
- 100 gk questions in hindi uttarakhand