जून से जुलाई 2017 के 50 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्नोत्तर, Uttarakhand नायब तहसीलदार , पटवारी ,लेखपाल , VDO व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी
By Ravi | General knowledge | Sep 21, 2017
Read important current affairs 2017, jun to july 2017, 50 important current question for upcoming ukpsc, ukssc, ssc, railway, exams 2017-18 shared by Vyas IAS Academy Dehradun
Vyas IAS Academy
Current Affairs 50 Best Question 2017
Vyas IAS Academy
Current Affairs 50 Best Question 2017
- " वैश्विक नवाचार सूचकांक " (Global innovation index) की रिपोर्ट में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ - स्विट्ज़रलैंड
- किस वर्ष " प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना " (Prime Fasal Bima Yojna scheme) को मंजूरी दी गयी थी - 13 जनवरी 2016
- हाल ही में " वैश्विक भूखमरी सूचकांक " (Global hunger index) में भारत का स्थान कौन है – 97
- किस राज्य ने हाल ही में " प्रोजेक्ट सलामती " (Project Salamati )शुरू किया है - हरियाणा
- किस राज्य द्धारा हाल ही में " जलभृत मानचित्रण " (Aquifer mapping) प्रारम्भ किया है - हरियाणा
- " वैश्विक युवा विकास सूचकांक " (Global Youth Development index) की रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - 133
- " वैश्विक नवाचार सूचकांक " (Global innovation index) की रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ - 66 वां
- हाल ही में किस स्थान में " असेम शिखर सम्मेलन " आयोजित हुआ - उलंबटोर
- हाल ही में किस तूफान से " पूर्वी दक्षिण अमरीका " (East south america) प्रभावित हुआ - मैथ्यू
- हाल ही में खुले में शौच से मुक्त (Defecate) हुए भारत के दो राज्य कौन से हैं - गुजरात, आंध्रप्रदेश
- भारत के किस राज्य में हाल ही में " महिला उद्यमिता पार्क " (Women's Entrepreneurship Park) खोला गया है - उत्तराखण्ड
- किस राज्य ने हाल ही में " सौर सुजला योजना " (Solar energy scheme) प्रारम्भ की है - छत्तीसगढ़
- किस वर्ष " स्मार्ट गंगा शहर योजना " (Smart Ganga city scheme) लांच की गयी - 13 अगस्त
- किस देश में " 17 वां गुटनिरपेक्ष सम्मलेन " (17th Non-Aligned Convention) आयोजित किया गया – वेनेजुएला
- किस राज्य में " ब्रिक्स युवा सम्मलेन " (BRICS Youth Convention) 2017 आयोजित किया गया - गुवाहाटी
- किस राज्य में " एनीमिया मुक्ति " (Anemia liberation) के लिए " लालिमा अभियान " (Redness campaign) चलाया गया - मध्य प्रदेश
- किस वर्ष “ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना “ (Prime Minister Ujjwala Plan) प्रारम्भ हुई थी - 1 मई 2016
- किस वर्ष " स्टैंड अप इंडिया " (Stand up india) को मंजूरी दी गयी थी - 6 जनवरी 2016
- किस देश ने हाल ही में " प्लास्टिक की कप और प्लेट " (Plastic cups and Plates) पर प्रतिबंध लगाया - फ़्रांस
- किस राज्य द्धारा छात्रों के उत्थान हेतु " कौशल्या सेतु पहल " (Kaushalya Setu Initiative) शुरू की गयी - महाराष्ट्र
- हाल ही में " अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक " (International Intellectual Property Rights Index) की रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - 37
- किसको हाल ही " वर्ल्ड मेडिकल एसोशियेशन " (World medical association) के नए अध्यक्ष निर्वाचित गया है - केतन देसाई
- किस नाम से उत्तर प्रदेश में गांवों को स्मार्ट (Smart villages) बनाने की योजना शुरू की जाएगी - आई स्पर्श
- अमरीका ने क्यूबा (Cuba ) में हाल ही में किसे अपना राजदूत (Ambassador ) नियुक्त किया - जेफ्री डेलारेंटिस
