banner ad

UPTET/CTET/UTET GK Question with Answer in Hindi || GK In Hindi.

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Oct 07, 2018
Candidates who are appearing in upcoming written exams for CTET,UPTET,PRT, TGT, PGT.Here you will find different types of  general Knowledge question and answers, quiz on Ctet and Tet for various types of competitive exams.


  1. निम्न में से एक शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?



(A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना

(B) एक सुवक्ता होना

(C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना

(D) कक्षा में समयानुवर्ती होना


  1. बचपन का सांप्रतिक दृष्टिकोण की क्या मान्यता होती है है ?



(A) बहुत तरीके से बच्चे प्राप्त वयस्कों के बराबर होते हैं

(B) बच्चों को युवा प्राप्तवयस्कों के रूप में सबसे अच्छा माना जाता है

(C) बचपन आधारिक रूप से प्रतीक्षा अवधि है

(D) बचपन वृद्धि एवं परिवर्तन की एक अनूठी अवधि है


  1. वह बच्चा जो एक असंगठित घर से आता है सबसे अधिक कठिनाई का अनुभव करेगा ?



(A) सुनिर्मित पाठों में

(B) अभ्यास पुस्तिकाओं में

(C) नियोजित निर्देश में

(D) स्वतंत्र अध्ययन में


  1. बच्चो में चरित्र का विकास कैसे होता है ?



(A) इच्छाशक्ति द्वारा

(B) नैतिकता द्वारा

(C) बर्ताव एवं व्यवहार द्वारा

(D) ये सभी


  1. शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए ?



(A) प्रशासनात्मक

(B) निदेशात्मक

(C) आदर्शवादी

(D) शिक्षाप्रद


  1. कौन-सा कथन रूचि के बारे में सत्य नहीं है ?



(A) रुचियाँ जन्मजात और अर्जित दोनों होती हैं

(B) रुचियाँ व्यवहार में आकर्षण एवं विकर्षण के प्रतिबिम्ब नहीं हैं

(C) रुचियाँ योग्यताओं एवं अभिक्षमताओं से सम्बन्धित नहीं होती है

(D) रुचियाँ समय के अनुसार बदलती रहती हैं


  1. निम्न में से व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की ?



(A) नाममात्र की भूमिका है

(B) आकर्षक भूमिका है

(C) अपूर्वानुमेय भूमिका है

(D) महत्वपूर्ण भूमिका है

8 कौन-सा उनका भण्डारगृह है, जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती,?

(A) इदम्

(B) अहम्

(C) परम अहम्

(D) इदम् एवं अहम्


  1. . निम्न में से रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है ?



(A) हिंसा से निपटने में

(B) अजनबियों से निपटने में

(C) थकान से निपटने में

(D) दबाव से निपटने में


  1. बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व निम्न में से कौन नहीं है ?



(A) सामाजिक संचरण

(B) अनुभव

(C) सन्तुलनीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. निम्न में से किसकी भूमिका आप देश की दिशा बदलने में महत्वपूर्ण मानते हैं ?



(A) उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की

(B) शिक्षक केवल पढ़ा सकता है

(C) शिक्षक तो केवल छात्रों की दिशा बदल सकता है

(D) शिक्षकों के रचनात्मक कार्यों की


  1. शिक्षा-प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार होने का क्या कारण है ?



(A) शिक्षा के प्रति सरकारी तन्त्र की उदासीनता

(B) जवाबदेही की भावना का अभाव

(C) योग्य अध्यापकों का चयन न होना

(D) ये सभी


  1. शिशु शिक्षा के विषय में आपनी राय बताइये?



(A) शिशु शिक्षा छात्रावास में उत्तम होगी

(B) शिशु शिक्षा की जिम्मेदारी माँ के ऊपर होनी चाहिए

(C) स्त्रियां ही शिशुओं की अच्छी शिक्षक हो सकती हैं

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?



(A) आपके विस्तृत ज्ञान से

(B) जोर से बोलकर

(C) श्रोता के स्तर को जानकर

(D) आपके उचित शब्द प्रयोग से


  1. श्रम के महत्त्व के विकास हेतु छात्रों में?



(A) शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए

(B) छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए

(C) छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. वह कौन सी अवस्था है जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं?



(A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था

(B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था

(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था

(D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था


  1. मन का मानचित्रण किससे संबंधित है ?



(A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से

(B) बोध बढ़ाने की तकनीक से

(C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से

(D) मन का चित्र बनाने से


  1. विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर क्या है ?



(A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना

(B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना

(C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना

(D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना


  1. बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?



(A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता

(B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना

(C) सान्निध्य की आवश्यकता

(D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता


  1. वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?



(A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण

(B) खेल का मैदान

(C) सभागार

(D) घर


  1. व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की क्या अवस्था है?



(A) नाममात्र की भूमिका है

(B) आकर्षक भूमिका है

(C) अपूर्वानुमेय भूमिका है

(D) महत्वपूर्ण भूमिका है


  1. जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डारगृह निम्न में से कौन-सा है ?



(A) इदम्

(B) अहम्

(C) परम अहम्

(D) इदम् एवं अहम्


  1. रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है ?



(A) हिंसा से निपटने में

(B) अजनबियों से निपटने में

(C) थकान से निपटने में

(D) दबाव से निपटने में


  1. प्याजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है ?



(A) सामाजिक संचरण

(B) अनुभव

(C) सन्तुलनीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. बालक 6 से 10 वर्ष की अवस्था में रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं ?



(A) धर्म में

(B) विद्यालय में

(C) मानव में

(D) इनमें से कोई नहीं


  1. विद्यालय में होने वाले पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ?



(A) छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये

(B) छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना

(C) पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके

(D) छात्रों का मनोरंजन हो


  1. क्रियात्मक अनुसन्धान का उद्देश्य निम्न में से कौन-सा है ?



(A) नवीन ज्ञान की खोज

(B) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना

(C) शिक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास

(D) ये सभी


  1. यदि स्कूल में पूरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए, तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ?



(A) गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

(B) छात्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी

(C) अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी

(D) छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की ज़रूरत नहों होगी


  1. शिक्षक का कौन-सा वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है?



(A) कर्मठता

(B) भाषण देने में निपुणता

(C) अध्ययनशीलता

(D) ये सभी


  1. बच्चों में मौलिक चिन्तन की शक्ति होती है ?



(A) विकसित की जा सकती है

(B) स्वअध्ययन से बढ़ती है

(C) जन्मजात होती है

(D) A और B दोनों

 

other related links:



100 Important GK Questions in HINDI

Education Science : Introduction to Concepts of Learning For UTET Exam 2018

TOP IMPORTANT GENERAL KNOWLEDGE ABOUT UP || UP GK IN HINDI

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!