banner ad

Rajasthan G.k :राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम

By Pooja | General knowledge | Aug 02, 2020

राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम


आज हम आपके लिए लाए हैं राजस्थान राज्य के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम। राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं मे अधिकतर इनका जिक्र हो जाता है। आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त हो सकेगी।

राजस्थान के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम



  • जुगल किशोर चतुर्वेदी को किस नाम से जाना जाता है ?दुसरा जवाहर लाल नेहरू

  • मोती लाल तेजावत को किस नाम से जाना जाता है ? बावजी, आदिवासियों का मसीहा

  • श्रीमती सत्यभामा को किस नाम से जाना जाता है ? गाँधीजी की मानस पुत्री

  • लक्ष्मी कुमारी चुण्डावत को किस नाम से जाना जाता है ?रानीजी

  • स्वामी केशवानन्द को किस नाम से जाना जाता है ? शिक्षा संत (बचपन का नाम बीरमा)

  • अमरचन्द भाठिया को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का भामाशाह (1857 की क्रान्ति के प्रथम शहीद, राजस्थान का मंगलपांडे)

  • गणेश लाल व्यास को किस नाम से जाना जाता है ? उस्ताद

  • हरिभाऊ उपाध्याय को किस नाम से जाना जाता है ? द साहब

  • भोगी लाल पांड्या को किस नाम से जाना जाता है ? वागड़ का गाँधी

  • मोहन लाल सुखाड़िया को किस नाम से जाना जाता है ? आधुनिक राजस्थान का निर्माता, मेवाड़ का राजनैतिक सितारा

  • जयनारायण व्यास को किस नाम से जाना जाता है ? लोकनायक, धुन के धनी, मस्साब, लक्कड़ और कक्कड़, शेर ए राजस्थान

  • जमना लाल बजाज को किस नाम से जाना जाता है ? गुलाम नम्बर 4 एवं गाँधीजी का पाँचवा पुत्र

  • विजय सिंह पथिक को किस नाम से जाना जाता है ? किसान आन्दोलन का जनक (बचपन का नाम भूपसिंह) 

  • अर्जुन लाल सेठीको किस नाम से जाना जाता है ? उग्र क्रान्ति का जनक, राज का दधिची

  • रीमा दत्ता को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान की जलपरी

  • गोकुल भाई भट्ट को किस नाम से जाना जाता है ?राजस्थान का गाँधी, भरतपुर का बुढ़ा शेर

  • सीमा मिश्रा को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान की लता

  • राजेन्द्र सिंह को किस नाम से जाना जाता है ? पानी वाले बाबा

  • कर्नल टाड को किस नाम से जाना जाता है ? घोडे वाले बाबा, राजस्थान के इतिहास का पितामह

  • किशन लाल जोशी को किस नाम से जाना जाता है ? रेल वाले बाबा

  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला को किस नाम से जाना जाता है ? पटरी वाले बाबा

  • अशोक टांक को किस नाम से जाना जाता है ? कमल मेन

  • उम्मेद सिंह को किस नाम से जाना जाता है ? आधुनिक मारवाड़ का पिता, मारवाड़ का कर्णधार

  • कैलाश सांखला को किस नाम से जाना जाता है ? टाईगर मेन

  • राव चन्द्रसेन को किस नाम से जाना जाता है ? मारवाड़ का प्रताप, भुला-बिसरा राजा, प्रताप का अग्रगामी

  • सुरेश मिश्रा को किस नाम से जाना जाता है ?बालीवाल टाईगर

  • राय सिंह को किस नाम से जाना जाता है ? राजपुताने का कर्ण (मुशी देवी प्रसाद ने कहा)

  • परमानन्द चोयल को किस नाम से जाना जाता है ? भैसों का चितेरा

  • गोवर्धन लाल बाबा को किस नाम से जाना जाता है ? भीलों का चितेरा

  • सोभाग्यमल गहलोत को किस नाम से जाना जाता है ? नीड़ का चितेरा

  • कपाल सिंह शेखावत को किस नाम से जाना जाता है ? बल्यू पॉटरी का जनक, राजस्थान की धरती का चितेरा

  • सूरजमल जाट को किस नाम से जाना जाता है ?अफलातून, जाटों का प्लेटों

  • बांकीदास को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का बीरबल

  • दादू दयाल को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का कबीर

  • विजय दान देथा को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का शेक्सपियर, बिज्जी

  • शिव चन्द भरतिया को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का भारतेन्दु

  • जानकी लाल भाण्ड को किस नाम से जाना जाता है ? मंकी मेन, राजस्थान का बहरूपिया

  • नीलू को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान की श्रीदेवी

  • संत दुर्लभ को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का नृसिंह

  • गोयन्द दास को किस नाम से जाना जाता है ? मारवाड़ का चाणक्य

  • मुहणोत नेणसी को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का अबुल फजल (मुंशी देवी प्रसाद ने कहा)

  • राव लुणकरण को किस नाम से जाना जाता है ? कलयुग का कर्ण

  • दामोदर दास व्यास को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का लौह पुरूष

