G.K :List of key words and Naro of Indian independence movement

List of key words and Naro of Indian independence movement (भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख वचन और नारो की सूची)
आज हम educationmasters आपके लिए लाए हैं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख वचन और नारो के विषय मे जानकारी। कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इनके विषय मे पॉच लिया जाता है। आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको प्रतियोगी परीक्षाओ मे सफलता प्राप्त हो सकेगी।
List of key words and Naro of Indian independence movement (भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख वचन और नारो की सूची)
- मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (Maulana Abul Kalam Aazad)ने कहा था “मुसलमान मूर्ख थे, जो उन्होंने सुरक्षा की मांग की और हिंदू उनसे भी मूर्ख थे, जो उन्होंने उस मांग को ठुकरा दिया।“
- चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad)ने कहा था ” दुशमन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे है, आजाद ही रहेंगे।”
- जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan)ने कहा था,” सम्पूर्ण क्रांति।”
- दयानंद सरस्वती (Dayanand Saraswati)ने कहा था,” वेदों की ओर लौटो।“
- डॉ० मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi)ने कहा था,” कश्मीर चलो।”
- पंडित मदन मोहन मालवीय(Madam Mohan Malviya) ने कहा था,” सत्यमेव जयते।”
- पंडित जवाहरलाल नेहरू(Jawaharlal Nehru) ने कहा था,”आराम हराम है, हू लिव्स इंडिया डाइज ,पूर्ण स्वराज।”
- पी. वी. नरसिम्हा राव(P.V Narsinha Rao) ने कहा था,“देश बचाओ, देश बनाओ।”
- बंकिमचंद्र चटर्जी (Bankimchandra Chatarjee)ने कहा था,” वन्देमातरम्।”
- बाल गंगाधर तिलक(Bal Gangadhar Tilak) ने कहा था,”स्वराज हमारा जन्म – सिद्ध अधिकार है।”
- बिनोवा भावे(Vinova Bhavey) ने कहा था,”जय जगत।”
- भारतेन्दु हरिश्चंद्र(Bhartendu Harishchandra) ने कहा था,” स्वदेशी अपनाओ, हिन्दी, हिन्दू, हिन्दोस्तांन।”
- मंगल पांडे (Mangal Pandey)ने कहा था,”मारो फिरंगी को।”
- मदनलाल धींगरा(Madanlal Dhingra) ने कहा था,”देश की पूजा ही राम की पूजा है।”
- महर्षी दयानंद सरस्वती (Dayanand Saraswati)ने कहा था,”वेदों की ओर लौटो।”
- महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi)ने कहा था,”हे राम, अंग्रेजो भारत छोड़ो, करो या मरो।”
- मोहम्मद इकबाल(Mohd Iqbal) ने कहा था,”सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा।”
- रवीन्द्रनाथ टैगोर(Ravindra Nath Tagore) ने कहा था,” जन-गण-मन अधिनायक जय हे।”
- राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil)ने कहा था,”सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए- कातिल में है।”
- लाल बहादुर शास्त्री(Lal Bahadur Shastri) ने कहा था,” जय जवान, जय किसान।”
- लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai)ने कहा था,”साइमन कमीशन वापस जाओ।”
- श्यामलाल गुप्ता(Shyamlal Gupta) ने कहा था,”विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।”
- श्रीमती इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi)ने कहा था,”श्रमेव जयते।”
- संजय गाँधी(Sanjay Gandhi) ने कहा था,”काम अधिक बातें कम।”
- सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar Ballabh Bhai Patel)ने कहा था,”कर मत दो।”
- सरदार भगत सिंह (Bhagat Singh)ने कहा था,”इन्कलाब जिन्दाबाद, साम्राज्यवाद का नाश हो।”
- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose)ने कहा था,“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूँगा”, “जय हिन्द”, “दिल्ली चलो”।”
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.
Leave a Reply