50 उत्तराखंड महत्त्वपूर्ण मिट्टी और कृषि से सम्बंधित प्रशन और उत्तर
By Saran Deep Jassal | Geography | Jul 28, 2018

ये 50 प्रशन और उत्तर खेती से सम्बंधित आपको हर geography exam में मदद करेंगे I अगर आपने ये 50 प्रशन पड़ लिए तो आप किसी भी geography exam में फेल नहीं होंगे I
Conclusion
By reading these all questions and answers you will be able to answer any questions related to agriculture, soil, animal husbandry and irrigation.
- ज्वालामुखी मिट्टी (soil) नैनीताल जिले के किस छेत्र (area) में पायी जाती है ? भीमताल छेत्र
- कोनसी मिट्टी (soil) अधिकांशत पहाड़ो (mountain) की ढालों (shields) या पर्वत के किनारे पायी जाती है ? लाल मिट्टी
- किस छेत्र (area) की मिट्टी (soil) कंकड़ पत्थरो तथा मोटे बालुओं (sand) से युक्त होती है ? भाँवर छेत्र की
- दोमट मिट्टी (soil) कहाँ पायी जाती है ? शिवालिक (shivalik) की निचली डलिओं में
- कम बारिश (rain) वाले उच्च पहाड़ी (mountain) भागों में कोनसी मिटटी (soil) पायी जाती है ? उच्चतम पर्वतीय छिछली मिट्टी
- घास (grass) के मैदानों के निचले भागों के जंगल (forest) में कोनसी मिट्टी (soil) पायी जाती है ? उप - पर्वतीय मिट्टी
- ब्रिटिश (rain) काल का पहला भूमि (earth) बंदोबस्त किस सन (year) में हुआ था ? 1815 - 16
- ब्रिटिश काल (period) के शुरू से अब तक राज्य के कुल कितनी बार भूमि बंदोबस्त (settlement) हो चूका है ? 12
- क्या स्वतंत्रता (freedom) के बाद अभी तक भूमि बन्दोबस्त (settlement) हो चूका है और आगर हुआ है तो उसका सन (year) बताइए ? 1 बार 1960-64
- कोनसी फसल (crop) राज्य की तराई छेत्र (area) में अप्रैल महीने में फूल आने की अवस्था में दिखती है ? सूर्यमुखी
- राज्य में पर्वतीय छेत्र की कृषि में मानव श्रम (labour) का प्रमुख योगदान किसके द्वारा उपलब्ध कराया जाता है ? महिला कर्मकारों केद्वारा
- जैव कृषि (agriculture)को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य ने अपने आप को जैव राज्य घोषित किया है ? उत्तराखंड
- ऊतराखंड में उगाई जाने वाली फसलों (crop) में सबसे महत्त्वपूर्ण समूह (group) कौनसी है ? गेहूँ, धान, मण्डुवा व आलू
- उत्तराखंड में कृषि (agriculture) भूमि नापने का पैमाना (measure) क्या है ? नाली व मिट्टी
- उत्तराखंड के कृषि (agriculture) छेत्र में लगभग (estimate) कितनी भूमि है ? 13 %
- किस जिले (district) को भारत सरकार ने लीची नियार्त जोन में सम्मिलित किया है ? देहरादून
- उत्तराखंड (uttarakhand) में "एक नाली" जमीन (land) कितने वर्ग मीटर के बराबर होती है ? 200 वर्ग मीटर
- कोनसा दो वर्षीय (year) फसल चक्र उत्तराखंड के वर्षा (rain) आश्रित छेत्रों में लोकप्रिय है ? धान - गेहूं - मडुवा - पड़ती
- उत्तराखंड में "भकार" का उपयोग (use) कहाँ होता है ? खाद्यान संग्रह हेतु
- मेंथा फसल (crop) की रोपाई का समय क्या होता है ? 15 से 30 जन
- ऊपरी गंगा (ganga) नहर का उद्भव स्थान कया है ? हरिद्वार (haridwar)
- विकेट बन्दोबस्त किस सन (year) में हुआ था ? 1863 - 73 में
- राज्य (state) में उत्पादित मंडुआ अनाज का नियार्त कहाँ किया जाता है ? जापान
- राज्य में चाय (tea) की खेती को 1824 में सर्वप्रथम किसने कराया था ? विशप हेबर ने
