banner ad

Top 50 General Knowledge Questions for SSC CGL, CHSL Exams | GK in Hindi

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Dec 25, 2018
Top 50 General Knowledge Questions for SSC CGL, CHSL Exams. Model Questions for SSC CGL.Here is the selective Top 50 GK Questions with answers for banks exam and SSC. These top 50 GK question of General Knowledge have been asked in  All exam...

 

General Knowledge Questions for SSC CGL, CHSL Exams




  1. सबके लिए Continuous energy decade पहल है – संयुक्त राष्ट्र संघ की (वर्ष 2014-2024 तक)

  2. 'International Solar Coalition'का प्रथम शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ – नई दिल्ली में

  3. सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का First Union Territory है – दीप

  4. कभी-कभी News में दिखाई पड़ने वाले ‘घरेलू अंश आवश्यकता’ (Domestic content Requirement) पद का relationजिससे है, वह है – सौर शक्ति उत्पादन के विकास से

  5. शैवाल आधारित Bio-Eggन उत्पादन को स्थापित करने और Engineering करने हेतु निर्माण पूरा होने तक जरूरत होती है – उच्च स्तरीय विशेषज्ञता/प्रौद्योगिकी की

  6. ऊर्जा का एक Renewable sources है – सौर ऊर्जा

  7. Solar, wind, tidal, hydroelectric energy आदि प्राकृतिक संसाधन उदाहरण हैं – नवीकरणीय ऊर्जा के

  8. कभी न समाप्त होने वाली तथा Pollutionless energy है – सौर ऊर्जा

  9. Alternative energy का सबसे बड़ा संग्रहागार है – सौर ऊर्जा

  10. solar energyप्राप्त होती है – सूर्य से

  11. Organic quantities में सर्वाधिक उपयोग की जाती है – सौर ऊर्जा

  12. सूर्य के प्रकाश को solar energy में Changed किया जाता है – फोटोवोल्टोइक तकनीक के द्वारा

  13. Petroleum Products, Forest Products, Nuclear Fission तथा सौर सेल में से सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल है – सौर सेल

  14. fossil fuel नहीं है – यूरेनियम

  15. पौधे के वे उत्पाद जो कि Thousands of years से पृथ्वी के नीचे दबे पड़े थे या पौधे के वे Fossil जिनका उपयोग हम ईंधन के रूप में करते हैं, कहलाते हैं – जीवश्म ईंधन

  16. Nuclear power उत्पादन हेतु Raw materials के रूप में प्रयुक्त किया जाता है – यूरेनियम

  17. परमाणुओं के Combination or fragmentation प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न की जाती है – नाभिकीय ऊर्जा

  18. Minimum environmental pollution उत्पन्न करता है – हाइड्रोजन

  19. Hydrogen के महत्व को देखते हुए India में वर्ष 2003 में गठन किया गया है – राष्ट्रीयहाइड्रोजन बोर्ड का

  20. Scientists के अनुसार, भविष्य का ईंधन है – हाइड्रोजन

  21. energy crisis से तात्पर्य है – कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होनेका खतरा

  22. Coal, mineral oil and gas, water, electricity and nuclear energy में से भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से Electrical products का सबसे अच्छा स्रोतहै – जल विद्युत

  23. Solar power, bio-strength power, small hydro power तथा अपशिष्ट से अर्जित ऊर्जा में से भारत में जो renewable energy स्रोतसर्वाधिक संभाव्यता वाला है – सौर शक्ति

  24. Bio-fuel के संबंध में निम्न में से कथन सत्य हैं – जैव-ईधन पारिस्थितिकी अनुकूल होता है। जैव-ईंधन ऊर्जा संकट के समाधान में योगदान दे सकता है। जैव-ईंधन मक्का से भी बनता है।

  25. Biodiesel की फसल है – जैट्रोफा

  26. Ethanol एक प्रसिद्ध Alcohol है। इसे ‘Ethyl alcohol 'भी कहते हैं, इसका प्रयोग होता है – हरति ईंधन के रूप में

  27. Pine, Karanj, Fern से भी Globalization कर Ethanol प्राप्त किया जाता है, इसे शामिल करते हैं – हरित ईंधन स्रोत में

  28. जिसकी खेती Ethanol के लिए की जा सकती है, वह है – मक्का

  29. Jotropha, Pongamia and Sunflower की खेतीकी जा सकती है – बायोडीजल के लिए

  30. Nuclear power projects के अंतर्गत Environmental effect, जिनका अध्ययन किया जाना तथा हल निकाला जाना है, वे हैं – वायु, मृदा एवं जल का रेडियोधर्मी प्रदूषण, वन अपरोपण तथा पेड़-पौधों एवं जंतु समूह की क्षति, रेडियोधर्मी अपशिष्ट का निस्तारण



other related links:




  1. Top 20 Reasoning Questions For VDO, SSC CGL, CHSL, Railway Exams – GK in Hindi

  2. Environment Science General Knowledge Questions in hindi – GK in Hindi

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!