banner ad

Chemistry GK Questions and Answers for SSC CGL 2017

Chemistry general knowledge Questions and Answers in hindi




  1. हसाने वाली गैस(Laughing Gas) कारासायनिक नाम (Chemical Name) होता है  - नाइट्रस ऑक्साइड

  2. “ शुद्ध जल “ का Ph मान कितना होता है - 7

  3. किस धातू (Metal) को मिट्टी के तेल में रखा जाता है - सोडियम (Sodium)

  4. किस “ मिश्र धातू “ (Alloys) का प्रयोग प्रेशर कुकर में होता है - द्यूरालुमिन

  5. क्लोरोफिल (Chlorophyll) में प्रमुख धातु (Metal) कौन सी होती है - मैग्निशयम

  6. किसको " क्विक लाइम " (Quick lime) कहा जाता है  - कैल्सियम ऑक्साइड

  7. जिप्सम (Gypsum) को 120 तक गर्म करने पर क्या प्राप्त होता है - प्लास्टर ऑफ पेरिस

  8. सर्वाधिक “ कठोर पदार्थ “ (Hard matter) कौन सा है - हिरा

  9. काँस (Bronze) किन धातुओं (Metals) का मिश्रधातु (Alloy) है - तांबा और टिन

  10. किस गैस(Gas) का प्रयोग वनस्पति घी (Vegetable Ghee) के निर्माण में किया जाता है - हाइड्रोजन

  11. पारे (Mercury) का अयस्क (Ore) क्या होता है - सिनेबार

  12. रबर को गन्धक (Sulfur) के साथ गर्म ,करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है - वल्के नाइजेशन (Vulcanization)

  13. किसी पदार्थ (matter) का ठोस अवस्था से सीधे वाष्प अवस्था (Steam State) में परिवर्तित होना क्या कहलाता है - ऊर्ध्वपातन (Hoarding)

  14. बुलेट प्रुफ वस्तुओं के निर्माण में कौन सा बहुलक (Polymer) प्रयुक्त होता है - पॉली कार्बोनेट्स

  15. कौन से खनिज में मोनाजाइट बालू (Monazite Sand) पाया जाता है - थोरियम

  16. स्टील में कठोरता बढ़ाने (Strengthening Stiffness in Steel) के लिए किस पदार्थ (Matter) की मात्रा बढ़ायी जाती है - मैगनीज

  17. “ लाल चींटियों “ (Red Ants) में कौनसा अम्ल (Acid) प्राप्त होता है - फार्मिक अम्ल

  18. सफ़ेद स्वर्ण (White Gold) किसे कहा जाता है - प्लेटिनम (Platinum)

  19. रेडान का प्रयोग किस उपचार में किया जाता है - कैंसर

  20. कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) में किस रसायन (Chemistry) का प्रयोग किया जाता है - सिल्वर आयोडाइड

  21. विधुत हीटर (Electric Heater) पर एलीमेंट (Element) किस धातू (Matter) का बना होता है – नाइक्रोम (Nichrome)

  22. कौन सा पदार्थ(Matter) विद्युत (Electric) का सबसे अच्छा चालक है - चाँदी

  23. खाद्य पदार्थों के संरक्षण में किस अम्ल (Acid) का प्रयोग किया जाता है - बेन्जाइक अम्ल (Benzaiic acid)

  24. आग बुझाने(Fire Extinguish) में किस गैस का प्रयोग किया जाता है – कार्बनडाइऑक्साइड (Carbon dioxide)

  25. ट्यूबलाइट (Tube light) में कौन सी गैस भरी होती है - मरक्यूरिक ऑक्साइड ऑर्गन गैस (Mercuric oxide and organ Gas)

  26. “ रेडियों कार्बन डेटिंग “ (Radio Carbon Dating) से किसका निर्धारण होता है - जीवाश्म की आयु

  27. रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया )( Blood cancer) के नियंत्रित करने के लिए कौन - से रेडियों आइसोटोप का उपयोग किया जाता है -

  28. मानव शरीर में सर्वाधिक प्राप्त धातु तत्व (Metal Element) कौन सी है - कैल्शियम (2 %)

  29. मानव के हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) में कौन सा तत्व पाया जाता है - लोहा (Fe )

  30. सबसे भारी ठोस अधातु (Solid non-metals) कौन सी है - ऐस्टेटिन

  31. सबसे हल्की गैस अधातु (Gas non-metals) कौन सी - हाइड्रोजन

  32. सबसे भारी गैस अधातु (Gas non-metals) कौन सी है - रेडॉन

  33. तत्व किसे कहते है (Who is Element) - वह पदार्थ जो एक ही प्रकार के परमाणुओं से बने है तत्व कहलाता है।

  34. पदार्थ (Matter) का " परमाणु सिद्धान्त " (Nuclear Principle) किसने प्रतिपादन किया था - डाल्टन

  35. दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने तत्व (Element) कौन सा है - कैल्सियम

  36. वायु का प्रमुख घटक (Major Component) कौन सा है - नाइट्रोजन

  37. वह कौनसा तत्व(Element) है जो गर्म करने पर उर्ध्व पतित (Upward traversal) हो जाता है - आयोडीन

  38. कौन सा धातु तत्व (Metal Element) विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है - चाँदी

  39. किन किरणों में सबसे अधिक भेदन क्षमता (More Penetration Capacity) होती है - गामा किरणों

  40. अल्फ़ा ,गामा ,और बीटा (Electricity) किरणों में सबसे अधिक वेग  होता है - गामा किरणों में

  41. विद्युत (Electricity) की उदासीन किरणें कौनसी होती है - गामा किरणें(Gamma rays)

  42. कौनसा कोयला सर्वोत्तम किस्म (Best variety of Coal) का कोयला माना जाता है - एन्थ्रासाइट (Anthracite)

  43. मोटर वाहनों के धुएँ से निकलने वाली विषैली गैस (Poison Gas) कौन सी होती है - कार्बन मोनो ऑक्साइड (Carbon monoxide)

  44. किस गैस को मार्श गैस (Marsh Gas) कहा जाता है – मीथेन (Methane)

  45. पोर्टलैण्ड सीमेन्ट (Portland Cement ) के खोजकर्ता कौन थे - जोसेफ एस्पडीन (Joseph Espidien)

  46. किस पदार्थ (Matter) का प्रयोग सीमेण्ट (Cement) के जमने की क्रिया को मन्द करने के लिए होता है - जिप्सम (Gypsum)

  47. जिप्सम (Gysum) का सूत्र (Formula) है - CaSO4 . 2 H 2O

  48. चूना पत्थर (Lime Stone) का रासायनिक नाम (Chemical Name)  है - कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium Carbonate)

  49. समुद्री जल (Sea Water) में सर्वाधिक मात्रा में कौन -सा लवण पाया जाता है - सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)

  50. रसोई की गैस में किन गैसों का मिश्रण होता है - ब्यूटेन और प्रोपेन (Butane and Propane)

  51. आग बुझाने(Fire extinguisher) में प्रयोग की जाने वाली गैस कौन सी होती है - कार्बनडाइऑक्साइड (Carbon dioxide)

  52. गोबर गैस में प्रमुख घटक कौन सा होता है - मीथेन

  53. किस गैस को क्रैकिंग गैस (Cracking Gas) कहा जाता है - सल्फर डाइऑक्साइड (Sulphur dioxide)

  54. कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है - एथिलीन (Ethylene)

banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!