ऋषिकेश के कुलदीप युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुए
By Vikash Suyal | News | Mar 11, 2018
ऋषिकेश के कुलदीप युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुए
उत्तराखंड का इतिहास हमेशा देश को लीडर देने का रहा है ऐसे हे एक ऋषिकेश के युवा कुलदीप युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं ये राजकीय महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान के उपर दिए गये मोखिक lecture के लिए दिया गया है , आज उत्तराखंड के लोग
पुरे देश में प्रसिद्ध हो रहे हैं ऐसे मै एक और पुरूस्कार उत्तराखंड के युवाओ में कुछ कर गुजरने का जज्बा और जगा देगा | इन्होने 7 से 9 मार्च में होने वाली 12वी राज्य विज्ञानं कांग्रेस में इनको सम्मान दिया गया हैं , इन्होने हाइड्रोजन स्टोरेज मैटेरियल के ऊपर अपने विचार दिए थे
इनको बहुत बहुत बधाई की तरफ से