Majedaar New Paheliyan : मजेदार बूझो तो जाने पहेली For all ages
By Pooja | Latest Article | Feb 15, 2022

Majedaar New Paheliyan
आज के वर्तमान समय मे कोरोना (Corona) ने ऐसा हाहाकार मचाया हुआ है कि चारो तरफ एक नकारात्मक(Negativity) आवरण बना हुआ है। इस नकारात्मक समय मे घर मे बैठे बैठे समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए ? ऐसे मे अपने मस्तिष्क को नकारात्मक (Negativity) आवरण से मुक्त करने के लिए एक सकारात्मक आवरण (Positivity)का होना बहुत जरुरी है। सकारात्मकता को बनाने के लिए हमारे मस्तिष्क का स्वस्थ होना बहुत जरुरी है। ऐसे मे इस विकट समय मे अपने दिमाग को नकारात्मकता से सकारात्मकता तक ले जाने के लिए Paheliyan एक बहुत से लाजवाब साधन है। तो चलिए बढ़ाते है सकारात्मकता की तरफ एक कदम ..........
1 - तीन आदमी नदी में नहाने जाते हैं। जब बाहर आते हैं,
तो उनमें से सिर्फ दो ही के बाल गीले थे, तीसरे के नहीं, सोचो कैसे?
2 - हरी डंडी और लाल कमर,
बताओ क्या है?
3 - वो नींद में है पर उठने पर नहीं, कूदने में है पर भागने में नहीं,
बताओ क्या है?
4 -कई लोगों को राह दिखाए,
कान पकड़कर लोगों को पढ़ाएं।
साथ ही वे नाक भी दबाए,
बताओ ये क्या कहलाए।
5 - जेब में कुछ है,
फिर भी जेब खाली है,
बताओ क्या है?
6- पैसे से भी ऊपर है,
यह जिसे मिले वो पंडित हो जाए
न मिले तो मूर्ख रह जाए।
7 - एक पानी का मटका,
जो है ऊंचाई पर लटका।
स्वाद में है मीठा
बताओं क्या नाम है उसका।
8 -लाल हूं मैं, खाती हूं सूखी घास।
पानी पीने पर मर जाऊं,
जल जाएंगे वो, जो आएंगे मेरे पास।
9 -चार अक्षर का मेरा नाम,
मैं आती हूं सबके काम।
उत्सव, शादी या हो त्योहार,
सब में है मेरा काम।
10- कान घुमाने पर जाने दूं,
कान घूमाने पर न आने दूं।
रखता हूं मैं घर का ख्याल,
नाम बताओ जल्दी से मेरा ।
11- खोई सुई भी ढूंढ लूं ऐसा मेरा काम है,
बताओ मेरे इस चमत्कार का क्या नाम है।
12- कभी पकड़ न मुझको पाओगे,
मेरे बिना न रह पाओगे।
13- मुझे उल्टा करने पर लगूंगा नौ जवान।
मेरे बिना नहीं रहेगी किसी में जान।
14- बिन पानी के वो घर बनाए,
सबके घर में वो मिल जाए।
15- उसके हैं कई दांत,
बिन मुंह के वो करता है सुरीली बात।
उत्तर
- तीसरे व्यक्ति के सिर पर बाल ही नहीं थे।
- लाल मिर्च
- ‘द’ अक्षर
- चश्मा
- छेद
- ज्ञान
- मधुमक्खी के छत्ते का शहद
- आग
- कलेंडर
- ताला-चाबी
- चुंबक
- हवा
- वायु
- मकड़ी व जाला
- हारमोनियम
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
FSSAI Recruitment 2025: Assistant Manager & Othe ...
Apr 10, 2025
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना ...
Sep 28, 2023