Indian economy related question with answer in hindi
By Vikash Suyal | General knowledge | Jul 17, 2015

● रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ— 20 सितंबर, 1949
● दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966
● रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991
● भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला
● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है— ब्राजील
● अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
● विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन
● विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा
● विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स
● भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक
● किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
● मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं— मुद्रा अपस्फीति
● सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है— 13.67 प्रतिशत
● 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था— 52.2 प्रतिशत
● रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
● रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
● खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-जुलाई
● खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
● जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य
● जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
● व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
● भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है— चावल
● देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है— नाइट्रोजनी
● विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है— भारत
● रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
● हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ
● अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
● मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
● कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत
● विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
● मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी
● सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात
● ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल
● कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल
● श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से
● पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन से
● दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966
● रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991
● भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला
● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
● कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है— ब्राजील
● अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
● विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध
● ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन
● विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा
● विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स
● भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक
● किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
● मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं— मुद्रा अपस्फीति
● सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है— 13.67 प्रतिशत
● 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था— 52.2 प्रतिशत
● रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
● रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
● खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-जुलाई
● खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
● जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य
● जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
● व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
● भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है— चावल
● देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है— नाइट्रोजनी
● विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है— भारत
● रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
● हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ
● अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
● मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी, मक्का तथा जौ
● कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
● काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत
● विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
● मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी
● सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात
● ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल
● कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल
● श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से
● पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन से
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
SBI Clerk Prelims Result 2025 — Check Expected D ...
  Oct 31, 2025  
 CBSE Class 10 Syllabus 2026 - Download free PDF ...
  Oct 31, 2025  
 




.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

