banner ad

जून से जुलाई 2017 के 50 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्नोत्तर, Uttarakhand नायब तहसीलदार , पटवारी ,लेखपाल , VDO व अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी

By Ravi | General knowledge | Sep 22, 2017
Read important current affairs 2017, jun to july 2017, 50 important current question for upcoming ukpsc, ukssc, ssc, railway, exams 2017-18 shared by Vyas IAS Academy  Dehradun   

Vyas IAS Academy

Current Affairs 50 Best Question 2017


  1. " वैश्विक नवाचार सूचकांक " (Global innovation index) की रिपोर्ट में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ - स्विट्ज़रलैंड

  2. किस वर्ष " प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना " (Prime Fasal Bima Yojna scheme) को मंजूरी दी गयी थी - 13 जनवरी 2016

  3. हाल ही में " वैश्विक भूखमरी सूचकांक " (Global hunger index) में भारत का स्थान कौन है – 97

  4. किस राज्य ने हाल ही में " प्रोजेक्ट सलामती " (Project Salamati )शुरू किया है  - हरियाणा

  5. किस राज्य द्धारा हाल ही में " जलभृत मानचित्रण " (Aquifer mapping) प्रारम्भ किया है - हरियाणा

  6. " वैश्विक युवा विकास सूचकांक " (Global Youth Development index) की रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - 133

  7. " वैश्विक नवाचार सूचकांक " (Global innovation index) की रिपोर्ट  में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ - 66 वां

  8. हाल ही में किस स्थान में " असेम शिखर सम्मेलन " आयोजित हुआ - उलंबटोर

  9. हाल ही में किस तूफान से " पूर्वी दक्षिण अमरीका " (East south america) प्रभावित हुआ - मैथ्यू

  10. हाल ही में खुले में शौच से मुक्त (Defecate) हुए भारत के दो राज्य कौन से हैं - गुजरात, आंध्रप्रदेश

  11. भारत के किस राज्य में हाल ही में " महिला उद्यमिता पार्क " (Women's Entrepreneurship Park) खोला गया है - उत्तराखण्ड

  12. किस राज्य ने हाल ही में " सौर सुजला योजना " (Solar energy scheme) प्रारम्भ की है - छत्तीसगढ़

  13. किस वर्ष " स्मार्ट गंगा शहर योजना " (Smart Ganga city scheme) लांच की गयी - 13 अगस्त

  14. किस देश में " 17 वां गुटनिरपेक्ष सम्मलेन " (17th Non-Aligned Convention) आयोजित किया गया वेनेजुएला

  15. किस राज्य में " ब्रिक्स युवा सम्मलेन " (BRICS Youth Convention) 2017 आयोजित किया गया  - गुवाहाटी

  16. किस राज्य में " एनीमिया मुक्ति " (Anemia liberation) के लिए " लालिमा अभियान " (Redness campaign) चलाया गया - मध्य प्रदेश

  17. किस वर्ष प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना “ (Prime Minister Ujjwala Plan) प्रारम्भ हुई थी - 1 मई 2016

  18. किस वर्ष " स्टैंड अप इंडिया " (Stand up india) को मंजूरी दी गयी थी 6 जनवरी 2016

  19. किस देश ने हाल ही में " प्लास्टिक की कप और प्लेट " (Plastic cups and Plates) पर प्रतिबंध लगाया - फ़्रांस

  20. किस राज्य द्धारा छात्रों के उत्थान हेतु " कौशल्या सेतु पहल " (Kaushalya Setu Initiative) शुरू की गयी - महाराष्ट्र

  21. हाल ही में " अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक " (International Intellectual Property Rights Index) की रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - 37

  22. किसको हाल ही " वर्ल्ड मेडिकल एसोशियेशन " (World medical association) के नए अध्यक्ष निर्वाचित गया है - केतन देसाई

  23. किस नाम से उत्तर प्रदेश में गांवों को स्मार्ट (Smart villages) बनाने की योजना शुरू की जाएगी - आई स्पर्श

  24. अमरीका ने क्यूबा (Cuba ) में हाल ही में किसे अपना राजदूत (Ambassador ) नियुक्त किया - जेफ्री डेलारेंटिस

