उत्तराखंड हर घर नल हर घर जल योजना |
By preeti thapa | CM Yojnaye | Sep 28, 2023
उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की जनता के लिए उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना की शुरुआत की गई|यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 6 जुलाई 2020 को शुरु की गयी थी , इस योजना के तहत राज्य में हर घर तक पीने के पानी का कनेक्शन पहुंचाने का उद्देश्य था |इस योजना के लिए मात्र 1rs शुल्क में प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन लगाया गया| यह योजना राज्य सरकार द्वारा सभी गरीब परिवार जो की आर्थिक रूप से कमजोर है और पानी का कनेक्शन लगवाने में समर्थ नहीं है उनको ध्यान में रखकर शुरु की गयी|
उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना (Uttrakhand 1rs water connection scheme overview)
योजना का नाम
|
उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना
|
कब शुरू हुई |
6 जुलाई 2020 |
किसने शुरू की
|
उत्तराखंड सरकार द्वारा
|
लाभार्थी |
उत्तराखंड के लोग |
उद्देश्य |
प्रदेश में सभी वर्गों के लोगो को मात्र 1rs में पीने का पानी उपलब्ध करना |
आधिकारिक वेबसाइट उत्तराखंड पेयजल विभाग
|
|
पात्रता :
1 .इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को उत्तराखंड का मूल निवासी होना जरूरी है
2. योजना का लाभ उठाने के लिये लाभार्थी को ग्रामिणी छेत्र से होना चाहिए
3. इस योजना का आवेदन करने वाले लाभार्थी की सालाना आय कम होनी चाहिए|
उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना दस्तावेज :
इस योजना का लाभ उठाने क लिए वयक्ति के पास कुछ मुख्य दस्तावेज होना जरूरी है |
1 - मूल निवास प्रमाण पत्र
2 - आधार कार्ड
3 - मोबाइल नंबर
उद्देश्य :
उत्तराखंड राज्य सरकार का 1rs पानी कनेक्शन लगवाने का मुख्य उद्देश्य यह था की गरीब परिवारों को साफ़ पानी मिल सके क्यूंकि कई गरीब परिवार पहले पैसा देकर कनेक्शन लगवाने में असमर्थ होते थे क्यूंकि इससे पहले उत्तराखंड जल संसथान का शुल्क 2350/ था जबकि इस योजना के लागू होने के बाद प्रदेश में मात्र 1rs में कनेक्शन लगवाया गया जिससे की के कई गरीब परिवारों को राहत मिली|
उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना के लाभ:
-
इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी घरो में स्वच्छ जल पहुंचाया जायेगा|
-
इस योजना के द्वारा हर घर पीने का साफ़ पानी आने से गंदे पानी पीने से होने वाली बिमारिओ में कमी आएगी|
-
इस योजना के माध्यम से मात्र सिर्फ 1rs में प्रदेश के सभी घरो में कनेक्शन लगवाया जायेगा|
-
इस योजना के सञ्चालन के लिए उत्तराखंड जल संस्थान , उत्तराखंड पेयजल निगम और स्वजल को इसकी कार्यदायी संस्था बनाया गया है|
उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन हेतु आवेदन प्रक्रिया:
उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन लगवाने के लिए आप निचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है
-
सबसे पहले आपको आने नज़दीक के उत्तराखंड पेयजल कार्यालय जाना होगा|
-
कार्यालय में जाकर आपको सबसे पहले उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा और उस्समे पूछी गयी सभी जानकारियों को भर ले |
-
उसके बाद उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना से जुड़े सभी दस्तावेज जमा कर दे |
-
उसके कुछ दिनों बाद उत्तराखंड पेयजल विभाग से आपको कनेक्शन की स्वीकृति दे दी जाएगी और इसके बाद विभाग के कर्मचारियों द्वारा आपके घर पर कनेक्शन लगा दिया जायेगा|
निस्कर्स :
दोस्तों आपको इस आर्टिकल के द्वारा हमने उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना से जुडी पूरी जानकारी आप लोगो से साँझा की है अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तोह अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे|
अतः आपको यह भी बता दें की हमारी वेबसाइट केंद्र सरकार ,राज्य सरकार या किसी भी अन्य संस्था की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है| यहाँ पब्लिश किये जाने वाले आर्टिकल्स विभिन्न सरकारी विभागों या इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित किये जाते है | अंततः पाठको को यह सलाह दी जाती है की किसी भी योजना के सन्दर्भ में अपना अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्भंदित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करे |धन्यवाद|
FAQ : उत्तराखंड 1rs पानी कनेक्शन योजना से जुड़े कुछ सवाल
प्रश्न 1 - 1rs पानी कनेक्शन योजना किस राज्य से संबधित है?
उत्तर - उत्तराखंड राज्य
प्रश्न 2 - 1rs पानी कनेक्शन योजना किसके द्वारा शुरु की गयी ?
उत्तर - तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा
प्रश्न 3 - 1rs पानी कनेक्शन योजना की शुरूआत कब हुई ?
उत्तर - 6 जुलाई 2020