banner ad

Detail Information on Babar

By Nabh Joshi | History | Sep 05, 2018

  History of Babar




  • नाम – जहीर-उद-दिन मुहम्मद बाबर

  • पिता का नाम – उमर शेख मिर्जा 2

  • माता का नाम – कुतलुग निगार खानुम

  • पत्नी – आयेशा सुलतान बेगम, जैनाब सुलतान बेगम, मौसमा सुलतान बेगम, महम बेगम, गुलरुख बेगम, दिलदार अघाबेगम, मुबारका युरुफझाई, सहिला सुलतान बेगम, हज्जाह गुलनार अघाचा, नाझगुल अघाचा, बेगा बेगम।

  • बच्चे –    हुमांयू, कामरान मिर्जा , शारुख , अहमद , अस्करी मिर्जा, गुलबर्ग , गुलजार बेगम ,       गुलबदन , गुलरंग

  • जन्म तिथि – 14 फरवरी, 1483.

  • जन्म स्थान – अन्दिझान (उज्बेकिस्तान)

  • मृत्यू तिथि – 26 दिसंबर 1530



 

बाबर का परिचय




  • भारत के इतिहास में Mugal samrajya ने करीब 300 साल तक पुरे भारत पर राज किया था|

  • शब्दबाबर’ का अर्थ  हैसिंहऔर वह इतिहास में इसी नाम से प्रसिध्द हैं

  • Mugal के शासन में कई महान और बड़े राजा आये और गए परन्तु इन सब में से सबसे सर्वश्रेष्ठ और प्रसिद्ध राजा जहीर-उद-दिन मुहम्मद बाबर थे |

  • उन्हें मुगलो का महान राजा माना जाता हैं|

  • वे Babar के नाम से जानते जाते थे| उनका इमूल मध्य एशिया था|

  • उनको भारत वर्ष के mugal sashak का संस्थापक के नाम से भी जाना जाता हैं|

  • उस समय Mugal लोग अनपढ़ थे इस वजह से उन्हें ज़हिर उद-दिन मुहम्मद नाम बोलने में कठिनाई आती थी इसी वजह से उनका नाम Babar पड़ा|



 

बाबर (Babar) द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध:



 


  • पानीपत का पहला युद्ध 21 अप्रैल, 1526 ई. को बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुआ, जिस युद्ध में बाबर की जीत हुई.

  • खनवा का युद्ध 17 मार्च 1527 ई में rana sanga और बाबर के बीच हुआ, जिस युद्ध में बाबर की जीत हुई.

  • चंदेरी का युद्ध 29 मार्च 1528 ई में बाबर और मेदनी राय के बीच हुआ,जिस युद्ध में बाबर की जीत हुई.

  • घाघरा का युद्ध 6 मई 1529 ई में बाबर और अफगानो के बीच हुआ, जिस युद्ध में बाबर की जीत हुई.



 

Babar के बारे में कुछ दिलचस्प बातें :



 


  • हरबंस मुखिया का कहना हैं कि यह ग़लतफ़हमी है कि अयोध्या की विवादास्पद बाबरी मस्जिद बाबर ने बनवाई थी. उनका कहना है की, बाबरी मस्जिद का ज़िक्र उसके ज़िंदा रहने तक या उसके मरने के कई सौ साल तक नहीं मिला



 


  • Babar ने पानीपत की लड़ाई में जीत की ख़ुशी में पानीपत में ही एक मस्जिद बनवाई थी 1526 में, वह मज्जिद आज भी वहीँ खड़ी है.



 


  • Babar दुनिया के पहले शासक थे, जिन्होंने अपनी biography खुद लिखी. जो की उनके जीवन की नाकामियों और कामयाबियों से भरी हुई है.



 


  • हरबंस मुखिया के मुताबित बाबर की सोच थी कि कभी हार मत मानो. उन्हें समरक़ंद (उज़्बेकिस्तान) हासिल करने का जुनून सवार था.



