Here are the selective and important Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi for all types of competitive exams. Questions of Rajasthan GK.Rajasthan GK Questions in Hindi.important Rajasthan GK in Hindi Questions with Answers for SSC and bank exams and other types of competitive exams.
Gerneral Knowledge Questions with Answers
- राजस्थान का आकर किस प्रकार है ?
(A) गोलाकार
(B) विषम कोणीय
(C) आयताकार
(D) त्रिभुजाकार
- राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
- न्यूनतम अंतराष्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला है ?
(A) जैसलमेर
(B) श्रीगंगानगर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
- राजस्थान का सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन-सा है ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) श्रीगंगानगर
- राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का लगभग ?
(A) 5 % है
(B) 9 % है
(C) 11 % है
(D) 15 % है
- राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन-सा जिला नया है ?
(A) दौसा
(B) प्रतापगढ़
(C) राजसमंद
(D) करौली
- राजस्थान का सीमावर्ती राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) ये सभी
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
(A) भरतपुर
(B) सिरोही
(C) धौलपुर
(D) जैसलमेर
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
- राजस्थान में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 25
(B) 28
(C) 32
(D) 33
- वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं ?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
- राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य से लगती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
- राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई है ?
(A) 826 किमी.
(B) 869 किमी.
(C) 1070 किमी.
(D) 5920 किमी.
- राजस्थान में झामर कोटड़ा क्षेत्र निम्न में से किस खनिज से संबंधित है ?
(A) रॉक फॉस्फेट
(B) सीसा एवं जस्ता
(C) मैंगनीज
(D) चाँदी
- राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य अज्वलित ईंधन खनिज है ?
(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) क्रोमाइट
- राजस्थान में किस क्षेत्र में तांबे की खान है ?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) मकराना
(D) कोटा
- राजस्थान में तांबे का विशाल भण्डार स्थिर है ?
(A) डीडवाना क्षेत्र में
(B) खेतड़ी क्षेत्र में
(C) उदयपुर क्षेत्र में
(D) बीकानेर क्षेत्र में
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
- राजस्थान का सर्वाधिक भाग है ?
(A) रेगिस्तान
(B) पठारी प्रदेश
(C) पहाड़ी प्रदेश
(D) मैदानी प्रदेश
- थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है ?
(A) दो तिहाई
(B) एक चौथाई
(C) तीन चौथाई
(D) एक तिहाई
other related links:
- GK in Hindi – General Knowledge Questions Answers in Hindi
- Indian History GK Questions and Answers for Competitive Exam | GK in Hindi
- Top 30 GK Questions and Answers based on environmental Science – GK in Hindi
- Important Questions on Child Development & Pedagogy in Hindi || GK in Hindi
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Most Important GK Questions in Hindi-PDF Download
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)