banner ad

50 Basic General Knowledge Question and Answer for All competitive exams

By Team Alpha | History | May 17, 2018
Here are the most frequently asked Indian History and Indian National Movement questions in General knowledge section of exams. These questions will be useful for your practice for exams, UPSC exams, state PSC exams, entrance exams, bank exams, NEET exam (National Eligibility and Entrance Test).


  1. भारत की मुख्य भूमि का कौनसा किनारा दक्षिणतम है ? कन्याकुमारी

  2. सबसे पहले सूर्य भारत में किस राज्य में दिखाई देता है ? अरुणाचल प्रदेश

  3. किस बीमारी के उपचार के लिए इंसुलिन का प्रयोग होता है ? मधुमेह

  4. बिहू को किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार माना जाता है ? असम

  5. आंवले में प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला विटामिन कौनसा है ? विटामिन C

  6. सबसे पहला भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? विलियम बैंटिक

  7. किस देश ने कागज का आविष्कार किया था ? चीन

  8. गौतम बुद्ध को बचपन में किस नाम से जाना जाता था ? सिद्धार्थ

  9. सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति भारत में कौन होता है ? राष्ट्रपति

  10. किस विटामिन की कमी से रतौंधी रोग होता है ? विटामिन A

  11. पोंगल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ? तमिलनाडु

  12. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य माने जाते हैं ? पंजाब

  13. टेलीविजन का आविष्कारक कौन थे ? जॉन लोगी बेयर्ड

  14. पहली महिला शासिका भारत में कौन थी ? रजिया सुल्तान

  15. मछली किसके द्वारा सांस लेती है ? गलफड़ों

  16. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ नारा किसके द्वारा दिया गया ? भगत सिंह

  17. जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना कब व कहाँ हुआ ? 1919 ई. अमृतसर

  18. सुभाषचंद्र बोस ने 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद किस दल की स्थापना की ? फॉरवर्ड ब्लॉक

  19. ‘पंजाब केसरी’ नाम से किसे जाना जाता है ? लाला लाजपत राय

  20. सांडर्स की हत्या किसके द्वारा हुई थी ?भगत सिंह

  21. 1857 ई. के विद्रोह में सबसे पहले अपना बलिदान देने वाले कौन थे? मंग

  22. क्लोरोफिल का खनिज घटक का नाम बताइए ? मैग्नीशियम

  23. एल.पी.जी. गैस में क्या पाया जाता है ?ब्यूटेन

  24. सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को किसने पढ़ा था ? जेम्स प्रिंसेप

  25. अशोक ने बोद्ध धर्म किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में आकर ग्रहण किया था? उपगुप्त

  26. मुग़ल बादशाह कौनसा अशिक्षित था ? अकबर

  27. अमृतसर शहर किसके द्वारा स्थापित किया गया था ? गुरु रामदास

  28. ग़दर पार्टी का संस्थापक किसे कहा जाता है ? लाला हरदयाल

  29. सिख इतिहास में लंगर प्रथा की शरुआत किसने की ? गुरु अंगद देव

  30. सबसे प्राचीन वेद का नाम क्या है ? ऋग्वेद

  31. अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित करने वाले सुल्तान कौन थे ? मोहम्मद बिन तुगलक

  32. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई ? 1951 में

  33. ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी ? नालन्दा

  34. सर्वदाता रक्त समूह कौनसा होता है ? O समूह

  35. मनुष्य के शरीर में पाई जाने वाली हड्डियाँ की संख्या कितनी होती है ? 206

  36. सूर्य के प्रकाश से प्राप्त होने वाला विटामिन होता है ? विटामिन D

  37. कौनसा रोग मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से होता है ? मलेरिया

  38. टेलीफोन का आविष्कारक किसे कहा जाता था ? अलेक्जेंडर ग्राहम बेल.

  39. प्रकाश की गति कितने कि.मी./ सेकंड होती है ? 300000 कि.मी./ सेकंड

  40. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसके द्वारा बताया गया ? कोपरनिकस.

  41. प्रकाश वर्ष किससे सम्बन्ध रखता है ? खगोलीयदूरी

  42. स्वर्ण मंदिर कहाँ है ? अमृतसर

  43. चारमीनार कहाँ है ? हैदराबाद.

  44. कुतुबमीनार कहाँ है ? दिल्ली

  45. गेटवे आफ इंडिया कहाँ है ? मुंबई

  46. इंडिया गेट कहाँ है ? नयी दिल्ली

  47. ताज महल स्थित है ? आगरा में

  48. पहली बार किस वर्ष भारत ने ओलंपिक खेलों में भाग लिया था ? सन 1900

  49. पहली भारतीय महिला खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली कौन है ? कर्णम मल्लेश्वरी

  50. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसका था ? महर्षि दयानंद



other related links



Top 50 Indian Polity and Constitution GK Question for UKPSC

Top 50 Geography general knowledge questions and answers

Indian Polity Important GK for UPSC, NDA, CDS, AFCAT Exam 2018

History Important Questions for SSC -CGL/CHSL Exam 2018 -History GK Quiz

 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!