- भारत के " विनिवेश विभाग " (Department of Disinvestment) का नया नाम है - दीपम
- किस देश ने " डूइंग बिजनेस इंडेक्स " (Doing Business Index) 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ - न्यूज़ीलैंड
- " डूइंग बिजनेस इंडेक्स " (Doing Business Index) 2017 में भारत का कौन सा स्थान है - 130 वां
- " वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम सूचकांक " (World press freedom index) में भारत का स्थान कौन सा है - 133 वां
- " भ्रष्टाचार बोध सूचकांक " (Corruption perception index) में भारत की रैंक कौन सी है - 76 वां
- " अरविन्द केजरीवाल " (Arvind Kejriwal) को " फार्चून सूची " (Frontline List) 2017 में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - 42
- " विश्व प्रसन्नता " (World happiness) 2017 की रिपोर्ट में भारत का स्थान कौन सा है - 118 वां
- " संयुक्त राष्ट्र महासभा " (United Nations General Assembly) ने " एड्स " (AIDS) के खात्मे के लिए किस समय का निर्धारित किया है – 2030 तक
- किसे हाल ही में " ताईवान " (Taiwan) की महिला राष्ट्रपति निर्वाचित (Women President Elected) किया गया है - साई इंग वेन
- भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम GST को अभिपुष्ट (Convinced) किया था - असम
- केंद्र सरकार के गांवों में शत प्रतिशत बिजली पहुँचाने (100% power supply) के लिए किस वर्ष का टारगेट तय किया है - 1 मई 2018
- हाल ही में कौन सा " मंत्रालय " (Ministry ) को भारत का पूर्णतः पेपर रहित मंत्रालय (Paperless ministry)बना है - कोयला मंत्रालय
- किस राज्य ने " लोक वित्तीयन प्रबंध " (Public financing ) प्रणाली लागू की है- झारखण्ड
- किस राज्य ने हाल ही में " सौनी परियोजना " (Soni project) शुरू की है - गुजरात
- किस खिलाडी द्धारा हाल ही में " वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप " (World karate championship) जीती - विवेक तेजा
- किस राज्य ने " वरिष्ठ बुनकर सहायता योजना " (Senior weavers assistance scheme) चलायी है - उड़ीसा
- किस मुस्लिम देश में " कथकली नृत्य " (Kathakali dance) पेश किया गया - मिस्र
- भारत ने हाल ही में किस अफ्रीकी देश को सूखे से निपटने हेतु “ एक मिलियन डॉलर “ (One million dollars) की आर्थिक सहायता दी है - ज़िंबाबवे
- किस राज्य में " राष्ट्रीय ग्राम प्रधान सम्मेलन " (National village head convention) आयोजित किया गया - इलाहाबाद
- किस राज्य ने हाल ही में ट्रांसजेंडरों (Transenders) की भर्ती शुरू की है - उड़ीसा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने " प्रवासी भारतीयों " (Expatriate Indians) के लिए किस " योजना का उद्घाटन " किया - प्रवासी कौशल विकास योजना (Migrant skill development scheme)
- सीबीडीटी (CBDT) ने करदाताओं (Taxpayers)के साथ कितने “ अग्रिम मूल्यांकन समझौतों ” (Advance assessment agreements) पर हस्ताक्षर किए - तीन
- किस कम्पनी द्धारा भारत के छोटे उद्योगपतियों (Small industrialists) के लिए " डिजिटल अनलॉक्ड " (Digital unlocked) नामक पहल का आरंभ किया गया – गूगल (Google )
- किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए " फीफा का प्लेयर ऑफ़ द इयर " (FIFA Player of the Year) चयनित किया गया - क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)
- किस राज्य में " प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी " (Prime Minister Narendra Modi) ने " नोबेल विजेता प्रदर्शनी " (Nobel Laureate Exhibition) का उद्घाटन किया - गुजरात
- किस देश के वैज्ञानिकों ने मनुष्य के पाचन तंत्र में एक नए अंग " मिसेंट्री " (Missentry) की खोज की है - आयरलैण्ड (Ireland)