Sikkim G.K :सिक्किम सामान्य ज्ञान एक नजर में #Updated
By Pooja | General knowledge | Jul 14, 2020
सिक्किम सामान्य ज्ञान एक नजर में
आज हम educationmasters आपके लिए लाए हैं सिक्किम का पूरा ज्ञान संक्षिप्त रूप से। सिक्किम के सामान्य ज्ञान सिक्किम की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है। आशा है हमारे इस लेख के माध्यम से आपको प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त करने मे सहायता मिलेगी।
सिक्किम सामान्य ज्ञान एक नजर में
1 सिक्किम का स्थापना दिवस (foundation day)कब मनाया जाता है ? 16 मई 1975
2 सिक्किम की राजधानी (Capital)का नाम क्या है ? गंगटोक
3 सिक्किम की राजकीय भाषा(State Language) कौन सी है ? नेपाली
4 सिक्किम के पहले मुख्यमंत्री (First Cm)का नाम क्या है ?श्री काजी लेेंदप दोर्जी जी
5 सिक्किम के वर्तमान मुख्यमंत्री(CM) का नाम क्या है ? श्री प्रेम सिंह तमांग
6 सिक्किम के पहले राज्पाल(First Governor) का नाम बताओ ? श्री बी० बी० लाल जी
7 सिक्किम के वर्तमान राज्यपाल(Governor) का नाम बताओ ? श्री गंगा प्रसाद जी
8 सिक्किम का राजकीय पशु (State Animal)का नाम क्या है ? लाल पांडा
9 सिक्किम का राजकीय फूल (State Flower)का नाम बताओ ? नोबाइल ऑर्चिड
10 सिक्किम का राजकीय पेड (State Tree)का नाम क्या है ? रोडोडेन्ड्रांड
11 सिक्किम का राजकीय पक्षी (State Bird)का नाम बताओ ? ब्लड फीजेंट
12 सिक्किम का क्षेत्रफल कितना है ? 7096 वर्ग किलोमीटर
13 सिक्किम का सबसे बडा नगर कौन सा है ?गंगटोक(Gangtok)
14 सिक्किम के प्रमुख लोक नृत्य(Folked Dance) कौन कौन से है ? घूमर, सांग, डांस, छठी डांस, खोरी या डांस, रास लीला
15 सिक्किम की प्रमुख नदीयॉ (Rivers)कौन कौन से है ? तीस्ता, रंगिता, तांलुग, लाचुंग, रोंगनी, छू
16 सिक्किम की सीमाऐं(Border) किन देशो और राज्यों को जोड़ती है ? पश्चिम बंगाल, नेपाल, चीन, तिब्बत, भूटान
17 सिक्किम का प्रमुख कृषि उत्पादन क्या है ? मक्का, चावल, गेहूं, बडी इलाइची, अदरक, संतरा
18 सिक्किम के प्रमुख पर्यटक स्थल (Tourist Place)का नाम बताओ ? पेमायांत्से, ताशिदिंग, युकसोम, फोडोंग आदि
19 सिक्किम के प्रमुख उद्योग (Industries)कौन कौन से हैं ?कलाई घडी, फलों के जैम, बियर, माचिस, चाय उद्घोग
20 सिक्किम में जिलों (Districts)की संख्या कितनी है ? 4
21 सिक्किम में लोक सभा(Lok Sabha) की सीटें कितनी है ? 1
22 सिक्किम में राज्यसभा (Rajya Sabha)की सीटें कितनी है ? 1