- राज्य (state) में व्यापक स्थर पर चाय की खेती को 1835 को किसने प्रोत्साहित (encouraged) किया ? डॉ रायले ने
- राज्य में सर्वाधिक (most) छेत्रफल पर खेती कि जाने वाली दो फसलें कोनसी है ? गेहूँ व चावल
- कोनसी फसल (crop) की खेती राज्य के पहाड़ी छेत्रों में की जाती है ? झंगोरा
- राज्य में सर्वाधिक कृषि (agriculture) योग्य भूमि कहाँ है ? उधम सिंह नगर
- राज्य में सबसे कम (less) कृषि योग्य भूमि कौनसी है ? रुद्रप्रयाग में
- स्वतंत्रता के बाद राज्य (state) में पहला भूमि बंदोबस्त कब हुआ था ? 1960 - 64 में
- कृषि गणना 2010 - 11 के अनुसार राज्य (state) में कृषि जोतों की कुल कितनी संख्या है ? 913000
- कृषि गणना 2010 - 11 के अनुसार राज्य (state) में जोतों का औसत आकार कितने हेक्टेयर है ? 89
- जब भूमि (land) अधिक ढाली होती है तो सीढ़ीदार विधि से खेती की जानती है I इनखेतोंम खेतों में जुताई औजार से की जाती है ? आड़ी
- राज्य में सर्वप्रथम किस ओषधीय पौधे (plant) की खेती शुरू की गयी थी ? बैलाडोना
- राज्य में जिरेनियम की खेती (farming) की जाती है I जिरेनियम की मुख्या उत्पाद क्या है ? सुगन्धित तेल
- राज्य के किस जिले (district) में एक अत्याधुनिक चाय (tea) उत्पादन इकाई की स्थापना की गई है ? बागेश्वर में
- राज्य में नई कृषि नीति (policy) कब जारी की गई थी ? 2011 में
- मक्का के उत्पादन (production) में कौन सा जिला प्रथम स्थान रखता है ? देहरादून
- चावल (rice) का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है ? उधम सिंह नगर में
- राज्य में किस प्रकार के रेशम (silk) उत्पादन होता है ? मलवरी, टसर व मूंगा
- अभिनव जवाहर योजना किस विकास (development) से संभंधित है ? चारा विकास से
- सेब के उत्पादन (production) के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है ? उत्तरकाशी
- कौनसा जिला (district) चाय उत्पादन के लिए पप्रसिद्ध है ? नैनीताल
- राज्य में समन्वित डेरी (dairy) विकास परियोजना कबसे चलाई जा रही है ? 2002 - 03
- डेयरी शोध एवं विकास संस्थान (institute) की स्थापना कहाँ की गई है ? नैनीताल में
- गात्रे का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले (district) में होता है ? उधम सिंह नगर में
- राज्य (state) की सबसे पुरानी नहर कौनसी है ? ऊपरी गंगा नहर
- राज्य के शुद्ध (pure) सिंचन क्षमता में सर्वाधिक योगदान किसका है ? नलकूपों का
- कोनसा चाय बागान ब्रिटिश काल से ही टी स्टेट (tea) चाय बागान से प्रसिद्ध है ? कौसानी, भीमताल व भुवाली
- ऊपरी गंगा नहर का निर्माण किस सन (year) में किया गया था ? 1842 – 1854
Conclusion
By reading these all questions and answers you will be able to answer any questions related to agriculture, soil, animal husbandry and irrigation.
सरकारी नौकरियों, जीके अपडेट्स और करेंट अफेयर्स की ताज़ा जानकारी सबसे पहले पाने के लिए:
-
हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb6sjZz0wajwDXcd5B0U -
हमारे Telegram चैनल को फॉलो करें:
https://t.me/educationmastersin -
हमारे Facebook Page को फॉलो करें:
https://www.facebook.com/educationmastersindia




.png)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

