banner ad

उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल ||Famous Meadows In Uttarakhand

By Pooja | General knowledge | May 04, 2020

उत्तराखंड के प्रमुख बुग्याल (Famous Meadows In Uttarakhand )


जो मैदान हरे भरे घास से भरे हुए हो ऐसे मैदानों को “बुग्याल” के नाम से जाना जाता है। बुग्याल उत्तराखंड मे 10800 फ़ीट से 13000 फ़ीट की ऊंचाई पर मिलते हैं उत्तराखंड मे प्रमुख बुग्याल निम्न प्रकार हैं:


बेदिनी बुग्याल( Bedini Bugyal)



बेदिनी बुग्याल (Bedini Bugyal) रूपकुंड मार्ग में वाण गांव से 8 किलोमीटर की दूरी पर  स्थित है।


दयारा बुग्याल(Dyara Bugyal)



दयारा बुग्याल उत्तरकाशी (Uttarkashi )जिले से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बुग्याल (Bugyal)की लम्बाई 10 किलोमीटर और चौड़ाई 5 किलोमीटर मापी गयी है ।


औली बुग्याल (Auli Bugyal)



जोशीमठ (Joshimath) से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर औली बुग्याल स्थित है। औली बुग्याल (Bugyal)पर अनेक साहसिक गतिविधियां की जाती हैं।  यहाँ प्रत्येक वर्ष लाखो सैलानी आते है।


पंवाली काँठा बुग्याल (Panwala Kantha Bugyal)



टिहरी जिले(Tehri) में बहुत ही प्रमुख पंवाली काँठा बुग्याल स्थित है। पंवाली काँठा बुग्याल (Panwala Kantha Bugyal)पर अनेक प्रकार की प्रजाति की जड़ी-बूटियां मिलती  हैं।


केदार कांठा बुग्याल (Kedar Kantha Bugyal)



केदार कांठा बुग्याल(Kedar Kantha Bugyal) उत्तरकाशी जिले में स्थित है।  अनेक प्रकार के वन्य पुष्प केदार कांठा बुग्याल(Kedar Kantha Bugyal)की शोभा बढ़ाते हैं यहाँ  तीन-चार महीने तक  बर्फ (Snow)पायी जाती है।


कुछ अन्य बुग्याल (Some other Bugyal)



  1. फूलों की घाटी– चमोली (Chamoli)

  2. गोरसों बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  3. कल्पनाथ बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  4. रूपकुंड बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  5. चौमासी बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  6. पांडुसेरा बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  7. मनपे बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  8. लाताखर्क बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  9. कोराखर्क बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  10. नंदनकानन बुग्याल– चमोली (Chamoli)

  11. चोपता बुग्याल– रुद्रप्रयाग(Rudraprayag)

  12. तपोवन बुग्याल– उत्तरकाशी (Uttarkashi)

  13. हर की दून बुग्याल– उत्तरकाशी (Uttarkashi)

  14. कुश कल्याण बुग्याल– उत्तरकाशी (Uttarkashi)

  15. बर्मी बुग्याल– रुद्रप्रयाग (Rudraprayag)

  16. देवदामिनी बुग्याल– उत्तरकाशी (Uttarkashi)

  17. मानेग बुग्याल– उत्तरकाशी(Uttarkashi)

  18. कसनी खर्क बुग्याल– रुद्रप्रयाग (Rudraprayag)

  19. खतलिंग बुग्याल– टिहरी (Tehri)

  20. मासरताल बुग्याल– टिहरी (Tehri)

  21. जौराई बुग्याल– टिहरी (Tehri)

  22. कफनी बुग्याल– बागेश्वर (Bageshwar)


banner ad

Share this Post

(इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले)

Posts in Other Categories

Get Latest Update(like G.K, Latest Job, Exam Alert, Study Material, Previous year papers etc) on your Email and Whatsapp
×
Subscribe now

for Latest Updates

Articles, Jobs, MCQ and many more!