Current affairs for uttarakhand group c exams
- वह संत जिसके जन्मशताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्का जारी किया– स्वामी चिन्मयानंद
- वह बॉलीवुड अभिनेता जिसको भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार-2014 से सम्मानित किया गया– शशि कपूर
- वह टीम जिसने 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती– रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
- वह महिला जिसे मॉरीशस सरकार ने देश का राष्ट्रपति नामित किया– अमीना गुरीब फकीम
- वह लेखक जिसको वर्ष 2015 के मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया– लैस्कालो करास्जनाहोरकाई
- वह योजना जिसे केंद्र सरकार ने अनुसुचित जाति के लिए मई 2015 में प्रारम्भ की–क्रेडिट संवर्धन गारंटी योजना
- वह खिलाड़ी जिसने मैड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट-2015 का पुरुष युगल खिताब जीता- रोहन बोपन्ना और फ्लोरियन मर्जिया
- वह राज्य जहां भारत-फ्रांस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास वरुण का 14वां संस्करण आयोजित किया गया– गोवा
- वह इस्लामिक विद्वान और कार्यकर्ता जिसको यूएई के आबूधाबी में सैयदयाना इमाम अल हसन इब्न अली शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया– मौलाना वाहिदुद्दीन खान
- वह स्वदेशी निर्मित सुपरसोनिक मिसाइल जिसे 5 मई 2015 को सेना में शामिल किया गया– आकाश
- वह खिलाड़ी जिसे उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए गोल्डन मेडल फॉर मेरिट से सम्मानित किया गया– राफेल नडाल
- वह लेखक जिसको वर्ष 2015 के मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया– लैस्कालो करास्जनाहोरकाई
- वह मछली जिसकी खोज परिस्थिति विज्ञान शास्त्रियों ने मई 2015 में कर्नाटक स्थित कुद्रेमुख नेशनल पार्क में तुंगा नदी में की– पेथिया स्त्रिआता
- वह टीम जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल)-8 का खिताब जीता– मुंबई इंडियंस
- वह देश जहां एशियाई युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2015 का आयोजन किया गया– दोहा, कतर
- भारतीय मूल की वह महिला जो ब्रिटेन में महापौर के रूप में निर्वाचित होने वाली पहली एशियाई महिला बनीं– हरभजन कौर धीर
- ब्रिटेन का वह खेल प्रशिक्षक जिसे भारतीय अंडर-19 फुटबाल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया– ली एलन जॉन्सन•
- वह अर्थशास्त्री, नीति सलाहकार और शिक्षाविद् जिसका 19 मई 2015 को पुणे में निधन हो गया– मृणाल दत्ता चौधरी•
- वह पार्टी जिसकी महासचिव जे. जयललिता ने पांचवीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली– ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके)• भारत की वह खिलाड़ी जिसे अंतरराष्ट्रीय आउटडोर अंपायर का दर्जा प्रदान किया गया– दीपा कुमारी
- वह राज्य जहां वर्ष 2015 के पैराग्लाइडिंग विश्व कप का आयोजन किया जाएगा– हिमाचल प्रदेश
- वह भारतीय-अमेरिकी पुलिसकर्मी जिसको अमेरिका के पुलिस अवार्ड “टॉप सिविलयन सुपरवाइजर ऑफ़ द इयर” से सम्मानित किया गया– हरकीरत सिंह सैनी• वह शहर जहां परमाणु ऊर्जा पर 6वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया– भारत
- वह मंत्रालय जिसने ‘कायाकल्प ‘ पहल की शुरूआत की– केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- वह देश जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की 68वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्यू्एचए) का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ– भारत
- वह योजना जिसे केंद्र सरकार ने कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण द्वारा पारंपरिक कला एवं हस्तशिल्प का विकास करने के लिए 14 मई 2015 को प्रारम्भ किया-‘उस्ताद‘ योजना
- वह राज्य जहां वैज्ञानिकों ने ‘ग्लिप्तोथोरेक्स सेनापेटीएनसिस’ नामक कैटफ़िश की एक नई प्रजाति की खोज की–मणिपुर
