” वन्य जीव सप्ताह ” (Wildlife week) कब मनाया जाता है – 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर
” राष्ट्रीय पर्यावरण माह ” (National Environment Month) कब मनाया जाता है – 19 अक्टूबर से 18नवम्बर
In Situ (स्वस्थाने ) का सम्बन्ध किससे है – जैव विविधता(Biodiversity ) वाले क्षेत्रों(Region ) को उनके प्राकृतिक स्वरूप में संरक्षण किया जाता है
Ex Situ (बाहय स्थाने ) – इसके अन्तर्गत प्राकृतिक आवास (Natural Habitat) से पृथक संरक्षण के लिए अलग स्थानों किया जाता है। जैसे वनस्पति उद्यानों एवं वन्यजीवों सफारी पार्कों का निर्माण
फ़्लोरा एवं फॉना (Flora & Fauna) – पेड़ पौधों एवं जन्तुओं को सूचित करने के लिए प्रयुक्त होता है। दोनों पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक है।
भारत में ” पर्यावरण शिक्षा केन्द्र ” ( Environmental Education Centre) की स्थापना कहाँ हुई थी – अहमदाबाद (गुजरात )
किस वर्ष ” चिपको आंदोलन ” (Chipko movement) की शुरुआत हुई थी – वर्ष 1973
किस वर्ष ” संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ” (United Nations Environment Programme)(UNEP ) प्रारम्भ हुआ था –वर्ष 1972
किस वर्ष स्टॉकहोम (Stockholm) में ” विश्व पर्यावरण सम्मेलन ” (World Environment Conference) का आयोजन किया गया था – वर्ष 1972
किस वर्ष ” विश्व पृथ्वी सम्मेलन ” (World Earth Conference) हुआ था – वर्ष 2002
“ विश्व पृथ्वी सम्मेलन “ (World Earth Conference) आयोजन कहाँ हुआ था – जोहान्सबर्ग
किस वर्ष ” पृथ्वी सम्मेलन ” (Earth conference) का आयोजन हुआ था – वर्ष 1992
” पृथ्वी सम्मेलन ” (Earth conference) का आयोजन कहाँ हुआ था – रियो डी जेनेरो
किस वर्ष ” अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय शिक्षा कार्यक्रम ” (International Environmental Education Program) का शुभारंभ किया गया था – वर्ष 1975
किस वर्ष ” पर्यावरण अधिनियम “(Environment Act ) पारित हुआ था – वर्ष 1986
वायुमण्डल(Atmosphere) के किस भाग में ” ओजोन गैस ” (Ozone Gas) पायी जाती है – समतापमण्डल (Stratosphere)
किस वर्ष ” वायु प्रदूषण नियन्त्रण व निवारण अधिनियम “ (Air Pollution Control and Prevention Act) पारित हुआ था – वर्ष 1971
किस संस्था द्धारा “ जल प्रदूषण नियन्त्रण एवं निवारण अधिनियम ” (Water Pollution Control and Prevention Act) पारित किया गया था – वर्ष 1978
किस संस्था द्धारा “ जीवमण्डल (Biosphere) में जीव– जन्तुओं (Organisms) का संरक्षण हो रहा है – भारतीय वन्य जीव कल्याण बोर्ड
पृथ्वी (Earth ) पर सौर ऊर्जा (solar energy) का कितना प्रतिशत भाग पहुँचता है – 46 %
किस दिन ” अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस ” (International Ozone Day) मनाया जाता है – 16 सितम्बर
किस दिन ” ओजोन सुरक्षा दिवस ” मनाया जाता है – 5 सितम्बर
किस “ पंचवर्षीय योजना “ (Five Year Plan) में “ पर्यावरण संरक्षण “ (Environment Protection) का प्रयास प्रारम्भ हुआ था – चौथी पंचवर्षीय योजना
किस आयोग(Commission) के सुझावों पर “ पर्यावरण संरक्षण “ (Environment Protection) का प्रयास शुरू किया गया था – पीताम्बर पंत आयोग
” राष्ट्रीय पर्यावरण सप्ताह ” (National Environment Week) किस माह में मनाया जाता है – 19अक्टूबर से 18 नवम्बर
