General Knowledge :Interesting Facts about Water in Hindi

General Knowledge :Interesting Facts about Water in Hindi
आज हमeducationmasters आपके लिए लाए हैं पानी के विषय मे ऐसी रोचक जानकारी जिसके विषय मे शायद ही आप जानते होंगे। हम सबको यह तो मालूम है कि पानी हमारे लिए बहुत आवश्यक हैं। परन्तु पानी अपने अंदर कितनी दिलचस्प बातों को लेकर छिपा है यह सबको मालूम नहीं है। तो चलिए जानते हैं पानी के विषय मे रोचक जानकारी -
General Knowledge :Interesting Facts about Water in Hindi
- हम सब यह जानते हैं कि हमारी पृथ्वी(Earth) का तीन चौथाई भाग पानी से ढका है परंतु इस जल(Water) का 99% पानी पिया नहीं जा सकता।
- विश्व का 90% ताजा पानी अंटार्कटिका (Antarctica)में पाया जाता है.
- पानी को 'Universal Solvent' भी कहा जाता है क्योंकि पानी (Water)में अधिकांश पदार्थों को घोला जा सकता है।
- ज्यादा पानी (Water Consume)पीने से आपको नशा भी हो सकता है है न अजीब(Strange)
- अधिक पानी(Water) के सेवन से हमारा मस्तिष्क (Mind)असंतुलित हो जाता है।
- पानी (Water)को जमाने पर यह अपने घनत्व का 9% तक फैल जाता है।
- दुनिया का 20% साफ जल मात्र एक झील बेकाल झील (Bekal Jheel)से प्राप्त होता है जो कि रूस में है।
- यदि आप पानी को गर्म (warm)करके बर्फ जमाते हैं तो वह ठंडे पानी की बजाए जल्दी जम जाएगी।
- जानवरों में हाथी (Elephant)एकमात्र ऐसा जानवर है जो 5 किलोमीटर दूर से पानी का पता लगा सकता है।
- पृथ्वी पर महासागरों में सबसे अधिक जल प्रशांत महासागर(Pacific Ocean) में समाया हुआ है।
- पृथ्वी पर पाई जाने वाली नदियों, नालों से अधिक पानी तो हमारे वातावरण(Environment) में फैला हुआ है।
- एक स्वस्थ इंसान (Healthy Human)का 70% शरीर जल से बना होता है।
- इंसानों के मस्तिष्क(Mind) का 70% हिस्सा जल से बना होता है।
- यदि इंसान के शरीर में 10% पानी की कमी हो जाए तो उसकी मृत्यु (Death)हो सकती है।
- इंसान भोजन के बिना कई महीनों तक जीवित(Live) रह सकता है। परंतु जल के बिना इंसान का जीना 1 हफ्ते के लिए भी संभव नहीं है।
- इंसानों के खून(Blood) का 83 प्रतिशत हिस्सा जल से बना होता है।
- आपको जानकर हैरानी होगी इस समय पृथ्वी(Earth) पर लगभग 200 करोड लोग दूषित पानी पीकर अपना जीवन जी रहे है।
- अब तक जल को लेकर भिन्न भिन्न देशों में 265 लड़ाइया (War)लड़ी जा चुकी है।
Click here to other General Knowledge questions :-
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
SSC CHSL Tier 1 Exam in Three Shifts – When Will ...
Nov 01, 2025
IBPS Clerk Syllabus 2025: Mains Exam Pattern, Su ...
Nov 01, 2025



.jpg)
.jpg)
-1.jpg)
.png)
.jpg)