  • अशोक गहलोत को किस नाम से जाना जाता है ? युवा मुख्यमंत्री, मारवाड़ का गाँधी

  • हरिदेव जोशी को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का चाणक्य

  • जोरावर सिंह बारहठ को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का चन्द्रशेखर

  • गणपत लाल डागी को किस नाम से जाना जाता है ? गींगला रा बापू

  • राव चूड़ा को किस नाम से जाना जाता है ? मेवाड़ का भीष्म पितामह

  • महाराणा साँगा को किस नाम से जाना जाता है ? हिन्दुपत, सैनिको का भग्नावेश, वन आई साईड मेन

  • मीरां बाई को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान की राधा

  • गवरी देवी को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान की मरू कोकिला

  • पण्डित झाबर मल शर्माको किस नाम से जाना जाता है ? पत्रकारिता के भीष्म पिता

  • गुलाब राय को किस नाम से जाना जाता है ?मारवाड़ की नुरजहां (कविराज श्यामल दास ने कहा)

  • महाराणा प्रताप को किस नाम से जाना जाता है ? हल्दीघाटी का शेर, मेवाड़ केसरी, कीका, पाथल

  • राम किशन सोलंकी को किस नाम से जाना जाता है ? नगाडे का जादुगर

  • बणी-ठणी को किस नाम से जाना जाता है ? भारत की मोनालिसा (एरिक डिक्सन ने कहा)

  • उदयशंकर को किस नाम से जाना जाता है ?भारतीय बेंलों के जनक

  • सद्दीक खाँ को किस नाम से जाना जाता है ?खड़ताल का जादुगर

  • पृथ्वीराज राठौड़ को किस नाम से जाना जाता है ? डिंगल का हैरोस (तैस्सीतोरी ने कहा), पीथल

  • सुरभि मिश्रा को किस नाम से जाना जाता है ? स्कवैश की सनसनी

  • हमीदा बानों को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान की उड़न परी

  • भैरो सिंह शेखावत को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का इब्राहिम लिंकन, बाबोसा, राजस्थान की आधुनिक राजनीति का चाणक्य

  • गंगा सिंह को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का भागीरथ (राजस्थान की आधुनिक न्याय व्यवस्था का जनक)

  • उम्मादे को किस नाम से जाना जाता है ? रूठी रानी (लूणकरण की पुत्री)

  • मान बाई को किस नाम से जाना जाता है ? पुत्रहन्ता

  • महाराणा कुम्भा को किस नाम से जाना जाता है ?हिन्दु सुरताण, अभिनव भरताचार्य

  • कर्ण सिंह को किस नाम से जाना जाता है ? जांगलधर बादशाह

  • मुकूट बिहारी लाल भागर्व को किस नाम से जाना जाता है ? राजस्थान का सी.आर. दास (हरिभाऊ उपाध्याय ने कहा)

  • गोपाल सिंह खरवा को किस नाम से जाना जाता है ? 1857 की क्रान्ति का जनक

  • राणा हम्मीर को किस नाम से जाना जाता है ? मेवाड़ का उद्धारक, विषम घाटी पंचानन

  • विग्रहराज चर्तुथको किस नाम से जाना जाता है ?कवि बान्धव

  • अल्लादिया खाँ को किस नाम से जाना जाता है ? संगीत सम्राट

  • देवी लाल सांभर को किस नाम से जाना जाता है ? लोक कलाओं में कमल पुष्प

  • संत सुन्दर दास जी को किस नाम से जाना जाता है ? दुसरे शंकराचार्य

  • जगजीत सिंह (गंगानगर) को किस नाम से जाना जाता है ? गजल सम्राट

  • अलीबक्क्ष को किस नाम से जाना जाता है ? अलवर का रसखान

  • रमाबाई (कुम्भा की पुत्री)को किस नाम से जाना जाता है ? वागीश्वरी (संगीत के क्षेत्र में)

  • रानी धीर बाई को किस नाम से जाना जाता है ? भटीयाणी रानी

  • दुर्गा दास राठौड़ को किस नाम से जाना जाता है ?मारवाड़ का अणबिन्दिया मोती, राठौड़ों का युलिसस, मरूकेसरी (टॉड़ ने कहा)

  • सवाई जगत सिंह (जयपुर)को किस नाम से जाना जाता है ? जयपुर के बदनाम शासक

  • मालदेव को किस नाम से जाना जाता है ? हशमत वाला शासक (फारसी इतिहासकारों ने कहा)

  • कुंवर पृथ्वीराज को किस नाम से जाना जाता है ? उडना शासक, उड़ना राजकुमार

  • रियासुद्दीन खाँ को किस नाम से जाना जाता है ? कव्वालों का बादशाह

  • हरका बाई को किस नाम से जाना जाता है ?मरियम उज्जमानी

  • मानबाई को किस नाम से जाना जाता है ? सुल्ताननिस्सा

  • पृथ्वीराज चौहान को किस नाम से जाना जाता है ? रायपिथौरा, दलपूंगल, अंतिम चौहान शासक

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!