banner ad

World G.K : विश्व की सर्वाधिक बड़ी संरचनाएं

By Pooja | General knowledge | Jul 31, 2020

विश्व की सर्वाधिक बड़ी संरचनाएं


आज हम educationmasters आपके लिए लाए हैं विश्व की सबसे बड़ी संरचनाएं और उनका स्थान। हमारा संसार  विभिन्न संरचनाओं  से भरा हुआ है। उनमे से कुछ संरचनाएं इतनी बड़ी है जो सभी संरचनाओं मे अपना विशिष्ट स्थान बनाती है। तो चलिए जानते हैं विश्व की सबसे बड़ी संरचनाओं के बारे मे -

विश्व की सर्वाधिक बड़ी संरचनाएं



  • सबसे बडा द्वीप कौन सा है ?- ग्रीन लैण्‍ड (Greenland)

  • सबसे बडा लोकतंत्र किस देश का है ?- भारत (India)

  • सबसे बडी खारे पानी झील कौन सी है - कैस्पियन सागर (Caspian Sea)

  • सबसे बडा महाद्वीप कौन सा है ? - एशिया (Asia)

  • सबसे बडा देश कौन सा है ?- रूस (Russia)

  • सबसे बडा मरूस्‍थल कौन सा है?-  - सहारा मरूभूमि (Sahara Desert)

  • सबसे बडा ज्वालामुखी कौन सा है?-  - मौना लोआ (Mauna Loa)

  • सबसे बडा पार्क कौन सा है?- - यलोस्‍टोन पार्क (Yellowstone Park)

  • सबसे बडा मानव निर्मित जलाशय कौन सा है?- - ब्राटस्‍क झील (Lake Bratske)

  • सबसे बडा द्वीप समूह कौन सा है?- - इंडोनेशिया (Indonesia)

  • सबसे बडी खाडी कौन सी है - मेक्सिको की खाडी (Gulf of Mexico)

  • सबसे बडी ताजे पानी झील कौन सी है - लेक सुपीरियर (Lake Superior)

  • सबसे बडा चिडियाघर कौन सा है?- - एटोजा रिजर्व (Itoja Reserve)

  • सबसे बडी रेलवे लाइन कौन सा है?- - ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग (Trans Siberian Railroad)

  • सबसे बडा खडड कौन सा है?-  - ग्रैंड कैनयन नदी घाटी (Grand Canyon River Valley)

  • सबसे बडा रेेेलवे स्‍टेशन कौन सा है?- - ग्रैण्‍ड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal)

  • सबसे बडा दर्पण वाला टेलिस्‍कोप कौन सा है?- - हेले रिफलेक्‍टर टेलिस्‍कोप (Helle Reflector Telescope)

  • सबसे बडा डेल्‍टा कौन सा है?- - सुन्‍दरबन का डेल्‍टा (Sunderbans Delta)

  • सबसे बडा प्रायद्वीप कौन सा है?- - अरब प्रायद्वीप (Arabian Peninsula)

  • सबसे बडी एश्‍चुअरी कौन सा है?- - ओब नदी एश्‍चुअरी (Ob River Estuary)

  • सबसे बडा गुम्‍बद कौन सा है?- - लूसियाना सुपरडोम (Louisiana Superdome)

  • सबसे बडी जलसन्धि कौन सी है - तार्तार जलसंधि (Tatar Waters)

  • सबसे बडा मन्दिर कौन सा है?- - अंगकोरवाट का मन्दिर (Temple of Ankorvata)

  • सबसे बडा वृक्ष कौन सा है?- - जनरल शरमन वृक्ष (General Shaman Tree)

  • सबसे बडा जलप्रपात कौन सा है?- - बायोमा (Biomass)

  • सबसे बडा सागर कौन सा है?- - दक्षिणी चीन सागर (South China Sea)

  • सबसे बडी खाडी कौन सी है - हडसन की खाडी (Hudson Bay)

  • सबसे बडा अखण्‍ड चटटान कौन सा है?- - एयर्स रॉक (Ayers Rock)

  • मीठे पानी से घिरा विश्‍व का सबसे विशाल द्वीप कौन सा है?- - इल्‍हा डि मीराजो (Ilha De Mirageo)