 


  • भारत में भले ही बाबर को वो सम्मान नहीं मिला जो की उनके पोते अखबर को मिला था, लेकिन उज़्बेकिस्तान में बाबर को वही दर्जा हासिल है जो भारत में अकबर को मिला था .



 


  • उनकी किताब में लिखे हुए कई शब्द भारत में आम तौर से प्रचलित हैंI 'मैदान' शब्द का भारत में पहली बार इस्तेमाल बाबरनामा में देखा गया I प्रोफ़ेसर हरबंस मुखिया कहना हैं कि आज भी भारत में बोली जाने वाली भाषाओँ में तुर्की और फ़ारसी शब्दों का प्रयोग आम बात हैI



 


  • प्रोफ़ेसर mukhiya के अनुसार तुर्क भाषा में कविता लिखने वाली दो बड़ी हस्तियां आई, उनमें से एक थे बाबर I

  • Babar की कठोरता की मिसालें मिलती हैं, लेकिन उनकी मृदुलता के भी कई उदाहरण हैं. एक बार वे जंग की तैयारी में लगे थे कि किसी ने उन्हें ख़रबूज़ दिया और.बाबर ख़ुशी के मारे रो पड़े थे क्युकी सालों से उन्होंने ख़रबूज़े की शकल नहीं देखी थी.

  • बाबर जब राजा बने तो तब उनकी उम्र थी 12 वर्ष, लेकिन 47 साल की उम्र में मरते दम तक वे युद्ध में जुटे रहे.



 


  • मुग़ल बादशाह humayu, बाबर के सबसे बड़े बेटे थे. उनके लिए Babar एक समर्पित पिता थे. एक बार की बात ह की हुमांयूं एक बार बहुत बीमार पड़ गए थे बाबर ने बीमार हुमांयू के जिस्म के तीन गर्दिश किए और ख़ुदा से दुआ मांगी कि उनके बेटे को स्वस्थ कर दे और उसकी जगह पर उनकी जान ले ले तो उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी



 

Top 15 questions related to Babar




  1. बाबर का पूरा नाम क्या था? जहीरुद्दीन बाबर

  2. मुगल किसके वंश से संबंधित थे? तुर्की के चुगताई वंश

  3. बाबर के वंशजों की राजधानी कहां थी? समरकंद

  4. बाबर ने काबुल पर कब कब्जा किया? 1504 ई.

  5. बाबर भारत पर पहला आक्रमण किसे विरुद्ध किया था? युसुफजाइयों के विरुद्ध (1519 .)

  6. किस युद्ध में बाबर ने तोपखाना का इस्तेमाल किया था? पानीपथ का प्रथम युद्ध

  7. बाबर की मृत्यु कहां हुई? आगरा

  8. बाबर ने काबुल पर कब कब्जा किया? 1504

  9. मुगल वंश की नींव किसने रखी? बाबर

  10. बाबर का जन्म कब और कहां हुआ था? 24 फरवरी 1483 ई. में फरगना में

  11. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही‘ वर्ष ................ में प्रारंभ किया। 1582

  12. किस युद्ध में जीतनें के उपरांत बाबर ने खजाने का मुँह अमीरों, सगे-संबंधियो आदि के लिए खोल दिए और इस उदारता के लिए उसे ‘कलंदर‘ की उपाधि दी गई? पानीपत का प्रथम युद्ध (1526)

  13. .कौन-सा पहला मुगल शासक था जिसने कुषाण साम्राज्य के पतन के बाद भारतीय साम्राज्य में काबुल व कंधार को शामिल किया? बाबर

  14. कौन-सा पहला मुगल शासक था जिसने कुषाण साम्राज्य के पतन के बाद भारतीय साम्राज्य में काबुल व कंधार को शामिल किया? बाबर

  15. गुलबदन बेगम पुत्री थी? बाबर की



 
banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!