Current affairs for uttarakhand group c exams
By Vikash Suyal | Current Affair | Jul 24, 2015
- वह संत जिसके जन्मशताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्का जारी किया- स्वामी चिन्मयानंद
- वह बॉलीवुड अभिनेता जिसको भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार-2014 से सम्मानित किया गया- शशि कपूर
- वह टीम जिसने 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती- रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
- वह महिला जिसे मॉरीशस सरकार ने देश का राष्ट्रपति नामित किया- अमीना गुरीब फकीम
- वह लेखक जिसको वर्ष 2015 के मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया- लैस्कालो करास्जनाहोरकाई
- वह योजना जिसे केंद्र सरकार ने अनुसुचित जाति के लिए मई 2015 में प्रारम्भ की-क्रेडिट संवर्धन गारंटी योजना
- वह खिलाड़ी जिसने मैड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट-2015 का पुरुष युगल खिताब जीता- रोहन बोपन्ना और फ्लोरियन मर्जिया
- वह राज्य जहां भारत-फ्रांस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास वरुण का 14वां संस्करण आयोजित किया गया- गोवा
- वह इस्लामिक विद्वान और कार्यकर्ता जिसको यूएई के आबूधाबी में सैयदयाना इमाम अल हसन इब्न अली शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया- मौलाना वाहिदुद्दीन खान
- वह स्वदेशी निर्मित सुपरसोनिक मिसाइल जिसे 5 मई 2015 को सेना में शामिल किया गया- आकाश
- वह खिलाड़ी जिसे उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए गोल्डन मेडल फॉर मेरिट से सम्मानित किया गया- राफेल नडाल
- वह लेखक जिसको वर्ष 2015 के मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया- लैस्कालो करास्जनाहोरकाई
- वह मछली जिसकी खोज परिस्थिति विज्ञान शास्त्रियों ने मई 2015 में कर्नाटक स्थित कुद्रेमुख नेशनल पार्क में तुंगा नदी में की- पेथिया स्त्रिआता
- वह टीम जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल)-8 का खिताब जीता- मुंबई इंडियंस
- वह देश जहां एशियाई युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2015 का आयोजन किया गया- दोहा, कतर
- भारतीय मूल की वह महिला जो ब्रिटेन में महापौर के रूप में निर्वाचित होने वाली पहली एशियाई महिला बनीं- हरभजन कौर धीर
- ब्रिटेन का वह खेल प्रशिक्षक जिसे भारतीय अंडर-19 फुटबाल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया- ली एलन जॉन्सन•
- वह अर्थशास्त्री, नीति सलाहकार और शिक्षाविद् जिसका 19 मई 2015 को पुणे में निधन हो गया- मृणाल दत्ता चौधरी•
- वह पार्टी जिसकी महासचिव जे. जयललिता ने पांचवीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली- ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके)• भारत की वह खिलाड़ी जिसे अंतरराष्ट्रीय आउटडोर अंपायर का दर्जा प्रदान किया गया- दीपा कुमारी
- वह राज्य जहां वर्ष 2015 के पैराग्लाइडिंग विश्व कप का आयोजन किया जाएगा- हिमाचल प्रदेश
- वह भारतीय-अमेरिकी पुलिसकर्मी जिसको अमेरिका के पुलिस अवार्ड “टॉप सिविलयन सुपरवाइजर ऑफ़ द इयर” से सम्मानित किया गया- हरकीरत सिंह सैनी• वह शहर जहां परमाणु ऊर्जा पर 6वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया- भारत
- वह मंत्रालय जिसने 'कायाकल्प ' पहल की शुरूआत की- केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- वह देश जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की 68वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्यू्एचए) का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ- भारत
- वह योजना जिसे केंद्र सरकार ने कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण द्वारा पारंपरिक कला एवं हस्तशिल्प का विकास करने के लिए 14 मई 2015 को प्रारम्भ किया-'उस्ताद' योजना
- वह राज्य जहां वैज्ञानिकों ने ‘ग्लिप्तोथोरेक्स सेनापेटीएनसिस’ नामक कैटफ़िश की एक नई प्रजाति की खोज की-मणिपुर
- वह शहर जहां देश का पहला आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र का उद्धाटन किया गया-हसनपुर, हरियाणा
- वह आईपीएस अधिकारी जिसने मई 2015 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया- सुरेंद्र सिंह
- वह अधिकारी जिसे राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो, नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया-अर्चना रामासुन्दरम
- वह महिला जिसे मॉरीशस सरकार ने देश का राष्ट्रपति नामित किया- अमीना गुरीब फकीम
- वह रचना जिसका चयन 28वें मूर्तिदेवी पुरस्कार के लिए किया गया-‘व्योमकेश दरवेश’
- भारतीय ज्ञानपीठ का वह पुरस्कार जिससे युवा हिंदी कवयित्री बाबुशा कोहली (मध्य प्रदेश) एवं उपासना (बिहार) से सम्मानित किया गया-10वां ‘नवलेखन पुरस्कार’
- वह शहर जहां विश्व के सात औद्योगिक देशों का 41वां ‘जी-7’ शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ-अलमू, जर्मनी
- भारत के वह पूर्व प्रधानमंत्री जिसे बांग्लादेश ने 7 जून 2015 को ‘मुक्ति संग्राम सम्मान’ से सम्मानित किया- अटल बिहारी वाजपेयी