भारत में “ पारिस्थितकी के पिता ” (Father of Ecology) किसको माना जाता है – रामदेव मिश्रा
किसको ” पारिस्थितकी ” (Ecology) के पिता कहा जाता है – अर्नेस्ट हैकल
किस पर्यावरणविद् (Environmentalist) द्धारा “ जैव विविधता “(Bio -Diversity) में समृद्ध क्षेत्रों के लिए “ हॉट स्पॉट ” (Hot-spot) शब्द का प्रयोग किया गया – नार्मन मायर्स
” राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान ” (National Environmental Research Institute) कहाँ स्थित है – नागपुर
किस वर्ष ” राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिनियम ” (National Environmental Protection Act) पारित हुआ था – वर्ष 1986
किस वर्ष ” राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम ” (National Green Tribunal Act ) (NGT) पारित किया गया था – वर्ष 1986
( Internation Union For Conservation ) (IUCN) का मुख्यालय(Headquarter ) कहाँ स्थित है – स्विजरलैण्ड
विश्व में सबसे बड़ी “ प्रवाल भित्ति “ (Coral Reef) कौन सी है – ग्रेट बैरियर रीफ (ऑस्ट्रेलिया )
” मेघा पाटकर ” (Megha Patkar) किस आन्दोलन(Movement) से सम्बंधित है – नर्मदा बचाओं आन्दोलन
किस वर्ष ” क्योटो सम्मलेन ” (Kyoto conference) का आयोजन हुआ था – वर्ष 1997
भारत में ऊर्जा संकट (Energy Crisis) को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किस गैर-परम्परागत स्रोत (Non-Conventional Sources) को अपनाया जा रहा है – बायोगैस
वनोन्मूलन से वायुमण्डल(Atmosphere) पर पड़ने वाला प्रभाव है – ग्रीन हॉउस प्रभाव उत्पन्न करने वाली गैसो की मात्रा में वृद्धि ,भूक्षरण मरुस्थीकरण
भारत में ” जैवविविधता संरक्षण योजना ” (Biodiversity Conservation Plan) किस वर्ष शुरु हुई थी – 1991 -1992में
“ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम “ (United Nations Environment Programme) (UNEP) का मुख्यालय (Headquarter) कहाँ स्थित है – नैरोबी (केन्या )
“ पक्षियों का अध्ययन ” (Study of Birds) करने वाला विज्ञान (Science) को कहते है – Ornithology
भारत में किस वर्ष ” जैवविविधता एक्ट ” (Biodiversity Act ) पारित किया गया था – वर्ष2002
किस वर्ष ” राष्ट्रीय जैवविधता प्राधिकरण ” (National Biodiversity Authority) की स्थापना की गई थी – वर्ष 2003
भारत का प्रथम (India First) ” जैवमण्डलीय क्षेत्र ” (Biosphere Zone) कौन सा है – नीलगिरि
किस वर्ष भारत में प्रथम ” जैवमण्डलीय क्षेत्र ” (Biosphere Zone) स्थापित किया गया – वर्ष 1986
” क्लोरोफ्लोरोकार्बन ” (Chlorofluorocarbons) किन गैसों का संयुक्त रूप है – क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC) (Chlorine, Chlorine and Carbon)
सर्वाधिक “ जैवविविधता “ (Biodiversity) कहाँ पायी जाती है – ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट (Tropical rain forest)
” रेड डाटा बुक ” (Red Data Book ) का सम्बन्ध किससे हैं – विलुप्त होते संकट से ग्रस्त जीवों से
” जैवविविधता दिवस ” (Biodiversity Day) कब मनाया जाता है – 22 मई
” कार्बन क्रेडिट ” (Carbon Credit ) का प्रारम्भ किस प्रोटोकॉल (Protocol) में हुआ था – क्योटो प्रोटोकालवर्ष 1997
” कार्बन क्रेडिट रेटिंग ” (Carbon Credit Rating ) का उद्देश्य है – कार्बन पदार्थों (Carbon matter) मेंकमी लाना
Leave a Reply