विभिन्न पटवारी और लेखपाल परीक्षाओ में पूछे गये प्रश्न
By Vikash Suyal | General knowledge | Oct 03, 2015

- सविनय अवज्ञा आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था – नमक कर के विरूद्ध
- ‘एनपीपी’ से क्या अभिप्राय है – नेशनल पापुलेशन पालिसी-2000
- वह कौन-सा स्थान है जहाँ अंतिम मुग़ल सम्राट बहादुरशाह जफ़र की मृत्यु हुई थी – रंगून
- जून, 2015 के चौथे सप्ताह में, दो उद्धमियो और अनेक नागरिक निकायों के बीच अपशिष्ट प्रबंध पर समझोता कहाँ हुआ था - असोम
- हाल ही में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है – जहीर अब्बास
- मथुरा, डिगबोई और पानीपत में परिष्करणशालाये किसके द्वारा स्थापित की गयी हैं – इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा
- उछादन [अनावरण] पर किसी पदार्थ का वायु से नमी का अवशोषण करने के गुण को कहा जाता है – प्रस्वेदन
- नेपाल भूकंप त्रासदी के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित किये गए बचाव कार्यो [रेस्क्यू ऑपरेशन] को कौन-सा नाम दिया गया – ऑपरेशन मैत्री
- प्रायद्वीपीय भारत का दक्षिणी छोर, कन्याकुमारी स्थित है – भूमध्य रेखा के उत्तर में
- दालें किसका सोत्र होती है – प्रोटीनों का
- केन्द्र सरकार के विकास व्यय में शामिल नै है – रक्षा व्यय
- 16 अगस्त, 1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाया गया – मुस्लिम लीग द्वारा
- किसको ‘सविधान की आत्मा’ के रूप में माना गया है – प्रस्तावना
- सबसे अधिक ऋण -विधुती तत्व कौन-सा है – फ्लुओरिन
- किस देश ने कोपा अमेरिका 2015 जीता है – चिली
- ढालू सड़क पर पत्थर लुढ़कना, ऊर्ध्र्व ऊपर की ओर उठाने से अधिक आसान होता है क्योंकि – दोनों में किया गया कार्य समान होता है, किन्तु लुढ़काने में कार्य करने की दर कम होती है
- अन्तरराष्ट्रीय गमन [माइग्रेशन] क्या है – देशो के बिच में लोगों का संचलन
- सॉफ्ट बैंक,.............और फौक्सकाँन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने एक सयुक्त उपक्रम एसबीजी क्लीनटेक बनाया है, जो ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट में 10 वर्षो में लगभग $ 20 बिलियन का निवेश करेगा – भारती एणटरप्राइजेज
- भारत की उच्चतम वार्षिक वर्षा कहाँ पर दर्ज की गई है – माँसिनराम [मेघालय]
- शतपथ ब्राहमण और तैतरीय ब्राहमण.............. के ब्राहमण मूलपाठ है – यजुर्वेद
- चौरी-चौरा घटना कब हुई थी – 5 -feb, 1922
- कौन-सी समिति ने मूल कर्तव्यों को संविधान में सम्मिलित करने का सुझाव दिया – स्वर्ण सिंह समिति
- लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है – 25 वर्ष
- उत्तर प्रदेश राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य की देख-रेख तथा सरकारी लेन-देन में पारदर्शिता लाने के लिए कौन-सी वेबसाइट तैयार की गई है – केशवानी
- उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात वर्ष 2001 में 898 से वर्ष 2011 में..........तक पहुँचा है -. 912
- किस मण्डल को विश्व के उत्कृष्ट कालीन उधोगों का केन्द्र मन जाता है – मिर्जापुर
- जमाबन्दी से क्या तात्पर्य है – भू-अधिकारियों से प्रलेख
- उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की मिलें सबसे अधिक संख्या में है – चीनी
- ‘एसजीएसवाई’ का पूर्ण रूप.............है – स्वर्णजयन्ती ग्राम स्वरोजगार योगना
- मध्य भारत में एक बीघा कितने हेक्टेयर के बराबर होता है – 2529 हेक्टेयर
- कौन-से शास्त्रीय नृत्य रूप का उत्तर प्रदेश में उदभव हुआ – कथक
- भारत की जनगणना 20011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या धनत्व क्या है – 829
- स्वच्छ भारत मिशन [ग्रामीण] के अन्तर्गत, ग्रामीण क्षेत्रों में शोचालयों में निर्माण के लिए नवम्बर,2014 में उत्तर प्रदेश सरकार ने.............प्रावधान किया – 556
- उत्तर प्रदेश में 75 जिलों सहित कितने प्रमुख मण्डल है – 18
- राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम [एनआरडीडब्ल्यूपी] के अन्तर्गत, वर्ष 2022 तक देश में हर ग्रामीण व्यक्ति को उनके घरेलूपरिसरों में या उनके घरों में क्षेतिज या उर्ध्वाधर दिशा में 50 मी की दूरी से कम पर कितने लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध होना चाहिए – 70
- उत्तर प्रदेश में किस वर्ष में मनरेगा [एमजीएनआरईजीए] प्रारम्भ किया गया – 2008
- क्षेत्रफल की दृष्टी से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है – चौथा
- नौवीं पंचवर्षीय योगना [1997-2002] में, ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीअएल के लिए निश्चित की गई वार्षिक पारिवारिक आय का स्तर क्या है – 20,000
- उत्तर प्रदेश में प्रमुख रेल इंजन संयन्त्र कहाँ पर स्थित है – मुग़लसराय क्षेत्र
- सामाजिक वानिकी कार्यक्रम का उद्देश्य कौन से क्षेत्र में बड़े पैमाने वृक्षारोपण पर नहीं है – नगरीय औद्योगिक सम्पदाओ में
Share this Post
(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)Posts in Other Categories
Latest Posts
FSSAI Recruitment 2025: Assistant Manager & Othe ...
Apr 10, 2025
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना ...
Sep 28, 2023