Weekly current affairs सितम्बर से 15 सितम्बर 2019
By Pooja | Current Affair | Sep 21, 2019
Today, I am sharing some interesting and informative general knowledge questions in Hindi for those students who are preparing for upcoming Government Exam 2019-20. So, check out the below list and Good luck for your exam.
Weekly general knowledge Questions and Answers in Hindi for Entrance Exam,Competitive Exam, Interviews
साप्ताहिक current affairs 1 सितम्बर से 15 सितम्बर 2019
प्रश्न1-बियांका आंद्रेस्कू किस देश की खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सेरेना विलियम्स को हराकर US Open 2019 का ख़िताब जीता है?
उत्तर कनाडा
प्रश्न2-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषणों पर आधारित पुस्तक का क्या नाम है जिसका दूसरा संस्करण हाल ही में उपराष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया?
उत्तर लोकतंत्र के स्वर
प्रश्न3-हाल ही में किस राज्य के आनंद विभाग (Happiness Department) ने एक टाइम बैंक स्थापित करने की योजना बनाई है?
उत्तर मध्य प्रदेश
प्रश्न4-एयर इंडिया अपने यात्रियों के लिये किस सेवा नामक एक योजना शुरू कर रही है?
उत्तर नमस्कार सेवा
प्रश्न5-किसे हाल ही में गुजरात उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
उत्तर जस्टिस विक्रम नाथ
प्रश्न6-हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में देश का पहला ‘मेक इन इंडिया मेट्रो कोच’ लॉन्च किया है?
उत्तर मुंबई
प्रश्न7-किस शहर में यूरेशियन आर्थिक फोरम (Eurasian Economic Forum) का आयोजन किया गया?
उत्तर शीआन
प्रश्न8-भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 अक्तूबर, 2019 से सभी बैंकों के लिये नए फ्लोटिंग रेट लोन (व्यक्तिगत/खुदरा ऋण और MSME हेतु ऋण) को किससे जोड़ना अनिवार्य कर दिया है?
उत्तर एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट
प्रश्न 9-नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के कितने एयरपोर्ट्स सिंगल यूज़ प्लास्टिक के मुक्त हो चुके हैं?
उत्तर 55 (Fifty Five)
प्रश्न 10-भारत के किस स्टेडियम में ‘विराट कोहली पविलियन स्टैंड’ बनाया गया है?
उत्तर अरुण जेटली स्टेडियम
प्रश्न 11-किस राष्ट्र ने हाल ही में ताइवान के साथ अपने संबंधों को काट दिया, अपने सहयोगियों को घटाकर सिर्फ 15 कर दिया?
उत्तर किरिबाती Kiribati
प्रश्न 12-सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश के जुवेनाइल जस्टिस पैनल से बच्चों की कथित गैरकानूनी नजरबंदी और गैर-कानूनी इलाज पर रिपोर्ट मांगी है?
उत्तर जम्मू और कश्मीर Jammu and Kashmir
प्रश्न 13-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार, नई घरेलू विनिर्माण कंपनियों की नई आयकर दर क्या है?
उत्तर 15 (Fifteen)
प्रश्न 14-किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा अनिवार्य कर दी है?
उत्तर उत्तराखण्ड Uttrakhand
प्रश्न 15-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहला विश्व रोगी सुरक्षा दिवस किस दिन मनाया?
उत्तर 17 सितम्बर
प्रश्न 16-राष्ट्रीय भू-विज्ञान 'उत्कृष्टता पुरस्कार' से किसे सम्मानित किया गया था?
उत्तर प्रो सैयद वजीह अहमद नकवी (Prof. Syed Wajih Ahmad Naqvi)
प्रश्न 17-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और DSCI ने हाल ही में किस कंपनी के साथ मिलकर 'डिजिटल भुगतान अभियान' शुरू किया है?
उत्तर Google गूगल
प्रश्न 18-विश्व में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर 21 September (21 सितम्बर)
प्रश्न19 वह राज्य सरकार जिसने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से कक्षा 10 और 12 के करीब 3.14 लाख छात्रों की सीबीएसई परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है
उत्तर दिल्ली सरकार
प्रश्न 20-भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने हाल ही में कज़ाकिस्तान में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप्स के 53 किलोग्राम भार वर्ग में जो पदक जीत लिया है
उत्तर कांस्य पदक
प्रश्न 21-ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों के अनुसार, जिस संक्रामक रोग को पैदा करने वाले जीवाणुओं ने एंटीबायोटिक दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है
उत्तर हैजा
प्रश्न22- हाल ही में जिस राज्य की पुलिस ने ‘तत्पर’ नामक एप्प लॉन्च किया है?
उत्तर दिल्ली
प्रश्न 23-हाल ही में राजनाथ सिंह जिस स्वदेश निर्मित विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने-
उत्तर तेजस
प्रश्न24- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया है-
उत्तर तेलंगाना
प्रश्न 25-उत्तर प्रदेश के जिस विश्वविद्यालय में तीन तलाक पर रोक लगाने वाले मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार सरंक्षण) अधिनियम को एलएलबी और एलएलएम के पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है-
उत्तर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय
प्रश्न 26-भारत ने जिस योजना के तहत जुलाई 2019 में 1.69 बिलियन डॉलर का अब तक का उच्चतम मासिक प्रवाह दर्ज किया है-
उत्तर उदारीकृत प्रेषण योजना
प्रश्न27- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया-
उत्तर डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार
प्रश्न 28- हाल ही में जिस राज्य ने वनों के निकटवर्ती क्षेत्रों में जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने हेतु बायो-फेंसिंग के प्रयोग का फैसला किया है-
उत्तर उत्तराखंड
प्रश्न 29- IIFA अवार्ड्स 2019 में जिसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब हासिल हुआ-
उत्तर आलिया भट्ट
प्रश्न 30-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जिसे नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है-
उत्तर रॉबर्ट ओ ब्रायन