देहरादून का Amazon Coaching Institute बना SSC, IBPS Banking जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में में सबसे ज्यादा Selection देने वाला Institute
Amazon Coaching Institute Dehradun
देहरादून का Amazon Coaching Institute बना SSC, IBPS Banking जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सबसे ज्यादा Selection देने वाला वर्ष 2017 का उत्तराखण्ड का No.1 संस्थान ।
देहरादून के अमेजन अकादमी के छात्रों ने SSC व IBPS Banking एवं अन्य One day प्रतियोगिता परीक्षाओं में परचम लहराकर साबित किया है की वे अपनी उच्च गुणवत्ता व सही मार्गदर्शन के लिए पहचाने जाते है, SSC CGL, SSC CPOs ,IBPS, SBI Banking परीक्षाओं में से 75 + से अधिक छात्र -छात्राओं ने इस वर्ष सफलता हासिल की है। जिससे संस्थान को वर्ष 2017 के लिए Utttarakhand का No.1 Institute के अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
संस्थान के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में अपनी सफलता का श्रेय अपने संस्थान को दिया है। जो पिछले गत वर्षों से छात्रों को सही मार्गदर्शक व उच्च शिक्षणता व सच्ची लगन से उत्तराखण्ड में विशेष रूप कार्यरत है।
अकादमी के छात्रों ने वर्ष 2017 में 75 + से अधिक छात्र -छात्राओं ने SSC CGL, SSC CPOs , IBPS, SBI Banking परीक्षाओं में से इस वर्ष सफलता हासिल की है। अमेजन अकादमी संस्थान के छात्रों ने SSC व Banking एवं अन्य One day प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लगातार वर्ष दर -वर्ष पिछले 10 वर्षों से 10000+Selection शानदार रिजल्ट देने की परम्परा बरक़रार रखी है। लगातार पिछले 10 सालों से SSC - CGL संयुक्त स्तर परीक्षा व SSC CPOs व Banking परीक्षा परिणामों में उत्तराखण्ड में शानदार रिजल्ट देकर पुनः टॉप संस्थानों में स्थान बनाये रखा है जो संस्थान के लिए गौरवान्वित का विषय है।
हर वर्ष की तरह अमेजन अकादमी के छात्रों ने एसएससी (SSC -CGL), 75 + सीपी ओ एस आई (CPOs ), में 86+से अधिक छात्रों का चयन हुआ है। आई बी पी एस (IBPS PO, IBPS Clerk ), SBI PO , Clerk जैसी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अमेजन अकादमी संस्थान को राष्ट्रीय स्तर की इन परीक्षाओं की बेहतर तैयारी व मार्गदर्शन के लिए देहरादून (उत्तराखण्ड ) प्रतिष्ठित व विश्वसनीय संस्थान साबित किया है
अमेज़न अकादमी के छात्र नीरज चंद्र ने SSC-CGL 2016 की परीक्षा परिणामों में Inspector in IncomeTax पद पर All india Rank 203 रैंक हासिल किया । वही उत्तराखण्ड के महेन्द्र शर्मा व गौरव कशच्यप ने प्रदेश भर में SBI परीक्षा वर्ष 2017 के परिणामों प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO ) का पद प्राप्त किया। इसके साथ ही संस्थान के अन्य छात्रों ने अन्य जैसी One day प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होकर उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है।
अमेजन अकादमी के सभी छात्रों ने एसएससी (SSC ), बेंकिग (Banking ) परीक्षा परिणामों में 75 से अधिक छात्र -छात्राओं ने इस वर्ष सफलता हासिल किया है।
छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की इन प्रतिष्ठित में परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर अपने संस्थान व अभिभावकों का नाम रोशन किया है ।
अमेजन अकादमी उन सभी छात्र -छात्रों के लिए जो एसएससी (SSC ),बैंकिंग (Banking ) परीक्षाओं जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एक उत्तराखण्ड का उच्च मार्गदर्शक व प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान है।
Amazon Coaching Institute (देहरादून ) का एक ऐसा संस्थान है जिसने उन सभी विद्यार्थियों के सपनों को सफलता में बदला है जो देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होने का सपना देखते है।
Profile:
Sanjeev Thakur
Director - Amazon Coaching Centre (Dehradun)
Former Sub Inspector
Amazon Coaching Academy के प्रबंधन निदेशक संजीव ठाकुर ने बताया की इस वर्ष 2017 में उनके संस्थान देहरादून केंन्द्र से (SSC -CGL ), (SSC CPOs SI), IBPS, SBI, RRB Banking परीक्षाओं सर्वाधिक में चयन उनके संस्थान से हुए है। संस्थान के लिए गौरवान्वित का विषय है उन्होंने छात्रों को हार्दिक बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की संस्थान के प्रबंधक संजीव ठाकुर प्रतिष्ठित शिक्षाविद् हैं, जो की पूर्व उपनिरीक्षक पद पर भी रह चुके है। वे संस्थान में प्रतियोगिता अंग्रेजी विषय का अध्यन्न के लिए प्रसिद्ध है,
उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में संस्थान की स्थापना की वर्ष 2007 में की थी। वह विद्यार्थियों के प्रति अपने समर्पण ,व कठोर अनुशासन एवं उच्च गुणवत्ता परक अध्यापन के कारण उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय संस्थानों के रूप में पहचान स्थापित की है,
इन प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु कोई तेज या कमजोर नहीं होता सटीक मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम आपको आपका लक्ष्य दिला सकता है। कमजोर से कमजोर छात्र एवं ग्रामीण पृष्टभूमि का विद्यार्थी भी इन परीक्षाओं में न केवल सफल हो सकता है। बल्कि टॉप कर सकता है। बस आप में सच्ची लगन व कर्तव्यनिष्ठा होनी चाहिए। इसी प्रतिष्ठा को कायम रखने के लिए छात्रों के लिए बेहतर मार्गदर्शक व उत्कृष्ट शिक्षणता पाठन प्रणाली का लगातार प्रयास किया है।
New Basic Batch for SSC /BANK -PO
STARTS FROM
5 Dec . 2017
Timing : 8. 00 am to 11. 00 am
Special Batch for
CDS / AFCAT
Starts from : 5 Dec. 2017
Timing : 8.00 am to 11. 00 am
Contact No : 9997034744, 8791938837
Address: DBS (PG) College Road, Near Chawala Sweet Shop, Karanpur, Dehradun (U.K)