New launch in the world asked in government exam
By Vikash Suyal | History | Aug 08, 2015
न्यू लॉन्च....
- इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने 22 जुलाई 2014 को गूगल मैप्स के अपने हिंदी संस्करण लांच किया.
- अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप मेकर कंपनी इंटेल ने ‘कोर एम’ प्रॉसेसर 3 जून 2014 को लांच किया.
- तैरते होटल एबी सेलेस्टीएल का 22 मई 2014 को मुंबई में अनावरण किया गया.
- भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) ने 13 मई 2014 को बालिकाओं हेतु ‘नन्ही कली’ आवर्ति जमा योजना प्रारंभ किया.
- राष्ट्रपति ने 8 मई 2014 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत का पहला स्वदेशी भुगतान कार्ड ‘रुपे’ राष्ट्र को समर्पित किया.
- निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने 2 अप्रैल 2014 को आशा होम लोन सेवा शुरू की
- सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-5 को भारतीय बाजार में 27मार्च 2014 को लांच किया.
- टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीसीपीएसएल) ने 20 मार्च 2014 को ह्वाइट लेबल एटीएम मशीनों को इंडिकैश नाम के ब्रांड के तहत लॉन्च किया.
- बिज स्टोन ने जेली नामक मोबाइल सेवा की शुरुआत 8 जनवरी 2014 को की. बिज स्टोन ट्विटर के सह–संस्थापक हैं.
- टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस ने टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड नामक एक कंपनी का गठन 5 नवंबर 2013 को किया गया.
- विश्व सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने दुनिया का सबसे पहला कर्व स्क्रीन वाला फोन 09 अक्टूबर 2013 को लांच किया.
- वोडाफोन इंडिया ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर नई दिल्ली में अपनी मोबाइल मनी ट्रांसफर और पैमेंट सेवा 'एम-पैसा' की शुरुआत 21 अगस्त 2013 को की.
- माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ऑफिस 365 को भारत में 6 अगस्त 2013 को लॉन्च किया. यह सॉफ्टवेयर 4199 रुपए में 4 वर्ष के लिए खरीदा जा सकता है.
- इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत के पहले इंफ्रास्ट्रक्चर बांड का उद्घाटन वित्त मंत्री ने 18 जून 2013 को किया.