banner ad

CTET GK Question and Answers in Hindi, Download as a PDF

By Kamakshi Sharma | CTET | Nov 12, 2018
Here you will find different types of hindi general Knowledge question and answers, quiz on Ctet and Tet for various types of competitive exams, Bank, Police. Click here to get Most Important Gk Questions for HTET exam, CTET Exam, SSC Exams, HSSC Exams. We are Exam. PEOPLE ALSO READING This is General Knowledge GK Questions Answers Click here to download GK Questions PDF file from Current GK Questions Answers 2018 Hindi.

1. students को प्रभावित करने का Simple solution  है ?

(A) प्रधानाचार्य का सहयोग लेकर

(B) उनको भयभीत करके

(C) अपनी विद्वत्ता का प्रदर्शन करके

(D) अपने आचरण को आदर्श रखकर

 

2. Doordarshan के वे program  मुझे अच्छे लगते हैं, जिनमें होता है ?

(A) भक्ति सीरियल

(B) रुचिकर और उपयोगी ज्ञान

(C) हास्य प्रोग्राम

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. child Psychology की सहायता से teacher किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ?



(A) छात्रों की अभिरुचि

(B) छात्रों की क्षमता

(C) छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार

(D) उपरोक्त तीनों

 

4. निम्नलिखित में कौन-सा बुद्धि का Symptoms नहीं है ?

(A) यह मनुष्य को सीखने में सहायता करती है

(B) ज्ञान और बुद्धि अलग-अलग हैं

(C) यह अर्जित की जा सकती है

(D) यह जन्मजात होती है

 

5. children में आप Adjustment और कुंठा तब उतपन्न होता है, जब ?

(A) उनकी मनोवैज्ञानिक या भौतिक आवश्यकताओं की उपेक्षा की जाती है

(B) वे परीक्षा में पास नहीं हो पाते

(C) उन्हें पाठशाला नहीं भेजा जाता

(D) उनके माँ-बाप उन्हें अत्यधिक प्यार-दुलार देते हैं

 

6. Education के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या Required है ?

(A) छात्रों का सतत मूल्यांकन

(B) पाठ्यक्रम में संशोधन

(C) अध्यापकों का उच्च वेतन

(D) पाठ्य-पुस्तक का सतत मूल्यांकन

 

7. एक Successful teacher  के लिए आवश्यक है ?

(A) छात्रों की सभी बातें मानता हो

(B) वह देखने में सुंदर हो

(C) मीठी भाषा बोलता हो

(D) छात्रों को भली प्रकार विषय ज्ञान देता हो

 


  1. Purposefulness ने किसे जन्म दिया ?



(A) प्रोजेक्ट विधि

(B) व्यावसायिक शिक्षा

(C) शिक्षा की खेल विधि

(D) बेसिक शिक्षा

 


  1. Practice से ?



(A) ज्ञानेन्द्रियों का प्रशिक्षण होता है

(B) याद होता है

(C) ज्ञान प्राप्त होता है

(D) गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है

 


  1. कक्षा में आप कैसे questions करना पसंद करेंगे ?



(A) जिनका उत्तर सभी छात्र दे सकें

(B) जिनका उत्तर देने के लिए छात्रों को कुछ सोचना पड़े

(C) जिनका उत्तर शायद ही कोई छात्र दे सके

(D) जिनका उत्तर कोई भी छात्र न दे सके

 


  1. Education की खेल विधि का अर्थ है ?



(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा

(B) क्रियाशीलता पर जोर

(C) खेल की शिक्षा

(D) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन

 


  1. खेल माध्यम से Education क्या है ?



(A) रचनात्मक प्रवृत्ति को दबाती है

(B) अमनोवैज्ञानिक है

(C) मनोवैज्ञानिक है

(D) समूह प्रवृत्ति को दबाती है


  1. Education के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे Important योगदान था ?



(A) पब्लिक स्कूल

(B) शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि

(C) विकलांगों की शिक्षा

(D) किंडरगार्टेन

 


  1. किस विद्वान ने सीखने के Five steps बताए थे ?



(A) फ्रोबेल

(B) प्लेटो

(C) हर्बर्ट

(D) कमीनियस

 

15. आप अपने बच्चे का प्रवेश ऐसी Organization  में करने का प्रयत्न करेंगी जिसमें ?

(A) कठोर अनुशासन हो

(B) छात्र के चतुर्मुखी विकास पर ध्यान दिया जाता हो

(C) नकल करके पास होने की सुविधा हो

(D) समृद्ध व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हों

 


  1. छात्रों में Criminal Tendency and Youth Offenses का प्रमुख कारण है ?



(A) कुसमायोजन

(B) मानसिक मन्दता

(C) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना

(D) ये सभी

 


  1. स्कूल Dicipline के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही है ?



(A) अनुशासन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक अंग है

(B) अनुशासन स्थापित करने के लिए छात्रों को सदैव कड़ा दंड देना चाहिए

(C) अनुशासन का उद्देश्य छात्रों को दण्ड देना नहीं होता बल्कि यह सुधारात्मक प्रक्रिया है

(D) ये सभी

 


  1. 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक Interest लेना प्रारम्भ करते हैं ?



(A) धर्म में

(B) विद्यालय में

(C) मानव में

(D) इनमें से कोई नहीं

 

19. school  में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ?

(A) छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये

(B) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना

(C) पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके

(D) छात्रों का मनोरंजन हो

 


  1. Functional research का उद्देश्य है ?



(A) नवीन ज्ञान की खोज

(B) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना

(C) शिक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास

(D) ये सभी

 

other related links:


  1. Top 30 General Science GK Questions Answers for UKPSC Exam

  2. Top 30 General Science GK Questions Answers for UKPSC Exam

  3. Most Important GK One Liner Question and Answer – GK in Hindi



 

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!