banner ad

\"5 Interesting Facts\", which can be useful in life anytime

By Kamakshi Sharma | General knowledge | Oct 12, 2018
हमारे देश में कानून से Connected कुछ ऐसी reality है, जिसकी Information हमारे पास नहीं होने के कारण हम अपने Rights से मेहरूम रह जाते है। जैसे शाम के वक्त ladies , arrest नहीं की जा सकती। कम ही लोग इस बात की Information रखते होंगे। तो चलिए ऐसे ही Five Interesting Facts की Information  आपको देते है, जो जीवन में कभी भी आपके लिए Useful साबित हो सकती है।

(1) Women can not be arrested in the evening



Code of criminal procedure, Section 46 के तहत After 6 p.m. and before 6 a. m.  भारतीय पुलिस किसी भी Female को Arrest नहीं कर सकती, फिर चाहे Guilt कितना भी bayonet क्यों ना हो. अगर police ऐसा करते हुए पाई जाती है तो arrest करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ Complaint (case) दर्ज की जा सकती है. इससे उस पुलिस अधिकारी की नौकरी danger में आ सकती है|

(2.) With the cylinder burst, you can claim insurance cover up to Rs 40 lakh on loss of life and property.



Under Public Liability Policy अगर किसी कारण आपके घर में cylinder  फट जाता है और आपको Life and property का नुकसान झेलना पड़ता है तो आप तुरंत गैस कंपनी से बीमा Cover claim कर सकते है. आपको बता दे कि गैस कंपनी से 40 lakhs तक का बीमा claim कराया जा सकता है. अगर कंपनी आपका claim देने से मना करती है या टालती है तो इसकी Complain की जा सकती है. दोषी पाये जाने पर गैस कंपनी का License रद्द हो सकता है|

(3)Whether it is 5 stars or any hotel ... you can drink water freely and use the Wash room.



According to the Indian Series Act, 1887 आप देश के किसी भी hotel में जाकर पानी मांगकर पी सकते है और उस hotel का Wash room भी use कर सकते है. hotel छोटा हो या 5 स्टार, वो आपको रोक नही सकते. अगर hotel का मालिक या कोई कर्मचारी आपको पानी पिलाने से याWash room इस्तमाल करने से रोकता है तो आप उन पर कारवाई  कर सकते है. आपकी शिकायत से उस हॉटेल का License रद्द हो सकता है.

 (4) Pregnant women can not be removed from the job



According to the Maternity Benefit Act 1961 गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता owner को पहले तीन महीने की Notice देनी होगी औरPregnancy के दौरान लगने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो  उसके खिलाफ Government employment organization  में शिकायत कराई जा सकती है. इस शिकायत से कंपनी बंद हो सकती है या कंपनी को Fines भरना पड़ सकता है.

(5) Police officer can not refuse to write your complaint



According to Section 166A of IPC  कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी कोई भी complaint दर्ज करने से इंकार नही कर सकता. अगर वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ Senior police officer में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. अगर वो पुलिस अफसर Guilty पाया जाता है तो उसे कम से कम 6 months to 1 year तक की जेल हो सकती है या फिर उसे अपनी नौकरी Gawani पड़ सकती है.

ये वो Interesting facts है, जो हमारे देश के कानून के अंतर्गत आते तो है पर हम इनसे Anjaan है. हमारी कोशिश होगी कि हम आगे भी ऐसी बहोत सी रोचक बाते आपके front रखे, जो आपके जीवन में Useful हो।

other related links:




  1. मज़ेदार रोचक तथ्य और जानकारी-Top 50 Interesting Facts & information.

  2. Consumer Rights : जानिए क्या होता है IPC की विभिन्न धाराओं का मतलब……



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!