- वह राज्य जिसने पूरे प्रदेश में थर्मोकोल की प्लेटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया- झारखंड
- वह कंपनी जिसने दुनिया का सबसे पतला 4-जी फोन ‘कैनवास सिल्वर-5’ लांच किया- माइक्रोमैक्स
- वह मिसाइल वैज्ञानिक जिसने रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार का पदभार ग्रहण किया- डॉ. जी सतीश रेड्डी
- वह सागर जहां भारतीय तट रक्षक बल ने ‘थीरा वेटा’ युद्धाभ्यास किया- अरब सागर
- वे दो देश जिनकी सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास ‘अजेय वैरियर सैनिक अभ्यास-2015’ आयोजित किया गया-भारत और ब्रिटेन
- वह शहर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ (पीएमजेजेबीवाई) की शुरुआत की-कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- वह देश जिसने ब्राजील को 2-1 से हराकर फीफा अंडर-20 विश्व कप 2015 जीत लिया-सर्बिया
- वह तिथि जब वैश्विक स्तर पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया-21 जून 2015
- वह उपन्यास जिसके लिए नील मुखर्जी को ब्रिटेन के एनकोर पुरस्कार से सम्मानित किया गया-‘द लाइव्स ऑफ़ अदर्स’
- वह टीम जिसने पांचवीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का ख़िताब जीता- हरियाणा हॉकी टीम
- वह जिसने यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 जीती-रूस
- वह जिसे एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने निजी क्षेत्र तथा को-फाइनेंसिंग ऑपरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया- दिवाकर गुप्ता
- वह देश जो वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR) की मेजबानी करेगा- भारत
- वह संस्था जिसने अंतरराष्ट्रीय शस्त्र स्थानांतरण में रूझान 2014 रिपोर्ट जारी की-स्टॉकोहम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI)
- एम वीरप्पा मोइली की वह कन्नड़ कविता जिसके लिए उन्हें वर्ष 2014 के सरस्वती सम्मान हेतु चुना गया- ‘रामायण महान्वेषण’
- वायु सेना का वह अधिकारी जिसे पाकिस्तान के वायुसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- एयर मार्शल सोहेल अमान
- वह शहर जहां आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन (WCDRR) आयोजित किया गया- सेनडाई शहर, जापान
- बुकर पुरस्कार से सम्मानित अमिताभ घोष का वह उपन्यास जिसका 7 जून 2015 को विमोचन किया गया-‘फ़ूड ऑफ फायर’
- वह तिथि जिसे संपूर्ण विश्व में विश्व मौसम विज्ञान दिवस (WMD) के रूप में मनाया जाता है-23 मार्च
- श्रीलंका का वह भूतपूर्व सेनाध्यक्ष जिसे देश के सर्वोच्च सैन्य पद ‘फील्ड मार्शल’ के पद से सम्मानित किया गया- सरत फोनसेका
- वह तथ्य जिसे वर्ष 2015 के विश्व जल दिवस का विषय रखा गया-‘पानी और सतत विकास’
- वह जल पुरुष जिसे जल संरक्षण के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु ‘स्टॉकहोम वाटर प्राइज-2015’ हेतु नामित किया गया- राजेंद्र सिंह
- वह गायिका जिसे ‘लाडली वॉइस ऑफ द सेंचुरी पुरस्कार’ प्रदान किया गया- लता मंगेशकर
- वह देश जिसके प्रथम प्रधानमंत्री ली कुआन यू का निधन हो गया- सिंगापुर
- वह राज्य जिसने ‘ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2015’ का खिताब जीता- कर्नाटक
- वह देश जिसे फीफा ने ‘फीफा महिला विश्व कप-2019’ की मेजबानी सौंपी- फ्रांस
- वह उद्योगपति जिसकी अध्यक्षता में भारतीय रेल के नवाचार परिषद 'कायाकल्प' का गठन किया गया- रतन टाटा
- वह देश जो वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR) की मेजबानी करेगा- भारत
- वह संस्था जिसने अंतरराष्ट्रीय शस्त्र स्थानांतरण में रूझान 2014 रिपोर्ट जारी की-स्टॉकोहम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI)
- एम वीरप्पा मोइली की वह कन्नड़ कविता जिसके लिए उन्हें वर्ष 2014 के सरस्वती सम्मान हेतु चुना गया-‘रामायण महान्वेषण’
- वायु सेना का वह अधिकारी जिसे पाकिस्तान के वायुसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- एयर मार्शल सोहेल अमान
- वह शहर जहां आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन (WCDRR) आयोजित किया गया- सेनडाई शहर, जापान
- वह क्षेत्र जहां दुनिया के सबसे बड़े क्षुद्रग्रह प्रभाव क्षेत्र की खोज की गई-वरबर्टन बेसिन
- वह फिल्म जिसे 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया-'क्वीन'
- आईटी क़ानून की वह धारा जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया-धारा 66ए
- वह राज्य जिसमें गुटखा बिक्री को गैर जमानती अपराध घोषित किया गया- महाराष्ट्र
- वह राज्य सरकार जिसने 18 फरवरी 2015 को गैर राजपत्रित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया-बिहार
- वह बैंक जिसने 10 फ़रवरी 2015 को मोबाइल फोन पर भारत का पहला डिजिटल बैंक 'पॉकेट्स' आरंभ किया- आईसीआईसीआई
- वह भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता जिसका चयन ‘प्रथम चार्ल्सटोन-ईएफजी जॉन मेनार्ड केन्स पुरस्कार’ के लिए किया गया- अमर्त्य सेन
- वह शहर जहां दुनिया का पहला विश्व महासागर विज्ञान कांग्रेस (WOSC) का आयोजन किया गया- कोच्चि, केरल