- वह शहर जहां देश का पहला आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र का उद्धाटन किया गया-हसनपुर, हरियाणा
- वह आईपीएस अधिकारी जिसने मई 2015 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया– सुरेंद्र सिंह
- वह अधिकारी जिसे राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो, नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया–अर्चना रामासुन्दरम
- वह महिला जिसे मॉरीशस सरकार ने देश का राष्ट्रपति नामित किया– अमीना गुरीब फकीम
- वह रचना जिसका चयन 28वें मूर्तिदेवी पुरस्कार के लिए किया गया-‘व्योमकेश दरवेश’
- भारतीय ज्ञानपीठ का वह पुरस्कार जिससे युवा हिंदी कवयित्री बाबुशा कोहली (मध्य प्रदेश) एवं उपासना (बिहार) से सम्मानित किया गया-10वां ‘नवलेखन पुरस्कार’
- वह शहर जहां विश्व के सात औद्योगिक देशों का 41वां ‘जी-7’ शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ–अलमू, जर्मनी
- भारत के वह पूर्व प्रधानमंत्री जिसे बांग्लादेश ने 7 जून 2015 को ‘मुक्ति संग्राम सम्मान’ से सम्मानित किया– अटल बिहारी वाजपेयी
- वह राज्य जिसने पूरे प्रदेश में थर्मोकोल की प्लेटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया– झारखंड
- वह कंपनी जिसने दुनिया का सबसे पतला 4-जी फोन ‘कैनवास सिल्वर-5’ लांच किया– माइक्रोमैक्स
- वह मिसाइल वैज्ञानिक जिसने रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार का पदभार ग्रहण किया– डॉ. जी सतीश रेड्डी
- वह सागर जहां भारतीय तट रक्षक बल ने ‘थीरा वेटा’ युद्धाभ्यास किया– अरब सागर
- वे दो देश जिनकी सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास ‘अजेय वैरियर सैनिक अभ्यास-2015’ आयोजित किया गया–भारत और ब्रिटेन
- वह शहर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ (पीएमजेजेबीवाई) की शुरुआत की-कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- वह देश जिसने ब्राजील को 2-1 से हराकर फीफा अंडर-20 विश्व कप 2015 जीत लिया–सर्बिया
- वह तिथि जब वैश्विक स्तर पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया-21 जून 2015
- वह उपन्यास जिसके लिए नील मुखर्जी को ब्रिटेन के एनकोर पुरस्कार से सम्मानित किया गया-‘द लाइव्स ऑफ़ अदर्स’
- वह टीम जिसने पांचवीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का ख़िताब जीता– हरियाणा हॉकी टीम
- वह जिसने यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 जीती-रूस
- वह जिसे एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने निजी क्षेत्र तथा को-फाइनेंसिंग ऑपरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया– दिवाकर गुप्ता
- वह देश जो वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR) की मेजबानी करेगा– भारत
- वह संस्था जिसने अंतरराष्ट्रीय शस्त्र स्थानांतरण में रूझान 2014 रिपोर्ट जारी की-स्टॉकोहम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI)
- एम वीरप्पा मोइली की वह कन्नड़ कविता जिसके लिए उन्हें वर्ष 2014 के सरस्वती सम्मान हेतु चुना गया- ‘रामायण महान्वेषण’
- वायु सेना का वह अधिकारी जिसे पाकिस्तान के वायुसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया– एयर मार्शल सोहेल अमान
- वह शहर जहां आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन (WCDRR) आयोजित किया गया- सेनडाई शहर, जापान
- बुकर पुरस्कार से सम्मानित अमिताभ घोष का वह उपन्यास जिसका 7 जून 2015 को विमोचन किया गया-‘फ़ूड ऑफ फायर’
- वह तिथि जिसे संपूर्ण विश्व में विश्व मौसम विज्ञान दिवस (WMD) के रूप में मनाया जाता है-23 मार्च
- श्रीलंका का वह भूतपूर्व सेनाध्यक्ष जिसे देश के सर्वोच्च सैन्य पद ‘फील्ड मार्शल’ के पद से सम्मानित किया गया- सरत फोनसेका
- वह तथ्य जिसे वर्ष 2015 के विश्व जल दिवस का विषय रखा गया-‘पानी और सतत विकास’
