25 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न एवं उत्तर (updated 2019)
By Aditya pandey | General knowledge | Sep 07, 2019
In this article we are sharing 25 questions of current affairs for the month of September. Current affairs are useful in scoring in all types of government exams like bank, RBI, SSC, NDA, CDS and many more. The general knowledge section consist of lots of questions and mainly the current happenings. Apart from the academic knowledge, students should have knowledge of the latest happenings in the world. Even after clearing the exams, the current affairs are needed in the Interview also. Current affairs explain news, information, and awareness about various things that are happening at national and international level. Current affairs are related to daily life. Current affairs cover topics like national, international, sports, business, education, appointments, agreements, obituary, science and technology, defence, politics and other news which are related for competitive exams.current affairs, current affairs in hindi, current affairs 2019, daily current affairs,latest current affairs in hindi , updated current affairs in hindi
प्रश्न:- किस देश में विकास हेतु एक अरब डॉलर का कर्ज loan देने की भारत ने घोषणा की है?
उत्तर:- रूस Russia
प्रश्न:- किस भारतीय महिला क्रिकेटर women cricketer ने जल्द ही , T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट T20 International Cricket से संन्यास का ऐलान किया है?
उत्तर:- मिताली राज Mithali Raj
प्रश्न:-किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, फसली ऋणों Crop loans पर 4,750 करोड़ रु. का ब्याज और जुर्माना माफ किया है?
उत्तर:- हरियाणा (Haryana)
प्रश्न:- हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार PM मोदी किस कार्य हेतु बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशनBill Melinda Gates Foundation की तरफ से सम्मानित होंगे?
उत्तर:- स्वच्छ भारत मिशन Clean India Mission
प्रश्न:- भारत में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस teachers day किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है?
उत्तर:- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
प्रश्न:- हाल ही में, भारत के किस शहर में साइबर अपराध जांच Cyber crime investigation पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है?
उत्तर:- नई दिल्ली new Delhi
प्रश्न:- हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘रॉबर्ट मुगाबे’ Robert Mugabe का निधन हुआ है, वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
उत्तर:- जिम्बाब्वे Zimbabwe
प्रश्न:- हाल ही में, अजंता मेंडिस( Ajanta Mendis) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है, वह किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर:- श्रीलंका Srilanka
प्रश्न:- PM मोदी ने हाल ही में, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु एक अभियान campaign शुरू किया है, जो है?
उत्तर:- फिट इंडिया मूवमेंट Fit India Movement
प्रश्न:- किसके जन्मदिन पर 29 अगस्त को प्रत्येक साल भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस National sport day मनाया जाता है?
उत्तर:- मेजर ध्यानचंद Major Dhyanchand
प्रश्न:-किस शहर में सैनिटरी पैड sanitary pad की सबसे लंबी लाईन बनाकर 9 जनवरी, 2019 को विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक Guinness Book में नाम दर्ज किया गया?
उत्तर:- बंगलूरू Bangalore
प्रश्न:-किस विषय पर 9 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में रायसिना डायलॉग Raisina Dialog का आयोजन हुआ?
उत्तर:- विदेश नीति चुनौतियां Foreign policy challenges
प्रश्नः- केंद्र सरकार ने 10 जनवरी, 2019 को किन तीन जगहों पर नए एम्स AIMS की स्थापना को मंजूरी प्रदान की?
उत्तर:- साम्बा, राजकोट एवं अवंतीपुरा Samba, Rajkot and Avantipura
प्रश्नः- केंद्र सरकार ने 10 जनवरी, 2019 को किस देश के साथ उन्नत मॉडल एकल खिड़की (Advanced Model Single Window) के विकास पर सहमति पत्र को स्वीकृति दी?
उत्तर:- जापान japan
प्रश्नः- फेलिक्स त्शिसेकेदी Felix Tshisekedi किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं
उत्तर:- कांगो kango
प्रश्नः-10 जनवरी, 2019 को वैश्विक कौशल सम्मेलन 2019 Global skills conference2019 का आयोजन कहां हुआ?
उत्तर:- रांची Ranchi
प्रश्नः-संयुक्त डेजर्टकरण Joint desertion के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के लिए COP14 को किस शहर में रखा गया है?
उत्तर:- ग्रेटर नोयडा (greater Noida )
प्रश्नः-एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज Association of World Election Bodies के नव नियुक्त अध्यक्ष कौन हैं
उत्तर:- सुनील अरोरा
प्रश्नः-भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस Clean Iconic Place के रूप में किस प्रतिष्ठित स्थान को चुना गया है?
उत्तर:- माता वैष्णो देवी श्राइन Mata Vaishno Devi Shrine
प्रश्नः-एड्स, टीबी और मलेरिया के लिए ग्लोबल फंड का मुख्यालय Global Fund Headquarters कहाँ है ?
उत्तर:- जिनेवा Geneva
प्रश्नः- विश्व नारियल दिवस (डब्ल्यूसीडी)(WCD) के 2019 संस्करण का विषय क्या है
उत्तर:- परिवार कल्याण के लिए नारियल Coconut for Family Wellness
प्रश्नः-पहला यूएस-आसियान मैरीटाइम एक्सरसाइज (AUMX) आधिकारिक तौर पर किस देश से शुरू हुआ है?
उत्तर:- थाईलैंड Thailand
प्रश्नः-कौन सी कंपनी भारी ट्रकों के लिए BS-VI प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली वाणिज्यिक वाहन निर्माता Commercial vehicle manufacturer बन गई है?
उत्तर:- अशोक लेलैंड(ashok Leyland )
प्रश्नः-भारत-अमेरिका सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास "युध अभास 2019 Military Training Exercises "Yudh Abhas 2019" किस शहर में आयोजित किया जा रहा है
उत्तर:- वाशिंगटन Washington
प्रश्नः-किस देश की टीम ने 2019 SAFF अंडर -15 फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती है
उत्तर:- इंडिया India