GK in Hindi - General Knowledge Questions Answers in Hindi
By Kamakshi Sharma | General knowledge | Dec 06, 2018
These are very important and latest GK Questions and general awareness 2018 questions for all competitive exams like IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC exams and all state-related exam. Practice with this huge collection of Basic General Knowledge Questions and Answers."Basic General Knowledge" with explanation for various interview, competitive examination.
General Knowledge Questions Answers in Hindi
- ‘सबके लिए Continuous energy decade पहल है – संयुक्त राष्ट्र संघ की (वर्ष 2014-2024 तक)
- ‘International Solar Coalition ' का प्रथम शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ – नई दिल्ली में
- सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला India का पहला Unionized प्रदेश है – दीप
- कभी-कभी News में दिखाई पड़ने वाले ‘घरेलू अंश आवश्यकता’ (Domestic content Requirement) पद का relation जिससे है, वह है – सौर शक्ति उत्पादन के विकास से
- शैवाल आधारित Biofuels उत्पादन को स्थापित करने और Engineering करने हेतु निर्माण पूरा होने तक जरूरत होती है – उच्च स्तरीय विशेषज्ञता/प्रौद्योगिकी की
- ऊर्जा का एक Renewable स्रोत है – सौर ऊर्जा
- पवन, ज्वारीय, पनबिजली ऊर्जा आदि natural resources उदाहरण हैं – नवीकरणीय ऊर्जा के
- कभी न समाप्त होने वाली तथा Pollutionless energy है – सौर ऊर्जा
- वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा museum है – सौर ऊर्जा
- solar energy प्राप्त होती है – सूर्य से
- जैविक मात्रा में Most used की जाती है – सौर ऊर्जा
- सूर्य के प्रकाश को solar energy में परिवर्तित किया जाता है – फोटोवोल्टोइक तकनीक के द्वारा
- Petroleum Products, Forest Products, Nuclear Fission तथा सौर सेल में से सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल है – सौर सेल
- fossil fuel नहीं है – यूरेनियम
- 15. पौधे के वे उत्पाद जो कि Thousands of years से पृथ्वी के नीचे दबे पड़े थे या पौधे के वे Fossil जिनका उपयोग हम ईंधन के रूप में करते हैं, कहलाते हैं – जीवश्म ईंधन
- नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन हेतु Raw materials के रूप में प्रयुक्त किया जाता है – यूरेनियम
- परमाणुओं के Combination or fragmentation process द्वारा उत्पन्न की जाती है – नाभिकीय ऊर्जा
- Minimum environmental pollution उत्पन्न करता है – हाइड्रोजन
- Hydrogen के महत्व को देखते हुए India में वर्ष 2003 में गठन किया गया है – राष्ट्रीयहाइड्रोजन बोर्ड का
- वैज्ञानिकों के अनुसार, Future fuel है – हाइड्रोजन
- energy crisis से तात्पर्य है – कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होनेका खतरा
- Coal, mineral oil and gas, जल, विद्युत तथा परमाणु ऊर्जा में से भारत मेंsustainable growth के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोतहै – जल विद्युत
- Solar power, bio-strength power, micro hydro power तथा अपशिष्ट से अर्जित ऊर्जा में से भारत में जो नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतसर्वाधिक संभाव्यता वाला है – सौर शक्ति
- Bio-fuel के संबंध में निम्न में से कथन सत्य हैं – जैव-ईधन पारिस्थितिकी अनुकूल होता है। जैव-ईंधन ऊर्जा संकट के समाधान में योगदान दे सकता है। जैव-ईंधन मक्का से भी बनता है।
- Biodiesel की फसल है – जैट्रोफा
- ethanol एक प्रसिद्ध Alcohol है। इसे ‘Ethyl alcohol ' भी कहते हैं, इसका प्रयोग होता है – हरति ईंधन के रूप में
- Pine, Karanj, Fern से भी किण्वीकरण कर Ethanol प्राप्त किया जाता है, इसे शामिल करते हैं – हरित ईंधन स्रोत में
- जिसकी खेती Ethanol के लिए की जा सकती है, वह है – मक्का
- Jotropha, Pongamia और Sunflower की खेतीकी जा सकती है – बायोडीजल के लिए
- नाभिकीय शक्ति परियोजनाओं के अंतर्गत Environmental effect, जिनका अध्ययन किया जाना तथा हल निकाला जाना है, वे हैं – वायु, मृदा एवं जल का रेडियोधर्मी प्रदूषण, वन अपरोपण तथा पेड़-पौधों एवं जंतु समूह की क्षति, रेडियोधर्मी अपशिष्ट का निस्तारण
other relate links:
- Top 50 GK Question Answer in Hindi for SSC Exam – GK in Hindi
- Economics Gerneral Knowledge Questions in hindi | gk in hindi