- वह जल पुरुष जिसे जल संरक्षण के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु ‘स्टॉकहोम वाटर प्राइज-2015’ हेतु नामित किया गया- राजेंद्र सिंह
- वह गायिका जिसे ‘लाडली वॉइस ऑफ द सेंचुरी पुरस्कार’ प्रदान किया गया- लता मंगेशकर
- वह देश जिसके प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू का निधन हो गया- सिंगापुर
- वह राज्य जिसने ‘ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2015’ का खिताब जीता- कर्नाटक
- वह देश जिसे फीफा ने ‘फीफा महिला विश्व कप-2019’ की मेजबानी सौंपी– फ्रांस
- वह उद्योगपति जिसकी अध्यक्षता में भारतीय रेल के नवाचार परिषद ‘कायाकल्प’ का गठन किया गया- रतन टाटा
- वह देश जो वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR) की मेजबानी करेगा– भारत
- वह संस्था जिसने अंतरराष्ट्रीय शस्त्र स्थानांतरण में रूझान 2014 रिपोर्ट जारी की-स्टॉकोहम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI)
- एम वीरप्पा मोइली की वह कन्नड़ कविता जिसके लिए उन्हें वर्ष 2014 के सरस्वती सम्मान हेतु चुना गया-‘रामायण महान्वेषण’
- वायु सेना का वह अधिकारी जिसे पाकिस्तान के वायुसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया– एयर मार्शल सोहेल अमान
- वह शहर जहां आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन (WCDRR) आयोजित किया गया- सेनडाई शहर, जापान
- वह क्षेत्र जहां दुनिया के सबसे बड़े क्षुद्रग्रह प्रभाव क्षेत्र की खोज की गई-वरबर्टन बेसिन
- वह फिल्म जिसे 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया-‘क्वीन‘
- आईटी क़ानून की वह धारा जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया-धारा 66ए
- वह राज्य जिसमें गुटखा बिक्री को गैर जमानती अपराध घोषित किया गया- महाराष्ट्र
- वह राज्य सरकार जिसने 18 फरवरी 2015 को गैर राजपत्रित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया–बिहार
- वह बैंक जिसने 10 फ़रवरी 2015 को मोबाइल फोन पर भारत का पहला डिजिटल बैंक ‘पॉकेट्स’ आरंभ किया– आईसीआईसीआई
- वह भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता जिसका चयन ‘प्रथम चार्ल्सटोन-ईएफजी जॉन मेनार्ड केन्स पुरस्कार’ के लिए किया गया– अमर्त्य सेन
- वह शहर जहां दुनिया का पहला विश्व महासागर विज्ञान कांग्रेस (WOSC) का आयोजन किया गया– कोच्चि, केरल
18738 Total Views 5 Views Today
Related posts:
Important question may be ask in Govt. job exams from Indosh Academy
Current affair question asked in government exam in hindi written by Ankit tiwari
Current affairs question with answer in hindi
(current affairs) उत्तराखंड exam में सहायक
Current Affairs Questions Answers for Bank Exams 2017-18
latest Current affairs gk question in hindi Uttarakhand Group c exams 2017-18
Top 30 Current Affairs Questions & Answer for Government Exam 2018
Today's Latest Current Affairs 2018 in Hindi for All Competitive Exam.
GK Current Affairs Questions Answers 2018 in Hindi for SSC Exam
Latest GK in Hindi
Important Latest updated GK & Current affairs quiz march 2018
Uttarakhand Current Affairs In Hindi 2018-2019.
Posted by- gk in hindi | Education Masters
अब आप Education Masters Andriod App भी डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें Click Here for Download
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या eBook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment में हमे बता सकते हैं हम आपको जल्दी ही reply कर देंगे। अगर आपको हमारा article पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें करे.
आप हमारे फेसबुक पेज Facebook P age से भी जुड़ सकते है जिसके माध्यम से आपको Daily updates आपके फेसबुक पर मिलते रहेंगे।
Leave a Reply