  25. भारत के " विनिवेश विभाग " (Department of Disinvestment) का नया नाम है - दीपम

  26. किस देश ने " डूइंग बिजनेस इंडेक्स " (Doing Business Index) 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ - न्यूज़ीलैंड

  27. " डूइंग बिजनेस इंडेक्स " (Doing Business Index) 2017 में भारत का कौन सा स्थान है - 130 वां

  28. " वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम सूचकांक " (World press freedom index) में भारत का स्थान कौन सा है - 133 वां

  29. " भ्रष्टाचार बोध सूचकांक " (Corruption perception index) में भारत की रैंक कौन सी है - 76 वां

  30. " अरविन्द केजरीवाल " (Arvind Kejriwal) को " फार्चून सूची " (Frontline List) 2017 में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है - 42

  31. " विश्व प्रसन्नता " (World happiness) 2017 की रिपोर्ट में भारत का स्थान कौन सा है - 118 वां

  32. " संयुक्त राष्ट्र महासभा " (United Nations General Assembly) ने " एड्स " (AIDS) के खात्मे के लिए किस समय का निर्धारित किया है – 2030 तक

  33. किसे हाल ही में " ताईवान " (Taiwan) की महिला राष्ट्रपति निर्वाचित (Women President Elected) किया गया है - साई इंग वेन

  34. भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम GST को अभिपुष्ट (Convinced)  किया था - असम

  35. केंद्र सरकार के गांवों में शत प्रतिशत बिजली पहुँचाने (100% power supply) के लिए किस वर्ष का टारगेट तय किया है - 1 मई 2018

  36. हाल ही में कौन सा " मंत्रालय " (Ministry ) को भारत का पूर्णतः पेपर रहित मंत्रालय (Paperless ministry)बना है - कोयला मंत्रालय

  37. किस राज्य ने " लोक वित्तीयन प्रबंध " (Public financing ) प्रणाली लागू की है- झारखण्ड

  38. किस राज्य ने हाल ही में " सौनी परियोजना " (Soni project) शुरू की है - गुजरात

  39. किस खिलाडी द्धारा हाल ही में " वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप " (World karate championship) जीती - विवेक तेजा

  40. किस राज्य ने " वरिष्ठ बुनकर सहायता योजना " (Senior weavers assistance scheme) चलायी है - उड़ीसा

  41. किस मुस्लिम देश में " कथकली नृत्य " (Kathakali dance) पेश किया गया - मिस्र

  42. भारत ने हाल ही में किस अफ्रीकी देश को सूखे से निपटने हेतु एक मिलियन डॉलर “ (One million dollars) की आर्थिक सहायता दी है - ज़िंबाबवे

  43. किस राज्य में " राष्ट्रीय ग्राम प्रधान सम्मेलन " (National village head convention) आयोजित किया गया - इलाहाबाद

  44. किस राज्य ने हाल ही में ट्रांसजेंडरों (Transenders) की भर्ती शुरू की है - उड़ीसा

  45. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने " प्रवासी भारतीयों " (Expatriate Indians) के लिए किस " योजना का उद्घाटन " किया - प्रवासी कौशल विकास योजना (Migrant skill development scheme)

  46. सीबीडीटी (CBDT) ने करदाताओं (Taxpayers)के साथ कितने अग्रिम मूल्यांकन समझौतों (Advance assessment agreements) पर हस्ताक्षर किए - तीन

  47. किस कम्पनी द्धारा भारत के छोटे उद्योगपतियों (Small industrialists) के लिए " डिजिटल अनलॉक्ड " (Digital unlocked) नामक पहल का आरंभ किया गया गूगल (Google )

  48. किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए " फीफा का प्लेयर ऑफ़ द इयर " (FIFA Player of the Year) चयनित किया गया - क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)

  49. किस राज्य में " प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी " (Prime Minister Narendra Modi) ने " नोबेल विजेता प्रदर्शनी " (Nobel Laureate Exhibition) का उद्घाटन किया  - गुजरात

  50. किस देश के वैज्ञानिकों ने मनुष्य के पाचन तंत्र में एक नए अंग " मिसेंट्री " (Missentry) की खोज की है - आयरलैण्ड (Ireland)



 

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!