banner ad

Gk in hindi || Modern Indian History GK Questions and Answers

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Oct 26, 2018
I am providing Indian History GK Questions for Competitive Exams. You can easily get 2-3 marks with the help of these modern Indian History GK Questions and answers. This post of Modern Indian History General knowledge Questions is very important.Multiple Choice Questions (MCQs) on ancient Indian History for General Studies and GK preparation of CTET,UPTET, SSC, NDA, CDS, UPSC, UPPSC and all competitive exams.


  1. ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?




  • (A) इस्माइल

  • (B) उस्ताद ईसा

  • (C) मुहम्म्द हुसैन

  • (D) शाह अब्बास




  1. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?




  • (A) कल्कि

  • (B) अत्रेय

  • (C) मैत्रेय

  • (D) नागार्जुन




  1. सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?




  • (A) मोतीमहल

  • (B) हीरामहल

  • (C) पंचमहल

  • (D) रंगमहल




  1. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था ?




  • (A) चन्द्रगुप्त द्वितीय

  • (B) समुद्रगुप्त

  • (C) स्कन्दगुप्त

  • (D) रामगुप्त




  1. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की थी ?




  • (A) ब्रह्म समाज

  • (B) आर्य समाज

  • (C) प्रार्थना समाज

  • (D) दयानन्द वैदिक समाज




  1. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ?




  • (A) अकबर

  • (B) औरंगजेब

  • (C) शाहजहाँ

  • (D) जहाँगीर




  1. भारत की प्रथम महिला शासक बनी थी ?




  • (A) चाँद बीबी

  • (B) रजिया बेगम

  • (C) रानी लक्ष्मीबाई

  • (D) इनमें से कोई नहीं




  1. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?




  • (A) हैदराबाद

  • (B) अहमद नगर

  • (C) मैसूर

  • (D) बीजापुर




  1. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिसहृत किस वर्ष किया था ?




  • (A) 1919

  • (B) 1927

  • (C) 1938

  • (D) 1945




  1. जलियांवाला बाग की दुर्घटना किस सन् में हुई ?




  • (A) 1917

  • (B) 1919

  • (C) 1918

  • (D) 1935



 


  1. 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?




  • (A) बंगाल महाप्रान्त

  • (B) उत्तरी प्रान्त

  • (C) केन्द्रीय प्रान्त

  • (D) कलकत्ता प्रान्त




  1. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?




  • (A) मौलाना आजाद

  • (B) सर सैयद अहमद

  • (C) मुहम्म्द अली जिन्ना

  • (D) डॉ. जाकिर हुसैन




  1. चौरी-चौरा काण्ड किससे सम्बन्धित है ?




  • (A) असहयोग आन्दोलन

  • (B) सविनय अवज्ञा

  • (C) स्वदेशी

  • (D) जलियाँवाला बाग




  1. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आन्दोलन था ?




  • (A) अलगाववादी आन्दोलन

  • (B) स्वदेशी एवं बहिष्कार

  • (C) होमरूल

  • (D) इनमें से कोई नहीं




  1. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?




  • (A) सिंध

  • (B) हड़प्पा

  • (C) मोहनजोदड़ों

  • (D) पंजाब




  1. सिंधुघाटी के लोग विश्वास करते थे ?




  • (A) मातृशक्ति

  • (B) कर्मकाण्ड

  • (C) आत्मा

  • (D) इनमें से कोई नहीं




  1. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?




  • (A) वीर

  • (B) श्रेष्ठ या कुलीन

  • (C) विद्वान्

  • (D) योद्धा




  1. निम्नलिखित में से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था ?




  • (A) चावल

  • (B) गेहूँ

  • (C) तम्बाकू

  • (D) ये सभी




  1. इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ?




  • (A) चार वर्ष

  • (B) सात वर्ष

  • (C) दो वर्ष

  • (D) दस वर्ष




  1. आर्य भारत में कहाँ से आए थे ?




  • (A) पश्चिम एशिया से

  • (B) पूर्व एशिया से

  • (C) केन्द्रीय एशिया से

  • (D) दक्षिण एशिया से



other related links:-




  1. Science General knowledge Human body systems, 50 Important Gk question

  2. Environment Science GK Questions Answers for Group C Exam

  3. Most Important 50 GK Questions in Hindi for All Competitive Exam

  4. Top 50 General Knowledge Questions about Biology – GK in Hindi

  5. GK Questions – 2018 | Basic General Knowledge Questions and Answers in Hindi

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!