Chemistry GK Questions and Answers for SSC CGL 2017
By Roopali Thapliyal | General knowledge | Sep 01, 2017
Chemistry general knowledge Questions and Answers in hindi
- हसाने वाली गैस(Laughing Gas) कारासायनिक नाम (Chemical Name) होता है - नाइट्रस ऑक्साइड
- “ शुद्ध जल “ का Ph मान कितना होता है - 7
- किस धातू (Metal) को मिट्टी के तेल में रखा जाता है - सोडियम (Sodium)
- किस “ मिश्र धातू “ (Alloys) का प्रयोग प्रेशर कुकर में होता है - द्यूरालुमिन
- क्लोरोफिल (Chlorophyll) में प्रमुख धातु (Metal) कौन सी होती है - मैग्निशयम
- किसको " क्विक लाइम " (Quick lime) कहा जाता है - कैल्सियम ऑक्साइड
- जिप्सम (Gypsum) को 120 ० तक गर्म करने पर क्या प्राप्त होता है - प्लास्टर ऑफ पेरिस
- सर्वाधिक “ कठोर पदार्थ “ (Hard matter) कौन सा है - हिरा
- काँस (Bronze) किन धातुओं (Metals) का मिश्रधातु (Alloy) है - तांबा और टिन
- किस गैस(Gas) का प्रयोग वनस्पति घी (Vegetable Ghee) के निर्माण में किया जाता है - हाइड्रोजन
- पारे (Mercury) का अयस्क (Ore) क्या होता है - सिनेबार
- रबर को गन्धक (Sulfur) के साथ गर्म ,करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है - वल्के नाइजेशन (Vulcanization)
- किसी पदार्थ (matter) का ठोस अवस्था से सीधे वाष्प अवस्था (Steam State) में परिवर्तित होना क्या कहलाता है - ऊर्ध्वपातन (Hoarding)
- बुलेट प्रुफ वस्तुओं के निर्माण में कौन सा बहुलक (Polymer) प्रयुक्त होता है - पॉली कार्बोनेट्स
- कौन से खनिज में मोनाजाइट बालू (Monazite Sand) पाया जाता है - थोरियम
- स्टील में कठोरता बढ़ाने (Strengthening Stiffness in Steel) के लिए किस पदार्थ (Matter) की मात्रा बढ़ायी जाती है - मैगनीज
- “ लाल चींटियों “ (Red Ants) में कौनसा अम्ल (Acid) प्राप्त होता है - फार्मिक अम्ल
- सफ़ेद स्वर्ण (White Gold) किसे कहा जाता है - प्लेटिनम (Platinum)
- रेडान का प्रयोग किस उपचार में किया जाता है - कैंसर
- कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) में किस रसायन (Chemistry) का प्रयोग किया जाता है - सिल्वर आयोडाइड
- विधुत हीटर (Electric Heater) पर एलीमेंट (Element) किस धातू (Matter) का बना होता है – नाइक्रोम (Nichrome)
- कौन सा पदार्थ(Matter) विद्युत (Electric) का सबसे अच्छा चालक है - चाँदी
- खाद्य पदार्थों के संरक्षण में किस अम्ल (Acid) का प्रयोग किया जाता है - बेन्जाइक अम्ल (Benzaiic acid)
- आग बुझाने(Fire Extinguish) में किस गैस का प्रयोग किया जाता है – कार्बनडाइऑक्साइड (Carbon dioxide)
- ट्यूबलाइट (Tube light) में कौन सी गैस भरी होती है - मरक्यूरिक ऑक्साइड व ऑर्गन गैस (Mercuric oxide and organ Gas)
- “ रेडियों कार्बन डेटिंग “ (Radio Carbon Dating) से किसका निर्धारण होता है - जीवाश्म की आयु
- रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया )( Blood cancer) के नियंत्रित करने के लिए कौन - से रेडियों आइसोटोप का उपयोग किया जाता है -
- मानव शरीर में सर्वाधिक प्राप्त धातु तत्व (Metal Element) कौन सी है - कैल्शियम (2 %)
- मानव के हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) में कौन सा तत्व पाया जाता है - लोहा (Fe )
- सबसे भारी ठोस अधातु (Solid non-metals) कौन सी है - ऐस्टेटिन
- सबसे हल्की गैस अधातु (Gas non-metals) कौन सी - हाइड्रोजन
- सबसे भारी गैस अधातु (Gas non-metals) कौन सी है - रेडॉन
- तत्व किसे कहते है (Who is Element) - वह पदार्थ जो एक ही प्रकार के परमाणुओं से बने है तत्व कहलाता है।
- पदार्थ (Matter) का " परमाणु सिद्धान्त " (Nuclear Principle) किसने प्रतिपादन किया था - डाल्टन
- दूध में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने तत्व (Element) कौन सा है - कैल्सियम
- वायु का प्रमुख घटक (Major Component) कौन सा है - नाइट्रोजन
- वह कौनसा तत्व(Element) है जो गर्म करने पर उर्ध्व पतित (Upward traversal) हो जाता है - आयोडीन
- कौन सा धातु तत्व (Metal Element) विद्युत का सबसे अच्छा सुचालक है - चाँदी
- किन किरणों में सबसे अधिक भेदन क्षमता (More Penetration Capacity) होती है - गामा किरणों
- अल्फ़ा ,गामा ,और बीटा (Electricity) किरणों में सबसे अधिक वेग होता है - गामा किरणों में
- विद्युत (Electricity) की उदासीन किरणें कौनसी होती है - गामा किरणें(Gamma rays)
- कौनसा कोयला सर्वोत्तम किस्म (Best variety of Coal) का कोयला माना जाता है - एन्थ्रासाइट (Anthracite)
- मोटर वाहनों के धुएँ से निकलने वाली विषैली गैस (Poison Gas) कौन सी होती है - कार्बन मोनो ऑक्साइड (Carbon monoxide)
- किस गैस को मार्श गैस (Marsh Gas) कहा जाता है – मीथेन (Methane)
- पोर्टलैण्ड सीमेन्ट (Portland Cement ) के खोजकर्ता कौन थे - जोसेफ एस्पडीन (Joseph Espidien)
- किस पदार्थ (Matter) का प्रयोग सीमेण्ट (Cement) के जमने की क्रिया को मन्द करने के लिए होता है - जिप्सम (Gypsum)
- जिप्सम (Gysum) का सूत्र (Formula) है - CaSO4 . 2 H 2O
- चूना पत्थर (Lime Stone) का रासायनिक नाम (Chemical Name) है - कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium Carbonate)
- समुद्री जल (Sea Water) में सर्वाधिक मात्रा में कौन -सा लवण पाया जाता है - सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
- रसोई की गैस में किन गैसों का मिश्रण होता है - ब्यूटेन और प्रोपेन (Butane and Propane)
- आग बुझाने(Fire extinguisher) में प्रयोग की जाने वाली गैस कौन सी होती है - कार्बनडाइऑक्साइड (Carbon dioxide)
- गोबर गैस में प्रमुख घटक कौन सा होता है - मीथेन
- किस गैस को क्रैकिंग गैस (Cracking Gas) कहा जाता है - सल्फर डाइऑक्साइड (Sulphur dioxide)
- कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है - एथिलीन (Ethylene)