50 उत्तराखंड महत्त्वपूर्ण मिट्टी और कृषि से सम्बंधित प्रशन और उत्तर
By Saran Deep Jassal | Geography | Jul 28, 2018
ये 50 प्रशन और उत्तर खेती से सम्बंधित आपको हर geography exam में मदद करेंगे I अगर आपने ये 50 प्रशन पड़ लिए तो आप किसी भी geography exam में फेल नहीं होंगे I
Conclusion
By reading these all questions and answers you will be able to answer any questions related to agriculture, soil, animal husbandry and irrigation.
- ज्वालामुखी मिट्टी (soil) नैनीताल जिले के किस छेत्र (area) में पायी जाती है ? भीमताल छेत्र
- कोनसी मिट्टी (soil) अधिकांशत पहाड़ो (mountain) की ढालों (shields) या पर्वत के किनारे पायी जाती है ? लाल मिट्टी
- किस छेत्र (area) की मिट्टी (soil) कंकड़ पत्थरो तथा मोटे बालुओं (sand) से युक्त होती है ? भाँवर छेत्र की
- दोमट मिट्टी (soil) कहाँ पायी जाती है ? शिवालिक (shivalik) की निचली डलिओं में
- कम बारिश (rain) वाले उच्च पहाड़ी (mountain) भागों में कोनसी मिटटी (soil) पायी जाती है ? उच्चतम पर्वतीय छिछली मिट्टी
- घास (grass) के मैदानों के निचले भागों के जंगल (forest) में कोनसी मिट्टी (soil) पायी जाती है ? उप - पर्वतीय मिट्टी
- ब्रिटिश (rain) काल का पहला भूमि (earth) बंदोबस्त किस सन (year) में हुआ था ? 1815 - 16
- ब्रिटिश काल (period) के शुरू से अब तक राज्य के कुल कितनी बार भूमि बंदोबस्त (settlement) हो चूका है ? 12
- क्या स्वतंत्रता (freedom) के बाद अभी तक भूमि बन्दोबस्त (settlement) हो चूका है और आगर हुआ है तो उसका सन (year) बताइए ? 1 बार 1960-64
- कोनसी फसल (crop) राज्य की तराई छेत्र (area) में अप्रैल महीने में फूल आने की अवस्था में दिखती है ? सूर्यमुखी
- राज्य में पर्वतीय छेत्र की कृषि में मानव श्रम (labour) का प्रमुख योगदान किसके द्वारा उपलब्ध कराया जाता है ? महिला कर्मकारों केद्वारा
- जैव कृषि (agriculture)को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य ने अपने आप को जैव राज्य घोषित किया है ? उत्तराखंड
- ऊतराखंड में उगाई जाने वाली फसलों (crop) में सबसे महत्त्वपूर्ण समूह (group) कौनसी है ? गेहूँ, धान, मण्डुवा व आलू
- उत्तराखंड में कृषि (agriculture) भूमि नापने का पैमाना (measure) क्या है ? नाली व मिट्टी
- उत्तराखंड के कृषि (agriculture) छेत्र में लगभग (estimate) कितनी भूमि है ? 13 %
- किस जिले (district) को भारत सरकार ने लीची नियार्त जोन में सम्मिलित किया है ? देहरादून
- उत्तराखंड (uttarakhand) में "एक नाली" जमीन (land) कितने वर्ग मीटर के बराबर होती है ? 200 वर्ग मीटर
- कोनसा दो वर्षीय (year) फसल चक्र उत्तराखंड के वर्षा (rain) आश्रित छेत्रों में लोकप्रिय है ? धान - गेहूं - मडुवा - पड़ती
- उत्तराखंड में "भकार" का उपयोग (use) कहाँ होता है ? खाद्यान संग्रह हेतु
- मेंथा फसल (crop) की रोपाई का समय क्या होता है ? 15 से 30 जन
- ऊपरी गंगा (ganga) नहर का उद्भव स्थान कया है ? हरिद्वार (haridwar)
