banner ad

Vyas IAS Academy Dehradun के छात्रों ने UKPSC ,IAS , PCS में लहराया परचम

By Vikash Suyal | Success Story | Sep 09, 2017
Vyas Ias Academy Dehradun  के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित आईएएस परीक्षा व उत्तराखण्ड Pcs  सिविल सेवा परीक्षाओं में एक बार फिर अपना परचम लहराया। उत्तराखण्ड के  Pcs  सिविल सेवा परीक्षा 28 से अधिक छात्र -छात्राओं ने इस परीक्षा में इस वर्ष सफलता हासिल की।

हर वर्ष की तरह Vyas Ias Academy  के छात्रों ने आईएएस ,आईआरएस ,उत्तराखण्ड  पीसीएस में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इन परीक्षा के परिणाम से  Vyas Ias Academy  ने  उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित टॉप संस्थानों में स्थान हासिल किया है।

Vyas Ias Academy Dehradun  के छात्र सुनील कुमार ने आईएएस 2016 (IAS 2016 Exam) के परीक्षा परिणाम में  937 रैंक हासिल किया। जिसमें मनीष ने प्रदेश भर में एसडीएम (SDM ) रैंक , अविनाश वर्मा ने डिप्टी एसपी (Deputy Sp )  सेवा में टॉप रैंक हासिल की। इसके साथ ही Vyas Ias Academy Dehradun  के  छात्रों ने  उत्तराखण्ड की , Ceo , Alc , Cdpo , Bdo , Tto  , Deputy Registrar जैसी उत्तराखण्ड प्रान्तीय सिविल सेवाओं में चयनित होकर उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है।

इसके साथ ही संस्थान  से छात्रों ने अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित में परीक्षाओं  में  भी सफलता हासिल कर व्यास आईएस अकादमी  तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। व्यास आईएएस अकादमी से गत वर्ष आईएएस (Ias), उत्तराखण्ड (Pcs ) ,उत्तराखण्ड लोअर( Pcs ) में  कई छात्रों का चयन हुआ था जो Vyas Ias Academy को उत्तराखण्ड का उत्कृष्ट संस्थान  प्रमाणित किया है।

देश की प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होकर व्यास आईएएस अकादमी को सिविल सेवा जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उन सभी छात्रों के लिए व्यास आईएएस अकादमी को उत्तराखण्ड का उच्च व प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान साबित किया है।

एक वार्ता के में व्यास आईएएस अकादमी के प्रबंधन निदेशक कुलदीप व्यास ने बताया की इस वर्ष व्यास आईएएस अकेडमी के देहरादून केंन्द्र से आईएएस (Ias ) में 1 , उत्तराखण्ड  Pcs में कुल 28 छात्र - छात्राओं का ,उत्त्तराखण्ड Lower Pcs में 6 छात्रों का ,चयन हुआ है। संस्थान  के सभी छात्रों ने इस वर्ष उत्तराखण्ड पीसीएस में बेहतर प्रदर्शन कर व्यास आईएस संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।

कुलदीप व्यास एक एसे शिक्षाविद् हैं और प्रेरक वक्ता माने जाते हैं। जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा अभ्यर्थियों को सिखाने के लिए उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में  व्यास आईएएस अकादमी की स्थापना की  थी। Vyas Ias Academy Dehradun  के संथापक  कुलदीप व्यास ने विद्यार्थियों के प्रति अपने समर्पण ,व कठोर अनुशासन एवं उच्च गुणवत्ता परक अध्यापन के कारण Vyas Ias Academy Dehradun  की पहचान उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय संस्थानों के रूप में स्थापित है , इसी प्रतिष्ठा को कायम रखने के लिए निदेशक कुलदीप व्यास ने छात्रों के लिए बेहतर मार्गदर्शक व उत्कृष्ट सिविल पाठन प्रणाली (Excellent civil Reading System) का लगातार प्रयास किया  है, जिसमे व्यास आईए अकादमी  को विषेशज्ञता प्राप्त है।
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!