banner ad

50 Uttarakhand Tribe important Questions

By Saran Deep Jassal | Uttarakhand | Jul 25, 2018
These are 50 Important Tribe Questions and Answers in one word which are always asked in Exams

 


  1. ज्यादातर थारू लोगों का आवास अर्थात निवास (residence) अधिकांशत जगह कोनसी होती है   I   उधम सिंह नगर में

  2. ऐसी कोनसी जनजाति (tribe) हे जो उत्तराखंड में नहीं पाई जाती है I खरवार

  3. थारू लोग किस त्यौहार (festival) को शोक पर्व के रूप में मानते है I   दीपावली

  4. किस जिले में अनुसूचित जनजातियों (tribes) की जनसँख्या (population) सर्वाधिक है I उधम सिंह नगर

  5. देहरादून में कौनसे लोग अधिक संख्या (number) में है I जैनसारी

  6. कोनसी जनजाति कि जनसँख्या (Population) राज्य में सर्वाधिक है I थारू

  7. 15 नवंबर 2003 को राज्य (state) की 3 जातियों को पिछड़ी (backward) जाति में शामिल किया गया I ऐसे कौनसी जाती हे जिसे शामिल नहीं किया गया  है  I   नारंग

  8. भाटिया (bhatia) तथा राजी लोग अधिकांशत (Mostly) कहाँ निवास करते है I पिथौरागढ़ में

  9. कोनसे राज्य (state) में सर्वाधिक (mostly) भोक्सा रहते है I   उधम सिंह नगर

  10. किस जनजाति के अधिकांश (mostly) लोग जंगलो (forest) में रहते है I राजी

  11. बोक्सा बिरादरी (Community) पंचायत का सबसे बड़ा अधिकारी (Officer) कौन होता है I मुंसिफ

  12. राज्य की दूसरी वाली सर्वाधिक (mostly) जनसँख्या (population) वाली जनजाति कोनसी है I जैनसारी

  13. किस जनजाति (community) के लोग तिब्बत (tibet ) से व्यापार (business) करते थे ? भोटिया

  14. जौनसारी किस संगीत (song) के जनक (Generator) है ? नन्दलाल भारती

  15. चीन युद्ध (1962) से पूर्व कोनसी जनजाति (community) के लोग तिब्बत से व्यापार (business) करते थे ? भोटिया

  16. किस जनजाति (community) के द्वारा ऋतु प्रवास (Migration) किया जाता है ?     भोटिया

  17. कौनसी जनजाति (community) उत्तराखंड की नहीं है ? नागा

  18. खुमरी नामक राजनीति (political) संस्था (institution) किस जनजाति में पायी जाती है ? जौनसारी में

  19. किस जनजाति (community) में विवाह (marriage) की तीन "टिकठी प्रथा" प्रचलित है ? थारू में

  20. बजहर नामक त्यौहार (festival) किस जनजाति (community) में मनाया जाता है ? थारू  में

  21. बिस्सु,, दियाई नुणाई, जागणा, पंचाई व माघ त्यौहार इस जनजाति में मनाया जाता है ? जौंनसारी में

  22. करक (कर्क) और मकारा (मकर) की संक्रान्ति (Sankranti) किनके दो प्रमुख (important) त्यौहार है ?      राजी के

  23. कोनसी जनजाति (community) पांडवों को देवता और कुन्ती को देवी के रूप पूजते (worship) है ? जौनसारी

  24. महा हिमालय की सबसे अधिक जनसँख्या (populous) वाली जनजाति (community) कौन सी है ? भोटिया

  25. महासू (महाशिव) किस जनजाति (community) के देवता है ? जौनसारी

  26. कोनसी जनजाति (community) के लोग (people) अपने सम्बान्धिओं को "स्वारा" कहते है ? भोटिया

  27. किससे  "मैत" ग्रीष्मकालीन तथा "गुण्डा" या "मुनसा" शीतकालीन आवास (Dwelling) होता है ?    भोटिया

  28. मांगल, हारुल, छोड़े, शिलौंगु, केदारछाया, गोडबडा, एवं बिरासू आदि लोगगीत (song) किस जनजाति (community) के है ? जौनसारी के

  29. 2011 के अनुसार राज्य में सार्वाधिक (most) व सबसे कम जनसँख्या (population) वाली जनजाति (community) कोनसी है ? थारू व राजी

  30. 2011 के अनुसार अनुसूचित जाती के सर्वाधिक (mostly) व सबसे कम जनसँख्या (population) वाली जिला (district) किसकी है ? उधम सिंह नगर व चम्पावत

  31. लठभरवा भोज किस जनजाति (community) में होता है ? थारू

  32. बात कट्टी की रस्म (ritual) किस जनजाति (community) में मनाई जाती है ? थारू

  33. "चाला" की रस्म (ritual) किस जनजाति (community) मे होती है ? थारू

  34. किस जनजाति (community) के लोग पत्थर और लकड़ी के मंदिर (temple) बनाते है ? जौनसारी

  35. जौनसारी का प्रमुख (chief) तीर्थस्थल (Holy pilgrimage) कौनसा है ? हनौल

  36. जौनसारी में ऐसा कौनसा त्यौहार (festival) है जो भादों के महीने में मनाया (celebrated) जाता है ? जागड़ा

  37. गनयात का मेला (fair) किस जनजाति (community) में लगता है ?

  38. जौनसारी में नुणाई त्यौहार (festival) किस महीने (month)में मनाया जाता है ? सावन

  39. वीर केसरी मेला (fair) किस शहीद के बलिदान (sacrifice) दिवस के रूप में मनाया जाता है ? केसरी चंद

  40. 2011 के अनुसार (according) कोनसा जिला अनुसूचित जाति के सार्वाधिक (most) प्रतिशत वाला है ? बागेश्वर

  41. 2011 के अनुसार अनुसूचित जनजाति (community) के सार्वाधिक प्रतिशत (percent) वाला जिला कोनसा है ? उधम सिंह नगर

  42. राज्य की कितनी जातियों (community) को अनुसूचित जाती की श्रेणी (category) में सम्मिलित िया गया है ? 65

  43. किसके बलिदान दिवस पर प्रत्येक वर्ष (year) 3 मई को चौलीथत में मेला (fair) लगता है ? वीर केसरीचंद

  44. भोटिया जनजाति (community) में कंडाली नामक उत्सव (festival) कितने वर्ष (year) बाद बनाया जाता है ? 12

  45. रोम्बा किस जनजाति (community) की भाषा (language) है ? जाड की

  46. उत्तराखंड (uttarakhand) की किस जनजाति के लोग "बाघनाथ" नामक देवता की पूजा (prayer) करते है ? राजी

  47. सयाणा नामक राजनीतिक संस्था (institution) किस जनजाति (community) में पाई जाती है ? जौनसारी

  48. बोक्स लोगों द्वारा कोनसा त्यौहार (festival) मनाया (celebrate) जाता है ? ढ़ल्या

  49. "वीर केसरी" जैसी पतसिद्ध रचना (composition) के रचनाकार व जौनसार के प्रथम कवी (poet) कौन है ? पं. शिवराम

  50. जौनसारी लोगों में राजनीतिक (political) जागरूकता (awareness) का जनक किसे मनाया जाता है? गुलाब सिंह को



 

CONCLUSION

After reading these all questions you will be able to answer any question related to tribal people.
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!