- विकेट बन्दोबस्त किस सन (year) में हुआ था ? 1863 - 73 में
- राज्य (state) में उत्पादित मंडुआ अनाज का नियार्त कहाँ किया जाता है ? जापान
- राज्य में चाय (tea) की खेती को 1824 में सर्वप्रथम किसने कराया था ? विशप हेबर ने
- राज्य (state) में व्यापक स्थर पर चाय की खेती को 1835 को किसने प्रोत्साहित (encouraged) किया ? डॉ रायले ने
- राज्य में सर्वाधिक (most) छेत्रफल पर खेती कि जाने वाली दो फसलें कोनसी है ? गेहूँ व चावल
- कोनसी फसल (crop) की खेती राज्य के पहाड़ी छेत्रों में की जाती है ? झंगोरा
- राज्य में सर्वाधिक कृषि (agriculture) योग्य भूमि कहाँ है ? उधम सिंह नगर
- राज्य में सबसे कम (less) कृषि योग्य भूमि कौनसी है ? रुद्रप्रयाग में
- स्वतंत्रता के बाद राज्य (state) में पहला भूमि बंदोबस्त कब हुआ था ? 1960 - 64 में
- कृषि गणना 2010 - 11 के अनुसार राज्य (state) में कृषि जोतों की कुल कितनी संख्या है ? 913000
- कृषि गणना 2010 - 11 के अनुसार राज्य (state) में जोतों का औसत आकार कितने हेक्टेयर है ? 89
- जब भूमि (land) अधिक ढाली होती है तो सीढ़ीदार विधि से खेती की जानती है I इनखेतोंम खेतों में जुताई औजार से की जाती है ? आड़ी
- राज्य में सर्वप्रथम किस ओषधीय पौधे (plant) की खेती शुरू की गयी थी ? बैलाडोना
- राज्य में जिरेनियम की खेती (farming) की जाती है I जिरेनियम की मुख्या उत्पाद क्या है ? सुगन्धित तेल
- राज्य के किस जिले (district) में एक अत्याधुनिक चाय (tea) उत्पादन इकाई की स्थापना की गई है ? बागेश्वर में
- राज्य में नई कृषि नीति (policy) कब जारी की गई थी ? 2011 में
- मक्का के उत्पादन (production) में कौन सा जिला प्रथम स्थान रखता है ? देहरादून
- चावल (rice) का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है ? उधम सिंह नगर में
- राज्य में किस प्रकार के रेशम (silk) उत्पादन होता है ? मलवरी, टसर व मूंगा
- अभिनव जवाहर योजना किस विकास (development) से संभंधित है ? चारा विकास से
- सेब के उत्पादन (production) के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है ? उत्तरकाशी
- कौनसा जिला (district) चाय उत्पादन के लिए पप्रसिद्ध है ? नैनीताल
- राज्य में समन्वित डेरी (dairy) विकास परियोजना कबसे चलाई जा रही है ? 2002 - 03
- डेयरी शोध एवं विकास संस्थान (institute) की स्थापना कहाँ की गई है ? नैनीताल में
- गात्रे का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले (district) में होता है ? उधम सिंह नगर में
- राज्य (state) की सबसे पुरानी नहर कौनसी है ? ऊपरी गंगा नहर
- राज्य के शुद्ध (pure) सिंचन क्षमता में सर्वाधिक योगदान किसका है ? नलकूपों का
- कोनसा चाय बागान ब्रिटिश काल से ही टी स्टेट (tea) चाय बागान से प्रसिद्ध है ? कौसानी, भीमताल व भुवाली
- ऊपरी गंगा नहर का निर्माण किस सन (year) में किया गया था ? 1842 – 1854
Conclusion
By reading these all questions and answers you will be able to answer any questions related to agriculture, soil, animal husbandry and irrigation.