banner ad

भारत के ऐसे Amazing facts जिन्हें आप शायद ही जानते है - Amazing Facts About India

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Nov 14, 2018
India is a big country not only in terms of area and population, but also in terms of diversity. Knowing everything about this great country.Interesting Facts On India That You Had No Idea About. A floating post office. Kumbh Mela gathering visible from space. The wettest inhabited place in the world. Bandra Worli Sealink has steel wires equal to the earth's circumference. The highest cricket ground in the world. Shampooing is an Indian concept.

Amazing Facts About India




  1. भारत, world की सबसे प्राचीन और विकसित Civilization वाला देश है.

  2. About 17th Century तक भारत world का सबसे rich देश था.

  3. China and USE के बाद अब India के पास भी सबसे Strong army team है.

  4. Vatican City और maize को देखने जितने लोग आते है, उन दोनों को मिलाकर उससे भी ज्यादा लोग Tirupati Balaji Temple और Kashi Vishwanath Temple देखने आते है.

  5. भारत ने ही Zero “0” की खोज की है.

  6. भारत में हर 12 years में एक बार कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है, जहा सभी religion के लोग एकत्रित होते है, इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा fair है.

  7. कुम्भ मेले में आने वाले सभी religion के लोगो की संख्या इतनी अधिक होती है की उन्हें Interval में से भी देखा जा सकता है.

  8. Tea भारत का National drinks है.

  9. भारत का नाम "Indus" river से लिया गया है.

  10. 10.Indus Valley की सभ्यता दुनिया की सबसे ancient civilization मानी जाती है.




  1. दुनिया में Varanasi आज एक सबसे प्राचीन और सबसे विकसित City के रूप में जानी जाती है.

  2. किसी भी Country की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा Mosque है. (तक़रीबन 300000 मस्जिद है).

  3. 13.Muslim population की लिहाज से भारत Third number पर है.




  1. Takshshila को दुनिया की First university माना जाता है, जिसे 700 BC में शुरू किया गया था.

  2. आज students की संख्या को देखते हुए The City Montessori School of Lucknow दुनिया की सबसे बड़ी स्कूल है. उस स्कूल में तक़रीबन 45000 बच्चे पढ़ते है.

  3. Indians railway तक़रीबन 1.3 million लोगो को Employment दे रही है. जो किसी भी एक देश की Population से कई ज्यादा है.

  4. India में हर साल जन्म लेने वाले नच्चो की संख्या भी Australia और दुसरे देशो से ज्यादा है.

  5. world में सबसे ज्यादा English बोलने वाले लोग India में ही है.

  6. एक estimate के according दुनिया का तक़रीबन 25% वर्कफोर्स अगले साल से भारत में ही निर्मित किया जायेंगा.

  7. भारत का पहला Rocket bicycle and first satellite bullock cart पर लायी गयी थी.

  8. भारत का Budget शक्तिशाली न होने के बावजूद भी भारतीय Space program दुनिया के Top 5 Space Programs में शामिल है.

  9. 2014 के Election में तक़रीबन 54 million से भी ज्यादा लोगो ने वोटिंग की थी- जो USA, UK. Australia and japan की सांघिक जनसँख्या से भी ज्यादा है.

  10. 2004 में, 200 Women ने कानून को अपने हातो में लेकर और सब्जी काटने का चाकू और लालमिर्च लेकर कोर्ट आई थी और एकSerial rapist का Murder भी किया था. जिसका नाम Akku Yadav था. उस समय हर-एक महिला को Murder का जिम्मेदार ठहराया गया था.




  1. English artists सर बेन किंग्सले का जन्म नाम कृष्णा पंडित भांजी है और वे Indian values के ही है.

  2. भारत के Maharashtra में स्थित Loner lake भारत में खारे पानी का सबसे बड़ा lake है.

  3. भारत के Saturn Shingnapur में लोग बिना दरवाजो के अपने घरो में रहते है। क्योकि उनका ऐसा मानना है की जो भी Saturn Shingnapur से चोरी करता है उसे शनि भगवान् बड़ी से बड़ी सजा देते है। यहाँ तक की शनि शिन्ग्नापुर में कोई Police Station भी नही है।

  4. भारत में Ladakh के लेह के पास स्थित एक Magnetic पहाड़ी एक गुरुत्वाकर्षण पहाड़ी के समान है। वह पहाड़ी आसानी से cars को अपनी तरफ खींचती है और ऊपर चढाने में सहायता करती है।

  5. India ने ही Measure की खोज की थी।

  6. India में ही Shampoo की खोज हुई है।

  7. तीन अलग-अलग प्रारूपो में world Championships जीतने वाले Viswanathan Anand दुनिया के पहले खिलाडी है, वे नाकआउट, टूर्नामेंट और मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।



other related links:




  1. “5 Interesting Facts”, which can be useful in life anytime

  2. 50 Amazing facts in hindi । जिन्हें जानकर आप हेरान हो जायेगे

  3.  Interesting Fact About Madhya Pradesh



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!