  • सबसे बडी मूंगे की चटटान कौन सी है - ग्रेट बैरियर रीफ (The Great Barrier Reef)

  • सबसे बडा दलदल कौन सा है?- - प्रीपेट दलदल (Prepate Swamp)

  • सबसे बडा परावर्तक टेलिस्‍कोप कौन सा है?- - सेमीरोट्रिक चोटी (Cerametric Peak)

  • सबसे बडा जल विधुत संयंत्र कौन सा है?- - ग्रैंड फूली डैम (Grand Foolie Dam)

  • सबसे बडा होटल कौन सा है?- - फर्स्‍ट वर्ल्‍ड (First World)

  • सबसे बडा सौर टेलिस्‍कोप कौन सा है?- - किट पीक नेशनल वेधशाला (Kit Peak National Observatory)

  • सबसे बडा अपवर्तक टेलिस्‍कोप कौन सा है?- - यर्कीज वेधशाला (Yarkis Observatory)

  • सबसे बडा प्‍लैनेटोरियम कौन सा है?- - मियाझाकी (Miyazaki)

  • सबसे बडी समय मापक ईकाई कौन सा है?- - कल्‍प (Kalp)

  • सबसे बडा खनिज तेल क्षेत्र कौन सा है?- - गावर फील्‍ड (Gawar Field)

  • सबसे बडा तेल शोधक संयंंत्र कौन सा है?- - जामनगर (Jamnagar)

  • सबसे बडा परमाणु रिएक्‍टर कौन सा है?- - इग्रालिना स्‍टेशन (Iglina Station)

  • सबसे बडी दीवाल घडी कौन सी है - एस्‍ट्रोनॉमिकल क्‍लॉक (Astronomical Clock)

  • सबसे बडे डॉयल की घडी कौन सी है - होकैडो स्थित घडी (Clock at Hokado)

  • सबसे बडी घूप घडी कौन सी है - सम्राट यंत्र (Emperor)

  • सबसे बडा आवाद दुर्ग कौन सा है?- - गोमदान के दुर्ग (Castle of Gomdan)

  • सबसे बडा किला कौन सा है?- - हार्दकानी कैसेल (Hardkani Kaasal)

  • सबसे बडा राजप्रसाद कौन सा है?- - इंपीरियल पैलेस (Imperial Palace)

  • सर्वाधिक निवास क्षमता वाला होटल कौन सा है?- - द होटल रशा (The Hotel Rasha)

  • सबसे बडा इंडोरस्‍टेडियम कौन सा है?- - सुपरडेम ल्‍युसियाना (Supdem Luciana)

  • सबसे बडा मनोरंजन स्‍थल कौन सा है?- - डिज्‍नी वर्ल्‍ड (Disney World)

  • सबसे बडी नहर कौन सी है - स्‍वेज नहर (Suez Canal)

  • सबसे बडा कर्मचारी नियोजन कौन सा है?- - भारतीय रेलवे (Indian Railways)

  • सबसे बडा घंटा  कौन सा है?- - द ग्रेेेट बेल ऑफ मास्‍को (The Gretel Ball of Moscow)

  • सबसे बडा बंदरगाह  कौन सा है?- - न्‍यूयॉर्क एवं न्‍यू जर्सी (New York and New Jersey)

  • झील के अन्‍दर सबसे बडी झील कौन सी है?-  - मेनीटू (Manitou)

  • हीरा व्‍यापार का सबसे बडा केन्‍द्र कौन सा है?- - एंटवर्प (Antwerp)

  • सबसे बडा राजमार्ग कौन सा है?- - ट्रांस कैनेडियन राजमार्ग (Trans-Canadian Highways)

  • सबसे बडा शिकारी पक्षी कौन सा है?- - कैंडोर (Candor)

  • सबसे बडी कहवा की मंडी कौन सी है?- - साओ पालो (Sao Paulo)

  • सबसे बडा मांस निर्यातक देश कौन सा है?- - अर्जेटीना (Argentina)

  • सबसे बडा नदी द्वीप कौन सा है?- - माजुली (Majuli)

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!