banner ad

Top 30 General Knowledge Questions and Answers for All Exam

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Dec 12, 2018
These all 30 GK Questions will very helpful to you for the upcoming government competitive exams 2015-16 and will increase your intelligence.here I am sharing top 30 General Knowledge question in hindi for Government exam 2018 for the aspirants.you will find most important 30 gk(general knowledge)quiz questions...

 

General Knowledge Questions and Answers for All Exam



 


  1. Sodium and potassium metal जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं – मिट्टी के तेल मे

  2. Arteries का मुख्य कार्य क्या है – ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना

  3. cold breeze जो भूमि से समुद्र की ओर चलती है क्या कहलाती है – थल समीर

  4. कौन से ग्रह East से West की ओर परिक्रमा करते हैं – शुक्र और अरुण

  5. एक Bulb में एक पतला तार होता है , जो जलता है जब उसमें धारा का प्रवाह होता है, इसे क्या कहते – फिलामेंट

  6. वह Shortest time interval जिसे सामान्य रूप से उपलब्ध घड़ियों से मापा जा सकता है – एक सेकंड

  7. 6 से 8 साल की Ages के बीच बच्चों के जो दांत गिरते हैं उन्हें क्या कहा जाता है – दूध के दांत

  8. Periscope में किस दर्पण का प्रयोग होता है – समतल दर्पण का

  9. घास में मौजूद एक विशेष प्रकार का Carbohydrate जिसे मानव द्वारा Digested नहीं जा सकता , क्या कहलाता है – सेल्यूलोस

  10. मौसम के Forecast हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – अधिकतम न्यूनतम तापमापी का

  11. Sun की Heat हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है – विकिरण

  12. Bridges and trains के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लोहे को मजबूती देने के लिए Zincकी कोटिंग की जाती है , जो इसे – संक्षारण और जंग लगने से बचाता है

  13. Torch में किस Mirrorका प्रयोग होता है – अवतल दर्पण

  14. Inflammable substance बड़ी शीघ्रता से आप पकड़ते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें – प्रज्वलन ताप कम होता है

  15. जब soil में sand के बड़े कणों का ज्यादा अनुपात रहता है तो इसे – बलुई मिट्टी कहा जाता है

  16. WWTP का Full form क्या है – Waste Water Treatment Plant

  17. Electrical resistanceको किसमें मापा जाता है – ओम में

  18. Specific microorganisms का उपयोग करके बनाई गई दवा जिससे अलग-अलग Diseases का उपचार किया जाता है उसे क्या कहा जाता है – एंटीबायोटिक

  19. भूजल का Recharge किस प्रक्रिया द्वारा होता है – अन्तस्यन्दन ( Infiltration )

  20. लाइकेन इनके बीच का symbiotic relationship होता है – शैवाल और कवक

  21. किस प्रक्रिया द्वारा लोहे की Rod के गर्म सिरे से ठंडी सिरे पर ऊष्मा का Transmission होता है – चालन ( Conduction )

  22. Fungus and bacteria जैसे जीवों का प्रयोग Weeds को नष्ट करने के लिए किया जाता है , ऐसे जैविक घटक क्या कहलाते हैं – बायो वीडिसाइट्स

  23. Wood, paper जैसे Solid fuels के दहन से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे सामान्य Fire extinguishers कौन सा है – जल अग्निशामक

  24. वे Reflection जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है उन्हें इनसे संबोधित किया जाता है – वास्तविक प्रतिबिंब

  25. Copper sulphate के विलियन में बिजली के बाहक क्या है – आयन

  26. Water के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है – प्रकाश का अपवर्तन

  27. किस creatures में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता – हाइड्रा

  28. धूमकोहरा (SMOG) किसका Mixed form है – धुंआ और कोहरे ( Smoke and Fog )

  29. food items जैसे Cereals and pulses को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं – निर्जलीकरण

  30. भूजल का Recharge किस प्रक्रिया द्वारा होता है – अन्तस्यन्दन ( Infiltration )



other relate links:




  1. Uttar Pradesh General Knowledge Questions in Hindi – GK in Hindi

  2. Rajasthan GK in Hindi- Gerneral Knowledge Questions with Answers

  3. General Knowledge Questions – 2018 | Basic GK Questions And Answers



 

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!