Indian economy related question with answer in hindi
By Vikash Suyal | General knowledge | Jul 17, 2015
● रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ— 20 सितंबर, 1949
● दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966
● रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991
● भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला
● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है— ब्राजील
● अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
● विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन
● विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा
● विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स
● भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक
● किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
● मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं— मुद्रा अपस्फीति
● सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है— 13.67 प्रतिशत
● 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था— 52.2 प्रतिशत
● रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
● रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
● खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-जुलाई
● खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
● जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य
● जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
● व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
● भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है— चावल
● देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है— नाइट्रोजनी
● विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है— भारत
● रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
● हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ
● अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
● मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
● कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत
● विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
● मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी
● सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात
● ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल
● कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल
● श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से
● पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन से
● दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966
● रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991
● भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला
● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है— ब्राजील
● अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
● विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन
● विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा
● विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स
● भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक
● किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
● मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं— मुद्रा अपस्फीति
● सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है— 13.67 प्रतिशत
● 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था— 52.2 प्रतिशत
● रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
● रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
● खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-जुलाई
● खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
● जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य
● जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
● व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
● भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है— चावल
● देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है— नाइट्रोजनी
● विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है— भारत
● रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
● हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ
● अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
● मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
● कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत
● विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
● मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी
● सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात
● ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल
● कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल
● श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से
● पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन से