banner ad

CTET/TET - GK in Hindi - GK In Hindi हिन्दी सामान्य ज्ञान Question & Answers

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Nov 12, 2018
Here you will find different types of hindi general Knowledge question and answers, quiz on Ctet and Tet for various types of competitive exams, Bank, Police. Click here to get Most Important Gk Questions for HTET exam, CTET Exam, SSC Exams, HSSC Exams. We are Exam. PEOPLE ALSO READING THIS 15 General Knowledge GK Questions Answers Click here to download GK Questions PDF file from Current GK Questions Answers 2018 Hindi.

 

Q1. आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करेंगे ?
A. अच्छे वेतन द्वारा
B. प्रशंसा द्वारा
C. शोध, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
D. उन्हें उपयुक्त पद देकर

Q2. किसके द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?
A. स्किनर द्वारा
B. पियाजे द्वारा
C. एरिकसन द्वारा
D. इनमें से कोई नहीं

Q3. जिसमें बच्चा किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, वह कौन सी अवस्था है ?
A. औपचारिक क्रियात्मक अवस्था
B. मूर्त क्रियात्मक अवस्था
C. संवेदन प्रणोद अवस्था
D. पूर्व क्रियात्मक अवस्था

Q4. निम्न में से पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता कौन-सी नहीं है ?
A. अनुकरण करने की अवस्था
B. खेलने की अवस्था
C. दल/समूह में रहने की अवस्था
D. प्रश्न करने की अवस्था

Q5. विद्यालय में विद्यार्थियों को खेलना क्यों उचित है ?
A. यह समय बिताने में सहायक होगा
B. यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा
C. यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा
D. यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा

 

Q6. शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है उसकी _____?
A. भाषण देने में निपुणता
B. अध्ययनशीलता
C. कर्मठता
D. ये सभी

Q7. परिवार का एक साधन _____ है ?
A. गैर-औपचारिक शिक्षा का
B. अनौपचारिक शिक्षा का
C. दूरस्थ शिक्षा का
D. औपचारिक शिक्षा का

Q8. बालक बाल्यावस्था में भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं ?
A. द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र
B. द्रव्यमान और संख्या
C. द्रव्यमान
D. संख्या

Q9. मन का मानचित्रण ______ से संबंधित है ?
A. बोध बढ़ाने की तकनीक से
B. मन का चित्र बनाने से
C. मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
D. साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से

Q10. आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए?
A. छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों
B. होगी गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
C. अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी
D. छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी

Q11. जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, वह कौन सी अवस्था है ?
A. संवेदी-प्रेरक अवस्था
B. औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
C. पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
D. मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था

Q12. एक शिक्षक के रूप में आप किस भावना को बढ़ाने में मदद करेंगे?
A. एक-दूसरे की मदद करने की भावना हो
B. भेदभाव की भावना को
C. ईर्ष्या की भावना को
D. जाति-धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं हो

Q13. एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित _______ से कर सकता है ?
A. अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
B. महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
C. आदर्श रूप से बर्ताव कर
D. उन्हें अच्छी कहानियां सुनाकर

Q14. प्राथमिक स्तर पर विशेष रूप से विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर क्या तरीका है ?
A. कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
B. सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
C. महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
D. अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना

Q15. किस स्तर में बच्चे निम्न में से अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते हैं ?
A. किशोरावस्था
B. प्राक बाल्यावस्था
C. बाल्यावस्था
D. वयस्कावस्था

Q16. बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं, इसका श्रेय किसको जाता है ?
A. स्किनर
B. पियाजे
C. पैवलॉव
D. मूल्यांकन-प्रक्रिया

Q17. पाठ्यचर्या शब्दावली शिक्षा के क्षेत्र में किसकी ओर संकेत करती है ?
A. विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं
B. कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री
C. मूल्यांकन-प्रक्रिया
D. शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु

Q18. निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?
A. गेसल
B. क्रो एवं क्रो
C. जॉन डीवी
D. स्ट्रेंग

Q19. रक्षा तंत्र _____ में बहुत सहायता करता है ?
A. थकान से निपटने में
B. हिंसा से निपटने में
C. अजनबियों से निपटने में
D. दबाव से निपटने में

Q20. बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह _____?
A. अधिगम को सरल बनाएगा
B. प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा
C. बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा
D. बौद्धिक विकास में सहायता करेगा

 

other related links:


  1. Gk in hindi || Modern Indian History GK Questions and Answers

  2. Top 50 GK Questions with Answers for Competitive Exams2018

  3. Uttarakhand State General Knowledge question & Answers- Uttarakhand GK in hindi



 

 

 

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!