Cricket, Sports GK Question And Answer in Hindi | GK in Hindi
By Kamakshi Sharma | Cricket GK Question | Jun 02, 2018
Sports quiz is part of competitive exams as all of them have general knowledge questions which contain some questions from sports segments.
- प्रथम न्यूजीलैंड खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट मे 1000 रन बनाने वाले कौन बने है ?- ब्रेंडन मैकुलम
- फ़रवरी 2015 मे किस भारतीय क्रिकेटर को शामिल किया गया है?- अनिल कुंबले
- सबसे तेज दोहरा शतक स्कोरिंग के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में किसने विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?- क्रिस गेल
- हमेशा किस देश में "बॉक्सिंग डे" टेस्ट मैच खेला जाता है ?-ऑस्ट्रेलिया
- 14000 रन का आँकड़ा कितने बल्लेबाजों ने अब तक क्रिकेट खेल के एकदिवसीय प्रारूप में पार किया है ?-2
- किसे नए अध्यक्ष के रूप में बीसीसीआई(BCCI) के लिए नियुक्त किया गया है ?-जगमोहन डालमिया
- वनडे में किस बल्लेबाज ने 150 रन सबसे तेजी से बनाए हैं?-ए बी डिविलियर्स
- किस टीम के द्वारा रणजी ट्रॉफी 2015 का ख़िताब जीता गया ?- कर्नाटक
- रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत ज्यादा बार ख़िताब हासिल करने वाली टीम कौनसी है ?-मुंबई
- कितनी बार रणजी ट्रॉफी 2015 का ख़िताब किस टीम ने मुबई ने जीता ?- हाशिम अमला
- लगातार 4 शतक लगाने वाला बलेबाज एक्दिवाशिय क्रिकेट में कौन है ?- कुमार संगकारा
- सबसे तेज़ 14000 रन पुरे करने वाला एकदिवसीय क्रिकेट में बलेबाज कौन है ?- कुमार संगकारा
- IPL चैंपियंस का ताज कितनी बार मुंबई इंडियंस ने पहना है?- 2
- किस टीम ने IPL-8 का ख़िताब जीता ?- मुंबई इंडियंस
- UC Browser ने किस खिलाडी को अपना ब्रांड एंबेसेडर चुना है ?- युवराज सिंह को
- किस नए टूर्नामेंट की घोषणा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के द्वारा की गयी?- अफ्रीका टी20
- विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ जिस जिम की श्रृंखला खोलने की घोषणा की उसका नाम है ?- जिम चिजल ब्रांड
- किस राज्य के द्वारा सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी 2014-15 जीती है ?- गुजरात
- IPL 8 के संविधान समीक्षा समिति के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?- जगमोहन डालमिया
- किसे IPL 8 के संबंधन समिति के प्रभारी नियुक्त किया गया?- अनुराग ठाकुर
- किसे IPL 8 के मीडिया समिति के अध्यक्ष बनाया गया?- बिस्वरूप डे
- पर्यटन और कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष आईपीएल 8 में किसे चुना गया?- गोकरजू गंगाराजू
- सीएट इंटरनेशनल क्रिकेटर वर्ष 2015 में नामित किसे किया गया था?- कुमार संगकारा
- किसको "सिएट डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से समानित किया गया?- विनय कुमार
- "पापुलर च्वाइस अवार्ड" किसको दिया गया है? - किरोन पोलार्ड
- "स्पेशल परफार्मेंस ऑफ द ईयर (Special Performance Of The Year)" किसे चुना गया?- रोहित शर्मा
- "सिएट इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर" किसको नियुक्त किया गया ?- अजिंक्य रहाने
- "वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (Best Bowler Of The Year)" किसे बनाया गया ?- रंगना हेराथ
- किसको "वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Best Batsman Of The Year)" बनाया गया ?- हाशिम अमला
- "यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Young Cricketer Of The Year) " किसे नियुक्त किया गया ? - ड्वेन ब्रावो